ग्रेजुएशन का मतलब क्या होता है? ग्रेजुएशन का हिंदी अर्थ, ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या बोलते हैं? व्हाट इस ग्रेजुएशन डिग्री? (What is graduation degree) ग्रेजुएशन कितने साल का होता है? ग्रेजुएशन इन इंग्लिश. Graduation kya hai?
ग्रेजुएशन क्या होता है? ग्रेजुएशन कैसे करे? (Graduation kya hai? in Hindi)
12 वी के बाद किये जाने वाले 3 साल के बैचलर डिग्री कोर्स को ग्रेजुएशन (Graduation) कहते है. जैसे: बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएसडब्लू, आदि. यह सभी बैचलर डिग्री कोर्स है. ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन यह दोनों इंग्लिश शब्द है, ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन को हिंदी में “स्नातक” कहते है.
यह बैचलर डिग्री कोर्स किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज से किया जा सकता है. इसके लिए हमारे देश के कई विश्वविद्यालय और कॉलेज उपलब्ध हो गए हैं. इस डिग्री कोर्स को करने के बाद आप कई सरकारी और निजी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) यानी मास्टर डिग्री (Master Degree) की पढ़ाई भी कर सकते हैं. या आप सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद, आप यूपीएससी, एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से, आप अधिकारी पद पर नौकरी पा सकते हैं.
यदि आपने 12 वी आर्ट से की है तो आप बीए, बीसीए, बीबीए, बीएसडब्लू आदि, ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है. यदि आपने 12 वी कॉमर्स से की है तो आप बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएसडब्लू, बीकॉम कंप्यूटर सायंस आदि, ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है.
यदि आपने 12 वी सायंस से की है तो आप बीएससी, बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएसडब्लू, बीएससी कंप्यूटर सायंस आदि, ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है.
हमारे देश में ग्रेजुएशन कोर्स को बहुत महत्व दिया जाता है. देश में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसर होते हैं, ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की संभावना बढ़ जाती है. ग्रेजुएट उम्मीदवार किसी भी सरकारी और निजी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
संबंधित लेख:
कृपया इन बातों पर ध्यान दें
यदि आपका इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो नीचे लगे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखें, आपका प्रश्न उत्तर के साथ इस पोस्ट में जोड़ा जाएगा. अपना सवाल स्पष्ट रूप से लिखे, ताकि हमें समझने में आसानी हो. आपके सवालो का जवाब 12 घंटे के अंदर मिल जाएगा.
Graduation ka best tarika konsa h Art /commerce/science iska jawab chahiya
फैकल्टी का चयन अपने इंटरेस्ट के अनुसार करना चाहिए. आप क्या बनना चाहते है यह तय करे, उसके बाद उसके अनुसार विषयों का चयन करे.
Sir me UPSE mean IAS officer ki preparation karna chahta hu mene 12 science se ki he kiya me gratuate B. A kar sakta hu, lakin usse mughe koi pareshan to nahi hogi upse ke exam ke liye
कोई परेशानी नहीं होगी, आप BA के बाद UPSC IAS Exam के लिए आवेदन कर सकते है.
.
यह पढ़े – IAS ऑफिसर कैसे बने
Agar mene arts lii hai to me be graduation kar sakungi.. or isme kitni categories hoti hai….. Reply kare…..
BE नहीं, आप BA कर सकती है..
Double graduation ka kya matlab hota hai…
यह एक डबल डिग्री प्रोग्राम है, इन्टरनेट पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, वह पढ़े.
Agar Bihar ka student Punjab me me स्नातक की तायारी करे से इस्मे कोइ गलत है क्या
Kuch bhi galat nahi hai, mai bhi other se belong karta hu aur mumbai me graduation kar raha hu.
sir mein 12th science se ki h or mein aage psc ya upsc exam fight karne ka socha h mein bsc graduation kr sakti hu or ha to subject kya lu jisse mujhe aage kuch help ho sake me abhi bhaut confused hu graduation ko lekar plzz help me…………..
Riddhi जी PSC और UPSC के लिए केवल ग्रेजुएशन होना जरुरी है, सब्जेक्ट की ऐसी कोई विशेष शर्त नहीं है.
ty sir
Sir mujhe UPSI Karna h…..To uske liye mujhe graduation karna padega…. please reply
हां जी करना जरुरी है..
sir graduation k baad customer care me job kese paye. Kya karna parega. Kya chahiye uske liye.Minimum kitni seleari(Rupis) hogi. kitni Age honi chahiye.
ग्रेजुएशन के बाद Customer care job के लिए आपको apply करना होगा, इसकी Notification कई जगह पर प्रकाशित की जाती है. जैसे- रोजगार समाचार पत्र, जॉब अलर्ट साइटो और एप्प पर.. हालाँकि ऐसे जॉब में काफी सावधानी बरतने की जरुरत है, क्योंकि इस तरह के जॉब दिलाने नाम पर काफी Fraud हो रहा है.
There are two ways to enter the CID –
1. one is selected from the state police force through promotion. To become a CID officer, one should be employed as a uniformed officer for at least two years. After that you can apply for transfer to CID office post.
.
2. The second option is the Indian Civil Services Examination which is conducted by the Union Public Service Commission. The notification for the exam is published on the official website of UPSC.
Sir meri age 40 years maine 12th me cameras Liya tha pas ho gai hu mane coputer besic bhi kiya hai aage muze govt job milega fir put job hi karna paerga
aapki age thodi adhik ho gai hai, aapko private job hi karni hogi.
Sir, deploma ke baad BE karke upsc ki exam de sakte hai ?
हाँ BE के बाद upsc की exam दे सकते है.
Sir graduate course ki kya salary Hoti h or isme kya study Karni Hoti h??
यह निश्चित रूप से नहीं बताया जा सकता है। हर अलग नौकरी के लिए एक अलग वेतन निर्धारित किया गया है. सभी कोर्स की स्टडी भी अलग अलग होती है.
What is C.A
C.A मे होता क्या है
क्या C.A मे commerce से सम्बनध कुछ पढाई है
C.A के बाद कोन सा Subject लेना आच्छा रहेगा
यह पढ़े – CA कैसे बने
Class 12 me Kaun subject hona jaruri hai police banne ki liye
कोई भी इसमें ऐसी कोई शर्त नहीं है.
मैं इंटर में science से पढ़ रहा हूं मुझे Sub inspacter ( si ) की तैयारी करना है तो मैं Graduation में क्या पढूं। Please Reply sir
इसके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है. आप BSC, BCOM या BA भी कर सकते है.
Sir mein ASI ke liye key karu 12th ke bad
Graduation पास करे..उसके बाद आप अप्लाई कर सकते है.
Sir please बीएसटीसीसी ke bare me btaye
राजस्थान में बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट कोर्स को BSTC के नाम से जाना जाता है. इसे 12 वीं के बाद किया जा सकता है. यह 2 साल का कोर्स होता है.
Sarah my 12 arts kiya hai to mujhe Bihar pulice banna hai to ko sub rakhege vo bataye please sar
पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए सब्जेक्ट की ऐसी कोई शर्त नहीं है.
जी नहीं, कोई भी एक डिग्री प्राप्त करके भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है.
Which side should be adopted to become an IPS? I mean BA,B.com,B.sc…..
Bsc is the best. But there is no such condition for this.
.
यह पढ़े – IPS Officer कैसे बने
Sir Indian Navy ya airforce ke liye ye course karna chahiye
इसके लिए Science PCM subject से 12th आवश्यक है.
Daroga Mein Bharti hone ke liye 12 ke bad Kya Karen Aage kaun si class ke padhaai Karen yah kaun sa subject se padhai Karen kya Jaruri hota hai please reply
आप आर्ट, कॉमर्स या सायंस में से किसी भी विषय की पढाई कर सकते है, इसके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Sir ji mene ba ki h 2ñd year tk last year me main fail ho gaya tha jiske baad mene use beech me ho chod diya aur mujhe 3 year ka gape ho gaya ab mein dobara 3rd year me admission le sakta hu kya plz sir ji bata dijiye.
.Ha kar sakte ho.
Sir mene 12 arts ke baad open se 3 year diploma in electronics me kiya h kya me berojgar bhatta form bharne k liye applicable hu ya bhar skta hu
You are eligible
क्या अलग अलग समय पर दो ग्रेजुएशन कोर्स किये जा सकते है ? दोनों ही मान्य होंगे? यदि एक ग्रेजुएशन के बाद बीएड कर लिया और फिर ग्रेजुएशन कोर्स किया जा सकता है? तो बीएड और बाद का ग्रेजुएशन मान्य होगा?
Sir main 12th sience se kiya hu usme mera mark 58%aaya hai aur main graduation kar sakta hu graduation main kiya karna sahi hoga.graduation karne ke bad upsc ka taiyari karna chahta hu kiya mai kar sakta hu.graduation main BA,BSC,BCOM kiya thik rahega jisse main upsc ka exam ki taiyari achhi se kar saku
Ha aap graduation kar sakte hai aur uske baad UPSC ki taiyari bhi kar sakte hai. Bsc is best for UPSC.
Sir mera math thik hai math se graduation kar sakta hu
Graduation ka kitna exam hota hai?
Graduation main kitna mark aana jaroori hai?
12th ke kitna mark ke graduation ho sakta hai?
Graduation kaise hoga pura?
Please sir bataie
12th aur Graduation me 50% mark bhi honge to bhi aap UPSC ki taiayri kar sakte hai.
Sir kya 12th 77% agriculture se graduation kr sakte h
हाँ आप ग्रेजुएशन कर सकते है.