Google se paise kamaye information in Hindi, Jane hindi me ki Google se paise kaise kamaye, गूगल इस काम के लिए देता पैसे, गूगल से घर बैठे पैसे कमाने का मौका, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? – Google se paise kamaye in Hindi
गूगल को World’s largest search engine के रूप में जाना जाता है. आपको बता दें कि Google एक अमेरीकी कंपनी है. अगर आपको Internet की थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आप Google से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
जीं हां, इस लेख में हम “Google se paise kamaye in Hindi” के बारे में जरुरी जानकारी देने जा रहे है है. यकीनन, यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
आपको Internet पर “Google se paise kamaye in Hindi” के बारे में कई लेख मिल जायेंगे, लेकिन कई लोगों को इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं होता होंगा कि, गूगल से पैसे कमाए जा सकते है.
लेकिन यदि आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस बात पर भरोसा करना पड़ेगा कि, गूगल से पैसे कमाए जा सकते है. जब तक आप भरोसा नहीं करेंगे, तब तक आप काम भी शुरू नहीं करेंगे, और जब आप काम ही नहीं करेंगे, तो आपको Google से पैसा कैसे मिलेगा? इसलिए बहुत जरुरी है कि भरोसा करना और बिना समय गवाएं काम शुरू करना.
काम क्या करना है? कैसे करना है? Google se paise kaise kamaye? इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ ऐसी जरुरी बातों से परिचित कराते है, जो काम शुरू करने से पहले आपको जाननी बहुत जरुरी है. जीं हां, क्योंकि हम जो बातें बता रहे है, यदि आपको उसकी जानकारी नहीं होगी तो आप गूगल से पैसे कमाने में सफल नहीं होंगे.
कई लोग Internet पर “Google se paise kamaye in Hindi” से सबंधित लेख पढ़कर बिना सोचे समझे काम तो शुरू कर देते है, लेकिन कुछ ही दिनों में काम बंद भी कर देते है. इसलिए निम्नलिखित जरुरी बातों पर अमल करना बहुत जरुरी है, वरना आप आगे जाकर निराश हो सकते है.
गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन बातों पर करे अमल
1. अगर आप Google से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको लंबे रेस का घोडा बनना पड़ेगा, कहने का मतलब यह है कि आप Google से दो-चार दिनों में पैसे नहीं कमा सकते है, आपको कम से कम 5 से 6 महीने तक Properly work करना होगा, तब कई आपको Good result मिलेगा.
2. हम आपको जो काम बताने जा रहे है उसे आपको Properly समझना होगा, उसके बाद ही सोच-समझकर आपको आगे काम शुरू करना होगा. अन्यथा आगे जाकर आपको निराशा ही हाथ लगेगी.
3. आपको थोड़ी बहुत English पढ़ते-लिखते आना चाहिए, साथ ही आपको थोड़ी बहुत Internet surfing की जानकारी भी होनी चाहिए. क्योंकि आपका पूरा काम इन्टरनेट पर आधारित है.
4. आपको पढने-लिखने का शौक होना चाहिए, क्योंकि हम आपको जो काम बता रहे है, उसमे आपका 100 प्रतिशत काम पढ़ने-लिखने का ही है, अगर आपको पढ़ने-लिखने का शौक है तो आप यह काम बहुत अच्छे से कर पायेंगे.
5. हम आपको जिस काम के बारे में जानकारी देने जा रहे है उसमे आपका कोई Boss नहीं होगा, यहां तक कि Google भी नहीं. आप अपना Time plan करके Part time or Full time जैसा चाहे वैसा Work कर सकते है.
6. हम आपको जिस काम के बारे में जानकारी देने जा रहे है, उस काम के लिए सबसे जरुरी बात है कि Patience रखना और Properly काम करते रहना. अगर आप तुरंत या एक-दो महीनो में पैसे कमाना चाहते है तो यह काम आपके लिए नहीं है.
7. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई लोग इस काम में असफल हो चुके है, कई लोग इस काम के लिए अपने दो से तीन साल गवां चुके है. इसकी पहली वजह- उन्हें काम की सही जानकारी न होना और दूसरी वजह- Patience न रखना और Properly work न करना.
क्या काम करना है? कैसे करना है? गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए
हम आपको यहां पर Online writing work के बारे में जानकारी देने जा रहे है, आप इसे Online research writing work भी कह सकते है. क्योंकि आपको वह काम ऑनलाइन ही करना है और इंटरनेट पर रिसर्च करके करना है.
उसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा. उसके बाद उस ब्लॉग पर आपको अपने द्वारा लिखित Article डालना होगा. आप इस काम को Article writing work या Content writing work भी कह सकते है.
इंटरनेट पर Blog बना कर उसमे अपने Article publish करना, यहीं काम आपको करना है. अब आप सोच रहे होंगे कि इंटरनेट पर ब्लॉग कैसे बनाए? और ब्लॉग बनाने के लिए कितने पैसे लगते है? तो आपको बता दें कि, आप Free और Premium दो तरह के Blog बना सकते है.
दोनों ही Blog अलग अलग Facilities & Features प्रदान करते है, अगर आप Premium blog बनाते है तो वह ब्लॉग पूरी तरह आपके स्वामित्व में होगा, लेकिन यदि आप Free blog बनाते है तो वह Google में Control में होगा.
अगर आप इस फील्ड में नए है तो आपको Google की Blogger.com वेबसाइट पर जाकर Free blog बनाना चाहिए. यह वेबसाइट Free blog बनाने के लिए सबसे Best websites में से एक है. इसी वेबसाइट का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.
अगर आप Premium website या blog बनाना चाहते है तो नए लोगों के लिए WordPress.org सबसे Best websites में से एक है. यदि आप किसी Developer से WordPress website या Blog बनाते है तो वह आपसे 20 से 50 हजार रुपये तक ले सकता है.
यही नहीं, वर्डप्रेस ब्लॉग को चलाने के लिए आपको WordPress की अच्छी खासी जानकारी भी होनी चाहिए, इसलिए New user को पहले कुछ दिन Free Blogger Blog का उपयोग करना चाहिए, उसके बाद वह ब्लॉग WordPress पर सिफ्ट करना चाहिए.
जाने- “Google se paise kamaye in Hindi” के लिए फ्री ब्लॉग कैसे बनाए?
यदि आप “Google se paise kamaye in Hindi” के बारे में पूरी जानकारी चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, ताकि आपको Complete process समझने में दिक्कत न हो.
अगर आप गूगल से पैसे कमाने के लिए एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है, तो आपके पास एक Gmail ID होनी बहुत जरुरी है. यदि नहीं है, तो आप Gmail.com पर जाकर बना सकते है, एक मिनट में Gmail ID बन कर तैयार हो जायेगी. आइये अब एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित Steps follow करे.
1. सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना होगा.
2. उसके बाद, SIGN IN बटन पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से साइन करना है.
3. फिर उसके बाद, New Blog या Create your blog बटन पर क्लिक करना है.
4. फिर उसके बाद, एक Popup page ओपन होगा, उसमें आपको Blog का Title और Blog का Address दर्ज करना होगा.
5. उसके बाद, आपको अपनी पसंद की कोई भी “Theme” सिलेक्ट करना होगा.
6. उसके बाद, नीचे दिए Create blog बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही Blog बन कर तैयार हो जाएगा.
7. उसके बाद आपको कुछ जरूरी सेटींग करनी है, आप अपने मुताबिक कर सकते है, जैसे-
- Domain खरीद कर Domain add करना.
- Important page (About us, Contact us, Privacy policy) add करना.
- Theme change करना.
- Sitemap add करना, आदि.
- इसके लिए Internet पर कई लेख उपलब्ध है , जिन्हें पढ़कर आप जरूरी सेटींग पूरी कर सकते है.
8. उसके बाद आपको लेख लिखना शुरू करना है. लेकिन उससे पहले आपको कुछ जरुरी बातों पर अमल करना है, जैसे-
- किसी दुसरे के ब्लॉग के लेख या इमेज कॉपी नहीं करना है.
- ना किसी किताब के लेख कॉपी करना है.
- रिसर्च करके लिखना है, इंटरनेट से आप केवल पॉइंट ही निकाल सकते है.
ब्लॉगर ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप “Google se paise kamaye in Hindi” के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, ताकि आपको Complete process समझने में दिक्कत न हो.
इसके अलावा यदि आप About us, Contact us, Privacy policy page बनाने या ब्लॉग में ऐड करने के बारे में, या Sitemap बनाने या ऐड करने के बारे में जानकारी चाहते है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है. आइये अब, ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे? इसके बारे में जानते है.
–> सबसे पहले Blogger.com पर जाए, उसमे Gmail ID से साइन करे.
–> फिर उसके बाद “New post” का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
–> क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे पहले “Post title” ऐड करना है.
–> फिर उसके बाद, नीचे देखे, एक बड़ा सा खाली बॉक्स होगा, उसमे डिटेल में जानकारी लिखना है.
–> उसके बाद, ऊपर मेनू में देखे, “Insert image” आइकॉन दिखाई देगा, वह Image add करने के लिए है.
–> यदि आप किसी वर्ड को बोल्ड, इटेलिक या किसी लाइन को हेडिंग बनाना चाहते है, तो मेनू में Options है.
–> उसके बाद Right side में ऊपर की ओर देखे, “Save” बटन दिखाई देगा, वह पोस्ट सेव करने के लिए है.
–> पोस्ट पूरा लिखकर होने के बाद, Right side में दिए Labels, Permalink आदि ऐड करना है.
–> उसके बाद, लिखे हुए पोस्ट को एक बार पढ़ लेना है, ताकि उसमे कुछ मिस्टेक हो तो उसे सुधारा जा सके.
–> ऊपर दिए गए “Publish” बटन पर क्लिक करके आर्टिकल या पोस्ट पब्लिश कर सकते है.
दोस्तों, यदि आप इससे सबंधित कुछ भी पूछना चाहते है, तो आप हमें कमेंट करके माध्यम से पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द से आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? – Google se paise kamaye in Hindi
ब्लॉगर ब्लॉग पर Article कैसे लिखते है? इसके बारे में तो आप लगभग जान ही चुके होंगे. तो आपको बता दें कि गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने ब्लॉग पर करीब 30 से 40 आर्टिकल लिखने होंगे.
जब आपके ब्लॉग पर रोजाना 300+ Page view आए तो, उसके बाद आपको गूगल को यह बताना होगा कि आप अपने ब्लॉग पर Ad लगा कर पैसे कमाना चाहते है. जिसके लिए आपको गूगल को एक Application भेजनी होगी. आइये, इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते है.
जाने- Google se paise kamaye in Hindi के बारे में जानकारी
क्या आपने कभी Google AdSense का नाम सुना या पढ़ा है? शायद आपने कई बार सूना या पढ़ा भी होगा. यह Google की एक Ad service है, यदि आप इसके Ad (विज्ञापन) अपने Blog पर लगाते है तो इसके लिए Google आपको पैसे देता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Google AdSense आपके ब्लॉग पर जितने विजिट होते है, उस हिसाब से तथा ब्लॉग पर लगे Ad पर जितने Click होते है, उस हिसाब से पैसे देता है. गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने की कोई Limit नहीं है, आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
अगर आप सोच रहे है कि Google AdSense से कमाए हुये पैसे कहाँ मिलेंगे? तो आपको बता दें कि, आप Google AdSense से कमाए हुये पैसे यानी Payment सीधे अपने Bank account में ले सकते है. जी हां, आप किसी भी Nationalized bank के खाते में पेमेंट ले सकते है.
इसके बाद सवाल यह आता है कि Google AdSense की Ad अपने Blog पर कैसे लगाए? तो आपको बता दें कि इसके लिए आपके Blog पर निम्नलिखित कुछ जरुरी Requirements होनी चाहिए, यदि वह नहीं है तो आप अपने Blog पर Ad नहीं लगा पायेंगे.
ब्लॉग पर Ad लगाने के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकताएँ
यह निम्नलिखित आवश्यकताएं सबसे जरुरी आवश्यकताओं में से है. यदि आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense की Ad लगा कर पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले निम्नलिखित आवश्यकताएं को पूरी करे.
- ब्लॉग Daily update होते रहना चाहिए, अन्यथा आपका ब्लॉग AdSense के लिए पात्र नहीं होगा.
- आपके द्वारा बनाया हुआ Blog कम से कम 1 Month पुराना होना चाहिए.
- उस Blog पर कम से कम 50+ Article publish होने चाहिए.
- सभी आर्टिकल 1000+ word के लिखे हुए होने चाहिए.
- ब्लॉग पर किसी भी तरह के Copy content नहीं होने चाहिए.
- रोजाना उस Blog पर 500+ Page-view होने चाहिए.
- ब्लॉग पर कम से कम 3 Important page (About us, contact us & privacy policy page) ऐड होने चाहिए.
अगर आपके ब्लॉग पर उपरोक्त सभी Requirements है, तो Google AdSense आपके Blog पर Ad लगाने के लिए तैयार हो सकता है. अन्यथा आपकी भेजी गई Application reject भी कर सकता है. इसलिए सबसे पहले उपरोक्त आवश्यकताएँ को पूरी करे, उसके बाद Google AdSense के लिए अप्लाई करे.
जाने- Google AdSense के लिए कैसे अप्लाई करे?
1. सबसे पहले www.adsense.com इस वेबसाइट पर जाए, फिर उसके बाद वहां Sign up now बटन पर क्लिक करे.
2. अब एक पेज खुलेगा उसमे “Your website” अपने वेबसाइट या ब्लॉग का URL दर्ज करे,
3. इसके बाद Your email address” में अपनी इमेल आयडी दर्ज करे, अधिक जानकारी के लिए निचे दिया स्क्रीनशॉट देखे.
4. अंत में “Save and Continue” पर क्लिक करे. फिर उसके बाद, एक पेज खुलेगा, उसमे अपनी इमेल से “साइन इन” कर “Next” बटन पर क्लिक करना है.
5. उसके बाद, और एक पेज खुलेगा, उसमे अपनी मांगी गई सभी जरुरी जानकारी (Payment address details) दर्ज करना है. जैसे- Account type (Individual) , Full Name, Address, Bank Details, Mobile Number आदि.
6. उसके बाद अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपकी Application गूगल ऐडसेन्स को भेजी जायेगी.
7. फिर उसके बाद गूगल ऐडसेन्स टीम आपके ब्लॉग का वेरिफिकेशन करेगी.
8. अगर आपका ब्लॉग AdSense ad लगाने के काबिल होगा, तो आपकी Application accept की जायेगी.
9. अगर काबिल न लगे तो आपकी Application reject भी की जा सकती है, जिसका इमेल आपको मिल जाएगा.
10. अगर आपकी Application accept की जाती है तो, इसका भी इमेल आपको मिल जाएगा.
11. उसके बाद आप AdSense account में Log-in करके Ad create करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते है.
12. ब्लॉग पर AdSense के Ad कैसे लगाए? इसके बारे में Internet पर आपको कई लेख मिल जायेंगे, जिन्हें पढ़कर आप अपने ब्लॉग में Ad लगा सकते है. या हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
जाने “Google se paise kamaye in Hindi” के बारे में
केवल Blog बना कर, उसमे कुछ Article publish करके और उसमे AdSense के Ad लगाकर गूगल से अच्छे पैसे नहीं कमाए जा सकते है. इसके लिए आपको काफी मेंहनत करनी होती है, रोजाना आर्टिकल पब्लिश करने होते है, तभी आप गूगल से अच्छी कमाई कर सकते है, अन्यथा नहीं.
बहुत से लोग ब्लॉग बना कर उसमे अड़ तो लगा लेते है, लेकीन आगे नियमित रूप से काम नहीं करते है, जिसके वजह से उन्हें निराशा ही हाथ लगती है. बता दें कि सफल होने के लिए Properly work करना होता है, तब कई आपको Good result मिलता है.
अंतिम शब्द “Google se paise kamaye in Hindi” के बारे में
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Google se paise kamaye in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- टिकटोक एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Google se paise kaise kamaye? ke bare me aapne kafi useful jankari post kiya hai. mai kuch dino se aapko follow kar raha hu. aapke maximum post helpful hai. yah bhi usme se ek hai.
Stay connected with us. Thanks chandan ji.
Google se paise kamane ke liye computer jaruri hai kya ya mobile se ho jayega.
जरुरी नहीं है, लेकिन बेहतर वर्क के लिए जरुरी है.
Google se paise kaise kamana hai post ko share karne ke liye dhanyawad is post ko dekh kar hi maine ek blog banaya hai technical sk dot com jispar mai bhi online earning ke baare me post karta hu….
बहुत अच्छा ब्लॉग है आपका.
India ka sabse bada help karnewala blog hai ye. mai is blog ki daily reader hu. aapne is lekh me bhi kafi achchi jankari share ki hai.
Thanks monika ji..
wah, bahut hi fayde ka lekh hai..
likhne ka tarika bhi bahut hi achha hai,
jisse asani se sabke samajh me a jaye..
very helpful…
thanks
Thanks jay singh ji.
Google & social media sites par..