How to get a Gold Loans in Hindi

गोल्ड लोन कैसे ले, Gold Loan लेने के लिए क्या करे | How to get a Gold Loan in Hindi

गोल्ड लोन भी प्रॉपर्टी लोन की तरह है, बैंक में – Finance service में गोल्ड गिरवी रखकर इस लोन को प्राप्त किया जा सकता है। कई सारे लोग अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए इस loan उपयोग करते है तो कई लोग आपातकालीन स्थिति में इस लोन का प्रयोग करते है। Gold loan प्राप्त करना ज्यादा मुस्किल नहीं है, आप कम समय में एवं आसानी से यह लोन प्राप्त कर सकते है।

बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन या कोई दुसरे Scheme में लोन आसानी से नहीं मिलते है, Bank में एवं Finance Services के पीछे बहुत भागदौड़ करना पड़ता है उसके बाद ही बड़े मुस्किल से वोह loan पास होते है। लेकिन gold loan लोन में आपको ज्यादा भागदौड़ नहीं करना पड़ता है, यह जल्द ही मिल जाता है। हमारे भारत में गोल्ड को गिरवी रखकर पैसे देनेवाली कई सारी कम्पनिया है, जो Gold loan business कर रही है।
 
.

गोल्ड लोन लेने के फायदे (Benefits of taking a Gold Loans)

1. गोल्ड लोन आपातकालीन स्थिति में भी ले सकते है, क्योंकि यह loan आसानी से मिल जाता है !
2. यह loan लेने के लिए आपको किसी को विटनेस बनाने की जरुरत नहीं, गोल्ड लेके जाओ.. लोन लेके आओ !
3. यह लोन लेने के लिए ज्यादा documents की जरुरत नहीं होती और ना ही बैंक को कोई certificate दिखाने की आवश्यकता है !
4. इस लोन में Rate of interest बहुत कम रहता है !
.
.

गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Get Gold Loans)

1. पहचान प्रमाण के लिए, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई भी एक जिससे आपकी पहचान हो सके !
2. पत्ता प्रमाण के लिए, आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, नल बिल, राशन कार्ड, जिसमे आपका पत्ता ठीक से हो !
3. पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
4. अगर आपसे पास gold खरीदते समय जो bill मिला था अगर वो होगा तो लोन मिलने में और आसानी होगी !
.
.

गोल्ड पर लोन देने लोकप्रिय बैंक और फायनांस कंपनियां 

1. Muthoot Finance  (मुथूट फाइनेंस)
2. HDFC Bank Gold Loan (एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन)
3. ICICI Bank Gold Loan (आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन)
4. SBI Gold Loan (एसबीआई गोल्ड लोन)
5. Axis Bank Gold Loan (एक्सिस बैंक गोल्ड लोन)
6. Bank of Maharashtra Gold Loan (बैंक ऑफ महाराष्ट्र गोल्ड लोन)
7. Dena Bank Gold Loan (देना बैंक गोल्ड लोन)
8. Gold Loan – Bank of India (गोल्ड लोन – बैंक ऑफ इंडिया)
9. Union bank gold loan (यूनियन बैंक गोल्ड लोन)
10. Gold Loan – Kotak Mahindra Bank (गोल्ड लोन – कोटक महिंद्रा बैंक)
11. Gold Loans – YES BANK (गोल्ड लोन – एस बैंक)
.
.

गोल्ड लोन पर ब्याज दर कितना होता है (Interest rate on gold loan)

सभी bank का gold loan पर अलग अलग ब्याजदर होते है, जानकारी के अनुसार आपको गोल्ड लोन पर 8 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक ब्याज दर लग सकता है।
.
.

गोल्ड पर कितना लोन मिलेगा (How much loan can get)

अगर आपके पास 10 लाख का gold  है तो आपको 6 – 7 लाख का लोन आराम से मिल जाएगा कहने का मतलब आपके gold price के हिसाब से आपको 60 – 70 प्रतिशत तक का loan मिल सकता है। इसमें सभी बैंक के नियम व शर्ते अलग अलग होते है।
.
.
.

Related keyword : easy new business loans, best education bank loans, very small gold loansदोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *