Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye, How to Make Audio in Girl Voice, Female Voice Create Kaise Kare, Woman’s Voice Making Software, लड़की या महिला की आवाज में ऑडियो बनाने के फायदे.
दोस्तों, Internet के दौर में कई चीजें आसान हो गई हैं, क्योंकि अब Internet केवल Entertainment का साधन नहीं रह गया है, बल्कि अब इसके जरिए आप घर बैठे सैकड़ों काम कर सकते हैं.
कई लोगों ने Internet के जरिये अपना Career बनाया है, तो कई लोगों ने अपना Career बिगाड़ा भी है. कई लोग Internet का उपयोग Entertainment के लिए करते है, तो कई कई लोग इसका उपयोग अपना Important work करने के लिए करते है.
वर्तमान में हर व्यक्ति Internet का उपयोग अपने-अपने तरीके से कर रहा है, क्योंकि केवल कुछ ही मामलो को छोड़कर हर व्यक्ति अपने मन मुताबिक Internet का उपयोग कर सकता है.
तो क्यों न इसका इस्तेमाल Legal works और Beneficial works के लिए किया जाए, दोस्तों, इस Article में आप “Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye” इसके बारे में जानने वाले है.
साथ ही, Girl Voice या Female Voice Create करके आपको क्या क्या फायदे हो सकते है, और इसका इस्तेमाल आप कहा-कहा कर सकते है, और कौन कौन से Beneficial works के लिए कर सकते है, इसके बारे में भी जानते है.
तो आइये अब, बिना देर किये आगे बढ़ते है, और सबसे पहले Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye, Female Voice Create Kaise Kare, इसके बारे में Step by step जानते है.
लड़की की आवाज में ऑडियो कैसे बनाये – Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye
दोस्तों, Internet पर Girls की Voice create करने के लिए कई Voice changer software available हैं. लेकिन उनमे से अधिक Software लड़की की आवाज अच्छी तरह से Create नहीं कर पाते है, इसलिए यहां पर हम आपको Real girls की जैसी Voice create करने के लिए Text to speech software का Use करने की सलाह देंगे.
इस Software से आप Free में Real girls जैसी Voice create कर सकते है, और उसे अपने कई Project में उपयोग कर सकते है. यकीनन इससे कोई Copyright issue नहीं होगा. आइये अब- Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye? या लड़की की आवाज में कैसे ऑडियो बनाये? इसके बारे में जानते है.
Follow Steps
–> सबसे पहले https://www.verby.co/tts/hindi इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमे नीचे थोडा स्क्रॉल करे, वहां आप Text to speech का आप्शन दिखाई देगा.
–> फिर उसमे आपको हिंदी (Hindi) भाषा को सिलेक्ट करना है, उसके बाद Female सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद, Text box में वह Text enter करना है, जिसे आप Audio या MP3 में Convert करना चाहते है.
–> Text enter करने के बाद Listen बटन पर क्लिक करना है, Listen बटन पर क्लिक करते ही Audio voice सुनाई देगा, जो बिल्कुल Real girls की Voice के जैसा होगा.
–> उसके बाद यदि आप उस Audio voice को Download करना चाहते है, तो आपको Convert बटन पर क्लिक करना होगा.
–> Convert बटन पर क्लिक करते ही एक Audio file generate हो जायेगी, उसमे आपको Download file बटन पर क्लिक करना है.
–> Download file बटन पर क्लिक करते ही वह Audio file आपके Mobile या Computer में Save हो जायेगी.
दोस्तों इस तरह आप Girl ki Voice me Audio बना सकते है. आइये आपको और एक Website के बारे में बताते है, जिससे आप Real girls की जैसी Voice create कर सकते है.
Follow Steps
–> सबसे पहले आप https://freetts.com/ इस वेबसाइट पर जाए,
–> उसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमे थोडा नीचे स्क्रॉल करे, वहां आप Text to speech का आप्शन दिखाई देगा.
–> फिर उसमे आपको हिंदी (Hindi) भाषा को सिलेक्ट करना है, उसके बाद hi-IN Standard A सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद, Text box में वह Text enter करना है, जिसे आप Audio या MP3 में Convert करना चाहते है.
–> उसके बाद Convert बटन पर क्लिक करना है, Convert बटन पर क्लिक करते ही एक Audio file generate हो जायेगी.
–> जिसे आप Play करके देख सकते है, या उसमे “थ्री डॉट” पर क्लिक करके या फिर Click to download audio आप्शन पर क्लिक करके उस फाइल को Download कर सकते है.
दोस्तों, इस Website से भी आप बहुत ही आसानी से Free में Real girls की जैसी Voice create कर सकते है. दोस्तों Internet पर इस तरह की बहुत सी Websites मौजूद है, जिससे आप फ्री में Real girl या Boy की जैसी Voice create कर सकते है.
यह भी कुछ वेबसाइटे है-
- https://soundoftext.com/
- https://voicemaker.in/
- https://ttsmp3.com/
- https://www.kukarella.com/
- http://ivr.indiantts.co.in/en
- http://www.indiadict.com
आइये अब आगे जानते है- Girl Voice or Female Voice Create करके आपको क्या क्या फायदे हो सकते है, और इसका इस्तेमाल आप कहा-कहा कर सकते है, और कौन कौन से Beneficial works के लिए कर सकते है, इसके बारे में..
लड़की की आवाज में ऑडियो बनाने के फायदे – Advantages of making video in girl voice
–> उपरोक्त वेबसाइटो से यदि आप ऑडियो बनाते है तो Real girls की जैसी Voice मिलेगी, जिसकी Sound quality बहुत बढ़िया होगी.
–> आप YouTube video में इस Audio को ऐड कर सकते है, बहुत से YouTuber इस तरह से Audio create करते और उसे अपने विडियो में Use करते है.
–> अगर आप एक YouTuber है, तो यह तरिका आपके बहुत काम आएगा, जिसे बहुत से Girls or Boys YouTuber Use करते है.
–> इस तरह के ऑडियो लगभग सभी प्रकार के विडियो में ऐड किये जा सकते है. जैसे- Office presentation video, Speech presentation video, E Learning video, GK video, Cartoon video, Whiteboard animation video, YouTube video and Other videos.
–> अगर आप किसी लड़की की आवाज में Audio या Video बनाना चाहते है, तो आप किसी लड़की के बिना यह काम कर सकते है.
–> यह Audio voice आपके द्वारा लिखे Text के द्वारा Generate की गई होती है, इसलिए इससे कोई Copyright issue नहीं होगा.
–> इस तरह की Audio voice create करके, फिर उसे Without video या With video अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐड करके उससे अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते है.
दोस्तों, अगर आप इस तरह से Audio voice create करके, कोई Video बनाना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता कि इस तरह के Audio voice के साथ कैसे कोई Video बनाई जाती है, तो आप नीचे दिए आर्टिकल पढ़े, यकीनन आप बहुत कुछ सीख जायेंगे.
- विडियो से ऑडियो रेमोव करे और उसमे नया ऑडियो कैसे ऐड करे
- 3D Animated Cartoon Video कैसे बनाये
- अलग अलग विडियोज को एक में कैसे जोड़े
- फोटो को विडियो में कन्वर्ट कैसे करे
- Whiteboard animation video कैसे बनाए
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “लड़की की आवाज में ऑडियो बनाने के फायदे – Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer Password Tricks in Hindi
- Google इस काम के लिए देता है पैसे
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे चेंज करे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका
- YouTube विडियो से पैसे कैसे कमाए
- वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- किसी भी Video से Watermark Remove कैसे करे
- कंप्यूटर के रैम का साइज कैसे बढ़ाये
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
- COMPUTER की कुछ आवश्यक शॉर्टकट कीज
Girl ki Voice me Audio Kaise Banaye, How to Make Audio in Girl Voice, Female Voice Create Kaise Kare, Woman’s Voice Making Software, लड़की या महिला की आवाज में ऑडियो बनाने के फायदे.
Babalu bokade says
sir aap bahut achche post likhte hai. mujhe aapse ek bat puchhni thi, kya youtube sach me paise deta hai. kyonki bahut se log youtube par video dalte hai.
Tricks King says
हाँ YouTube सच में पैसे देता है, लेकिन उस पर खुद बनाए हुए विडियो ही अपलोड कर सकते है.