घर बैठे खोल सकते इस बैंक का सेविंग अकाउंट: अब आप “घर बैठे बैंक में सेविंग अकाउंट” खोल सकते है. आज हम यहां पर आपको “बैंक में घर बैठे सेविंग अकाउंट कैसे खोले” इस बारे में जानकारी देने जा रहे है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
घर बैठे खोल सकते इस बैंक का सेविंग अकाउंट, पढ़े पूरी जानकारी – Open Saving account
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को भारतीय औद्योगिक विकास बैंक कहा जाता है. यह बैंक 1964 से सेवा में कार्यरत है. हमारे देश में निजी बैंकों की सूची में यह चौथे स्थान पर आता है. पूरे भारत में इसकी 39 शाखाएँ हैं.
आईडीबीआई बैंक में घर बैठे खाता कैसे खोलें – How to open a home sitting account
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए घर बैठे खाता खोलने की सुविधा शुरू की है. यह मोबाइल और वेब आधारित है. अब आप ई-आधार, ई-केवाईसी या क्यूआर कोड के माध्यम से बिना बैंक जाए मिनटों में अपना बचत खाता खोल सकते हैं. बैंकिंग ऐप से आप इसे अपने स्मार्टफोन पर घर से ही संचालित कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ ले सकते है.
आज के समय में बैंक खाता होना बहुत जरूरी है – Must be a bank account today
आज के दैनिक जीवन में, हर किसी के पास एक बैंक खाता होना अनिवार्य है. आज निजी क्षेत्र से लेकर सरकारी क्षेत्र तक दी जाने वाली राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचती है. ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन के माध्यम से हो रहे हैं. नकदी का व्यवहार कम हो रहा है. हर किसी के पास एक बैंक खाता होना बेहद अनिवार्य है.
डेबिट कार्ड के फायदे – Benefits of Debit Card
- आपके पास डेबिट कार्ड है तो आपको किसी बैंक जाने की जरूरत नहीं.
- आप ऑनलाइन से स्मार्टफोन के जरिये राशि का भुगतान कर सकते है.
- किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते है.
- किसी भी जगह आप आर्थिक भुगतान के लिए बिना नकदी के इसका उपयोग कर सकते हैं.
चेक बुक के फायदे – Benefits of Cheque Book
- आप किसी भी वस्तु का भुगतान करने के लिए चेकबुक का उपयोग कर सकते हैं.
- किसी भी वस्तु को किस्तों पर चेक बुक द्वारा लिया जा सकता है.
आईडीबीआई बैंक से सबंधित कुछ जानकारी – Some information about IDBI Bank
- इसे भारतीय औद्योगिक विकास बैंक कहा जाता है.
- हमारे देश के निजी बैंको की सूचि में यह बैंक चौथे स्थान पर आती है.
- आईडीबीआई बैंक की भारत में कुल 39 शाखाए है.
- डेबिट कार्ड और चेक बुक की सेवाए उपलब्ध है.
- आईडीबीआई बैंक लोन भी देती है.
- इसमें इन्सुरेंस, ऑनलाइन बैंकिंग, शेयर ट्रेडिंग, जैसी सुविधाए उपलब्ध है.
- शिकायत करने के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर चालू रहता है.
बचत खाते के फायदे – Benefits of Savings Account
- आप अपने नाम पर बचत खाते में पैसे रख सकते हैं.
- बैंकों में पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है.
- पैसा हाथ में होने से ज्यादा खर्च होता है.
- जरूरत के समय पर बैंक का पैसा ही सच्चा मित्र होता है.
- आप कई सालों तक पैसे जमा कर सकते हैं.
- सरकारी अनुदान भी आपके बचत खाते में ही आता है.
- आपका पुरे साल में कितना खर्च हुआ, यह बैंक स्टेटमेंट से देख सकते है.
- कोई भी जरूरी लेनदेन आप बचत खाते से कर सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है