Watch Online Genius Full Movie 2018, Genius Full Movie Watch Online, Download जीनियस Hindi Bollywood Movie 2018.

Genius Full Movie 2018

Genius Movie: Watch Online Genius Full Movie 2018

“जीनियस” मूवी एक बहुत अच्छी मूवी है. मैंने स्वयं इस मूवी को 2 बार सिनेमाघरों में देखा है, मुझे तो यह मूवी बहुत पसंद आई है, यकीनन, यह मुवी आपको भी बहुत अच्छी लगेगी. जी हां, अगर आपने इस मूवी को अभी तक नहीं देखा है तो जरुर देखिये.

जीनियस मूवी 24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई है. इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा जी है. जीनियस दो प्रतिभाशाली दिमाग की कहानी है, जिसमे एक तरफ एक बुद्धिमान युवा जीनियस (उत्कर्ष शर्मा) है और दूसरी तरफ एक चालाक जीनियस (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) है. काफी रोमांच और एक्शन से भरपूर कहानी है.

Watch Online Genius Full Movie 2018, Genius Full Movie Watch Online, Download जीनियस Full Bollywood Movie 2018.

फिल्म “जीनियस” उत्कर्ष शर्मा की दूसरी फिल्म है, पहली फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” है, जिसमे उत्कर्ष का रोल सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में था. उस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा जी ने ही किया था. बता दें कि उत्कर्ष शर्मा निर्देशक अनिल शर्मा जी के ही बेटे है.

 

क्या “जीनियस” मूवी इंटरनेट पर आ चुकी है?

बहुत से लोग अभी भी इस फिल्म को इंटरनेट पर खोज रहे होंगे, लेकिन कई वेबसाइटों पर, जीनियस मूवी के नाम से दुसरी फिल्मे या जीनियस फिल्म के ट्रेलर अपलोड किये गए है.

ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने अभी तक “जीनियस मूवी” नहीं देखी होगी, वे इस फिल्म के नेट पर आने की प्रतीक्षा कर रहे होंगे, उनके लिए आज मै खुशी की खबर लेकर आया हूं.

Watch Online Genius Full Movie 2018, Genius Full Movie Watch Online, Download जीनियस Full Bollywood Movie 2018.

मैं कई दिनों से इंटरनेट, YouTube और अन्य साइटों पर “जीनियस मूवी” की जांच कर रहा हूं. लेकिन आज तक मुझे “जीनियस मूवी” नहीं मिली. कई लोगों ने ट्रेलर या अन्य फिल्म अपलोड करके “जीनियस मूवी” का नाम दिया है. लेकिन आज मैं आपको निराश नहीं करूंगा. आज आप इस फिल्म को अपने घर पर अपने मोबाइल या पीसी में ऑनलाइन देख सकेंगे.

जीं हाँ आप अपने घर पर अपने मोबाइल या पीसी में “जीनियस मूवी” ऑनलाइन देख सकेंगे. मैं आपको बाकी वेबसाइट की तरह गुमराह नहीं करूंगा. आप असली “जीनियस मूवी” देख पाएंगे. आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आप “जीनियस मूवी” को ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे? इसके बारे में जरुरी जानकारी.

Watch Online Genius Full Movie 2018, Genius Full Movie Watch Online, Download जीनियस Full Bollywood Movie 2018.

 

ऐसे देखे “जीनियस मूवी” ऑनलाइन (How To Watch “Genius Movie” Online)

फॉलो स्टेप्स: 

  • सबसे पहले https://youtubeuploadmovies.blogspot.com इस वेबसाइट पर जाए.
  • उसके बाद उस वेबसाइट Genius Full Movie in Hindi इस पोस्ट को ओपन करे.
  • या फिर आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट उस पोस्ट को ओपन कर सकते है.
  • उसके बाद वहां पर Check link – Watch Online Genius Full Movie in Hindi इस लिंक पे क्लिक करे.
  • फिर उसके बाद Watch online Full Genius Movie इस लिंक पे क्लिक करे.
  • अब मूवी पेज खुलेगा, उस पेज को पूरा खुलने दे.
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर “जीनियस मूवी” होगी.
  • फिर उस मूवी को प्ले करके देख सकते है. (कृपया निचे दिया हुवा नोट जरुर पढ़े)

इस तरह आप अपने घर पर अपने मोबाइल या पीसी में “जीनियस मूवी” देख सकते है. यह कोई फेक न्यूज़ नहीं है, मैंने इस वेबसाइट से पूरी मूवी देखी है. उसके बाद ही यह आर्टिकल इस वेबसाइट पर लिख रहा हु.


 

नोट- अधिकतर मूवी साइट्स पर पॉपअड़ लगे होते है, मूवी प्ले करते समय या मूवी के लिंक पे क्लिक करने पर दुसरे ही पेज खुल जाते है. इसमें लगभग 1-2 फ़ालतू पेज खुल जाते है, उन पेज को क्लोज कर देना है और मूवी पेज पर वापस आकर मूवी प्ले करना है, तभी आप मूवी देख पायेंगे. अधिकतर लोग इसमें कनफ्यूज हो जाते है और वो मूवी नहीं देख पाते है.


 

Related movies
.
यह भी जरुर पढ़े
7 thoughts on “Genius Full Movie (2018) Watch Online and Download”
  1. bhai ni challi yar

  2. भाई, चल रही है, चेक कीजिये फिर से.. अभी चेक किया. उसमे कुछ पॉपअप खुल जाते है, उन्हें इग्नोर करना है.

  3. Himansu gajabe says:

    Bahut achchi movie hai bhai. pahli bar aisi movie dekha. tokij me dekhunga fir se.

  4. हां भाई बहुत अच्छी मूवी है.

  5. bhai movie nahi dikh raha hai

  6. दिख रही है भाई अभी चेक किया, ads को इग्नोर करो, और movie देखो. जो फालतू के पेज खुलते है उन्हें डिलीट करो. movie दिखेगी.

  7. Pradeep Bundela says:

    Nice movie

Comments are closed.