वन विभाग में रेंजर कैसे बने, फॉरेस्ट रेंजर की नौकरी कैसे पाए (Forest Ranger Kaise Bane) रेंज ऑफिसर पद के लिए योग्यता, शिक्षा, चयन प्रक्रिया. आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Forest Ranger Kaise Bane

आज हम इस लेख में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (Forest range officer) यानी “वन विभाग में रेंजर कैसे बने” इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आप इस लेख के माध्यम से यह भी जान पाएंगे कि वन विभाग में एक रेंज अधिकारी की क्या भूमिका है.

वन विभाग में रेंज ऑफिसर किस तरह से अपने कार्यो को अंजाम देता है तथा फ़ॉरेस्ट रेंजर की नौकरी कैसे प्राप्त की जा सकती है? आइये आगे इसके बारे में विस्तार से जानते है.

 

वन रेंजर ऑफिसर कैसे बने (Forest Ranger Kaise Bane in Hindi)

आपको बता दें कि वन विभाग में एक रेंज अधिकारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इसे हर समय जंगल की सुरक्षा के लिए सक्रीय रहना पड़ता है. जब भी जंगल में कोई समस्या या चुनौती आती है, तो वह उन सभी चुनौतियों का सामना करता है.

वन रेंज अधिकारी की नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि यह नौकरी आसानी से किसी को नहीं मिलती है. इसके लिए आपको संबंधित राज्य की वन सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. 

बता दें कि वन रेंजर के लिए राज्य लोक सेवा आयोग (State public service commission) भर्तियों का आयोजन करता है. बता दें कि केवल विज्ञान स्ट्रीम के स्नातक या इससे समकक्ष ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

वन विभाग रेंजर के लिए केवल कुछ ही रिक्तियां निकाली जाती हैं, और इसकी भर्ती प्रत्येक 2-3 वर्षों के बाद होती है. लेकिन उसके लिए भी आपके पास कुछ आवश्यक पात्रता होनी चाहिए तभी आप वन रेंजर के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वन रेंजर के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? इसके बारे में.

 

वन विभाग में रेंजर बनने के लिए पात्रता (Eligibility to become a Ranger)

इस पद पर आवेदकों को केवल उनकी शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता और मानसिक क्षमता के आधार पर आवेदन करने का अवसर दिया जाता है. नीचे दी गई निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान दे.

 

रेंज ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification for Range Officer)
  • बता दें कि फॉरेस्ट रेंजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री है.
  • आवेदक गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, वानिकी, भूविज्ञान, कृषि, सांख्यिकी, बागवानी या पर्यावरण विज्ञान से किसी भी दो विषयों के साथ डिग्री धारक होना चाहिए. इसके अलावा एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या वैटरनी साइंस में बैचलर डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते है.
  • ध्यान दे– कई बार कुछ भर्तियों में शैक्षणिक योग्यता की अलग-अलग मांग की जाती है. इसलिए, भर्ती विज्ञापन में प्रदर्शित जानकारी को फॉलो करना चाहिए.

 

वन रेंजर बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility for Forest Ranger)
  1. वन विभाग में रेंजर बनने के लिए आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  2. फॉरेस्ट रेंजर बनने के लिए आवेदक की हाइट 163 सेमी होनी चाहिए.
  3. इसमें, महिला आवेदक की हाइट 150 सेमी होनी चाहिए.
  4. पुरुषों के लिए चेस्ट कम से कम 79 सेमी और फूलाने के बाद 84 सेमी होना चाहिए.
  5. यहां, महिला वर्ग के लिए चेस्ट 77 सेंटीमीटर होना आवश्यक है.

 

वन रेंजर बनने के लिए आयुसीमा (Age limit for Forest Ranger)
  • वन विभाग में रेंजर के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक है.
  • इस प्रक्रिया में अनुसूचित जाती/जनजाति के आवेदकों के लिए 5 वर्ष की छुट है.

 

वन विभाग में रेंजर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Forest Ranger)
  1. Preliminary Examination
  2. Main Examination
  3. Physical Standard Test
  4. Medical Test
  5. Personal Interview

 

वन विभाग रेंजर के लिए पेपर पाठ्यक्रम (Forest Ranger Syllabus)
  • रेजर परीक्षा पाठ्यक्रम: सामान्य ज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, वर्तमान घटनाए और अर्थव्यवस्था इन विषयो पर आधारित होता है.
  • रेंजर परीक्षा में सामान्य विज्ञान के साथ पर्यावरण से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है.
  • भारत का इतिहास में स्वतंत्र भारत के बारे में प्रश्न पूछे जाते है.
  • यदि आप वन विभाग में रेंजर पद के लिए आवेदन करते है तो आपको इन पाठ्यक्रमो को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.

 

वन विभाग रेंजर के लिए आवेदन कैसे करे (How to Apply)
  1. सबसे पहले आपको भर्ती विज्ञापन की जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ना होगा.
  2. उसके बाद, आपको उसके अनुसार आवेदन करना होगा.
  3. आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल होती है.
  4. इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
  5. इसके लिए आपको इसके पोर्टल साइट पर जाना होता है.
  6. भर्ती विज्ञापन में पोर्टल साइट की लिंक दी जाती है.
  7. उस लिंक पर क्लिक करके आप पोर्टल साइट पर विजिट कर सकते है.
  8. उसके बाद वहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनंना होता है.
  9. फिर वहां सभी दस्तावेजो के साथ सभी जानकारी विस्तार पूर्ण भरना होता है.
  10. आप पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते है. डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिये.

 

फॉरेस्ट रेंजर की मासिक वेतन (Salary of Forest Ranger)

  • बता दें कि वन विभाग रेंजर की मासिक वेतन प्रत्येक राज्य में लगभग समान ही है. लेकिन ग्रेड पे अलग-अलग होता है.
  • फ़ॉरेस्ट रेंजर का मासिक वेतन 9300 से लेकर 34800 होती है. ग्रेड पे 3600 से 4800 तक.
  • इसके अलावा इन्हें अन्य सुविधाए भी अलग से दी जाती है.

 

आखरी शब्द (Last word)

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको “वन विभाग में रेंजर कैसे बने इससे जुडी जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि, यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. 

दोस्तों, यदि यह लेख आपको उपयोगी लगे तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे और इस लेख से जुड़ा किसी का कोइ भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेन्ट करके बता सकते है. धन्यवाद.

 

संबंधित लेख, इन्हें भी जरुर पढ़े

  1. वन विभाग में नौकरी कैसे पाए
  2. वन अधिकारी कैसे बने

Author: Sagar

यह भी जरुर पढ़े

Tags: Forest ranger kaise bane, van ranger, range officer, required eligibility, necessary education, salary.

12 thoughts on “Forest Ranger Kaise Bane | रेंजर ऑफिसर कैसे बने? जाने यहां”
  1. KISHOR GOSWAMI says:

    Forest ranger ke liye jankari share karne ke liye thanks. meri age abhi 31 sal hai kya mai eligible hu.

  2. हां, यदि आप अनुसूचित जाती/जन्मजाति से है तो..

  3. Radhika sharma says:

    Plz give me information range officer exam kb hogi vaccncy kb nikalti hai

  4. केवल जरुरत पड़ने पर ही इसकी भर्ती होती है, इसलिए इसकी जानकारी पहले से ही उपलब्ध नहीं होती है.

  5. Ramesh kumar says:

    Forest range ki information dhene ke liye thanx…sir mere esko lekar doubt he jo aapako puchna chahta hu..
    Q1 sir ye all indain post hoti he kya?
    Q2 sir es jobs ko pane ke liye konsa exam qualify karna padta hai?

  6. Ashok Gujar says:

    – Forest ranger bharti state level par hoti hai.
    – State public service commission

  7. Sir agar BA ( Geography ) se graduate kiya ho toh apply kr sakte hai
    Plizz reply me

  8. Agri/natural sciences, mathematics, statistics, or mechanical/civil/chemical engineering में Degree करने वाले Eligible हो सकते है.

  9. Hukam Singh Gurjar says:

    आर्ट्स से स्नातक किया हुआ स्टूडेंट भाग नहीं ले सकता क्या

  10. Virendar Sahoo says:

    Nahi

  11. Tanu Kashyap says:

    Commerce students ke liye hoti h yaa nhi ??

  12. Nahi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *