वन अधिकारी कैसे बने, वन अधिकारी बनने के लिए क्या करे (Van adhikari kaise bane info in hindi) वन अधिकारी बनने की सम्पूर्ण जानकारी, वन अधिकारी बनने के लिए पात्रता।
वन अधिकारी कैसे बने? (Van adhikari kaise bane information in hindi)
आज हम इस आर्टिकल में वन अधिकारी कैसे बने, वन अधिकारी बनने के लिए क्या करे इस बारे में जानने वाले है। कई स्टूडेंट्स इस जॉब के बारे में जानना चाहते है, जैसे.. यह नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है, यह नौकरी पाने के लिए क्या करे, इस जॉब के लिए कितनी आयुसीमा होनी चाहिए, कितनी पढाई करनी पड़ती है, इस जॉब के लिए कितनी बार प्रयास कर सकते है आदि सभी जानकारी।
हाल ही में हमारे वेबसाइट पे एक कमेंट आया है, वो कमेंट किसी अनुज मिश्रा के नाम से आया है। उसका सवाल यह है की.. हेल्लो सर मै Forest Officer बनना चाहता हु लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, प्लीज आप मेरे लिए और मेरे जैसे कई सारे स्टूडेंट्स है उनके लिए Forest Officer कैसे बने, Forest Officer बनने के लिए क्या करे यह आर्टिकल लिखने का कष्ट करे, प्लीज सर मेरी इस बारे में थोड़ी मदद करे।
अनुज मिश्रा जैसे कई स्टूडेंट्स होते है जिन्हें ऐसे जॉब के बारे में जानकारी की आवश्यकता होती है। लेकिन उन्हें सही जानकारी ना मिलने के वजह से वो पीछे रह जाते है। लेकिन अब किसी भी स्टूडेंट्स को इस बारे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, AbleTricks.Com अपने पाठको के मुताबिक़ ही आर्टिकल पोस्ट करेगी। उन्हें जो भी जानकारी चाहिए उन्हें आर्टिकल की माध्यम से दी जायेगी।
वन अधिकारी बनने के लिए क्या करे? (How to become a forest officer in Hindi)
वन अधिकारी जो एक बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट है, जंगल में अवैध कटाई, अवैध शिकार एवं जंगल सुरक्षा की जिम्मेदारी वन अधिकारी के सर होती है। इस जॉब के लिए उम्मीदवार को फिजिकली फिट रहना बेहद आवश्यक है। यह जॉब पाना आसान काम तो नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है। क्योंकि हर साल इस पद के लिए कई भर्तीया निकलती है (Forest Officer Recruitment) कोई ना कोई इस पद नियुक्त किये ही जाते है।
यह जॉब पाने के लिए सबसे जरुरी बात
इस जॉब के बारे हमें जानकारी होना चाहिए, जैसे कितनी पढाई की आवश्यकता है, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए, परीक्षा कैसे होती है, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा सेलिबस आदि। चलिए अब आगे बढ़ते है और इस नौकरी के बारे में जानते है।
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा (UPSC IFS Exams)
वन अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत होनेवाली भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS exam) पास करना होता है।
इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए तथा वन अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार के पास निचे दिए हुए कुछ आवश्यक योग्यताये होने अनिवार्य है।
वन अधिकारी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational qualification for becoming a forest officer)
वन अधिकारी बनने के लिए अर्थात आईएफएस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार.. गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन, इंजीनियरिंग इनमें से किसी भी एक विषय में स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है।
वनो में अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for becoming a forest officer)
आईएफएस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भारत सरकार के लिए नियमानुसार छूट है।
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा पैटर्न (UPSC IFS Exam Pattern)
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
जो उम्मीदवार प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास कर लेता है वह मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो जाता है। उम्मीदवार मुख्य लिखित परीक्षा पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू में बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार की नियुक्ती होती है। उसके बाद नियुक्त उम्मीदवार की कुछ दिनों की ट्रेनिंग होती है और उसके बाद जॉब।
परीक्षा सिलेबस (Examination syllabus)
- कृषि विज्ञान
- पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- गणित और सांख्यिकी
- असैनिक अभियंत्रण
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- भारतीय इतिहास
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- भौतिक विज्ञान
- राजनीति विज्ञान
- मनोविज्ञान
- सार्वजनिक प्रशासन
- प्राणि विज्ञान
प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय पर होंगे और मुख्य परीक्षा में उपरोक्त सिलेबस पर प्रश्न आ सकते है। अब आप समझ चुके होंगे की भारतीय वन सेवा परीक्षा कितनी कठिन हो सकती है इसलिए आज से तैयारी शुरू करे। फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने जाने यहां.
Tags: Van adhikari kaise bane, eligibility, exam syllabus, exam pattern, upsc ifs exam.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Hello sir mera nam rajendra h sir m ye puchh rha tha ki forest man banne k liye kitni height honi chahiye or sir suru m kitni salary milti h please sir bataiye
आप किस राज्य से है, हर राज्यों में हाइट अलग अलग है.
Sir mujhe TC ki job ke bare Mai बताई ye
क्या आप रेलवे टीसी के बारे में बात कर रहे है..
Mujhe vanvibhag banna hai
इसी के बारे में आर्टिकल में जानकारी दी गई है.
Sar BA main geography history of hindi hi
aap apatra hai..
Hallo sir good afternoon Ranger banne ke liye kitne subject ki padhai karni padhti hai .
यहां क्लिक करे और जाने