Flipkart से पैसे कमाए, फार्मूला लाखो रुपये कमाने का

फ्लिपकार्ट से जुडें अौर पैसे कैसे कमाऐं, Flipkart से पैसे कमाए फार्मूला लाखो रुपये कमाने का, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका।

Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Flipkart Money Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Flipkart Money Making Tips.

Flipkart से पैसे कमाए

Flipkart से पैसे कमाए, फार्मूला लाखो रुपये कमाने का

फ्लिपकार्ट का नाम आपने कभी न कभी जरुर सूना होगा। यह भारत एक जानीमानी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है। https://www.flipkart.com यह फ्लिपकार्ट की अधिकारिक वेबसाइट है, इसके अलावा फ्लिपकार्ट का मोबाइल एप्प भी बना हुवा है। https://www.flipkart.com/mobile-apps आप इस लिंक पे जाकर फ्लिपकार्ट का मोबाइल एप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके खुद भी कमाती है और औरों को भी कमाने का मौका देती है। जीं हां आप इस वेबसाइट से घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है। कई लोग फ्लिपकार्ट के जरिये काफी अच्छी इनकम जनरेट कर रहे है, आप भी कर सकते है। आइये आगे जानते है, Flipkart से पैसे कमाए, फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए इस बारे में।

दोस्तों, यदि आप प्लिपकार्ट से अच्छी इनकम करना चाहते है तो आपको फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना होगा। इस प्रोग्राम में जुड़कर आप प्लिपकार्ट से हर महीने काफी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की, फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में आपको क्या करना होता है, जिससे आपको पैसे मिलते है। आइये इसके बारे में पहले जान लेते है।

 

क्या है एफिलिएट प्रोग्राम, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है?

एफिलिएट प्रोग्राम को एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रोग्राम के तहत आपको सेलर (Seller) का काम करना होता है। आपके हर एक प्रोडक्ट सेल पर आपको कमीशन दिया जाता है। हर प्रोडक्ट सेल पर आपको अलग अलग कमीशन दिया जाता है। यह प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन सेल करने होते है।

एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ने के बाद आपको वहां पे हजारो प्रोडक्ट मिलते है, प्रोडक्ट पे क्लिक करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक मिलती है, उस लिंक को आप कहीं भी शेयर कर सकते है, जैसे, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इन्स्टाग्राम आदि जगहों पे। जो कोई उस लिंक पे क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा उसकी कमीशन आपको दी जायेगी। इसलिए आपको ऐसी जगह पे लिंक शेयर करनी है की वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच पाए।

 

इस तरह होगी आपकी कमाई

उदहारण के लिए, मान लीजिये आपके पास लाखो लाइक वाला फेसबुक पेज है या फिर ट्विटर अकाउंट या इन्स्टाग्राम अकाउंट है। अब आपको वहां पे एक प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक शेयर करनी है। प्रोडक्ट 10 हजार का है। उसपे आपको 10 प्रतिशत कमीशन है। आपने लाखो लोगों के बीच वह लिंक शेयर की है, यदि लाखो लोगों में से सिर्फ 100 लोग वह प्रोडक्ट खरीदते है तो आपने टोटल 10 लाख के प्रोडक्ट सेल किये है। अब आपको 10 लाख पे 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा। आपका टोटल कमीशन हुवा 1 लाख रुपये।

दोस्तों इस तरह होती है एफिलिएट प्रोग्राम से कमाई, आपने सिर्फ एक लिंक शेयर की है और आपको 1 लाख रुपये मिल गए। यदि आप 4-5 अच्छे प्रोडक्ट के लिंक शेयर करते तो आपकी कमाई उससे दुगनी भी हो सकती थी।

दोस्तों यह एक बिना निवेश वाला बिजनेस है, लेकिन यदि आप इसमें थोडा सा पैसा इन्वेस्ट करते है और इसके लिए एक वेबसाइट बनाते है तथा उसमें एफिलिएट प्रोडक्ट बैनर लगाते है, लिंक शेयर करते है तो आपको उससे अधिक फायदा होगा।

आपको इन्टरनेट पे ऐसे कई वेबसाइट मिल जायेंगे। जो सिर्फ एफिलिएट प्रोडक्ट ही सेल करते है और लाखो में कमा रहे है, ऐसे आप भी कमा सकते है। आइये अब आगे जानते है प्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े, इस बारे में।  Flipkart से पैसे कमाए इन हिंदी.

 

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करे, जाने स्टेप बाय स्टेप

फॉलो स्टेप्स:

  • सबसे पहले आप https://affiliate.flipkart.com/ इस वेबसाइट पर जाए।
  • उसके बाद आपको वहां पे Join Now For Free यह विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पे क्लिक करिए।
  • उसपे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी ईमेल आयडी और 2 बार पासवर्ड दर्ज करना है, काप्त्चा सिलेक्ट करना है, टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करना है और उसके बाद Register Me बटन पे क्लिक करना है।

Flipkart से पैसे कमाए

  • रजिस्टर मी बटन पे क्लिक करते ही Flipkart Affiliate Program से आप जुड़ जाते है। अब आपको उसमे बाकी सेटिंग करना है वो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है।
  • अब आपको Flipkart Affiliate Program लॉग इन करना है। उसके बाद My account विकल्प जाकर अपनी सभी आवश्यक डिटेल्स भरनी है।

Flipkart से पैसे कमाए

उसके बाद https://affiliate.flipkart.com/dashboard डैशबोर्ड में जाना है। वहां पे आपको Affiliate Link Generator दिखाई देगा। उससे आप किसी प्रोडक्ट लिंक को एफिलिए लिंक में कन्वर्ट कर सकते है।

Flipkart से पैसे कमाए

अब आपको https://www.flipkart.com/ में जाना है। वहां से आपको जिस प्रोडक्ट को सेल करना है, उसपे क्लिक करके उसकी लिंक कॉपी करना है। अब लिंक को Affiliate Link Generator में पेस्ट करना है और Go बटन पे क्लिक करना है। प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बनकर तैयार हो जायेगी। उसमे आपको Short link करने का भी विकल्प मिल जाएगा। अब आप उस लिंक को कहीं भी शेयर कर सकते है।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से प्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliate Program) में जुड़ सकते है और प्रोडक्ट लिंक शेयर करके हजारो-लाखो रुपये की कमाई सकते है।

यह भी पढ़े:

Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Flipkart Money Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Flipkart Money Making Tips.

Related keyword: फ्लिपकार्ट से जुडें अौर पैसे कैसे कमाऐं, Flipkart से पैसे कमाए फार्मूला लाखो रुपये कमाने का, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका।

दोस्तों, यदि आपको “Flipkart से पैसे कमाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

बिना पैसे लगाये पैसे कमाए, घर बैठे यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

18 thoughts on “Flipkart से पैसे कमाए, फार्मूला लाखो रुपये कमाने का”

  1. Flipkart se paise kaise kamaye, kya iske liye paise bharne padte hai?

  2. Flipkart se kitni commission milti hai?

  3. जी नहीं कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है..

  4. हर प्रोडक्ट के लिए अलग अलग कमीशन दी जाती है..

  5. ap ne bahut badiya btaya sir thanks

  6. Pasisa filpcart pr melega

  7. हाँ उसे बैंक transfer कर सकते है. लेकिन अभी नए user के लिए ये सुविधा नहीं रही है. सिर्फ ओल्ड user ही ये काम कर सकते है.

  8. Sir agar hum new user ban rahe hai to kya hame paisa nahi milega

  9. ऐसा नहीं है, अभी new affiliate registrations नहीं हो रहे है. केवल ओल्ड यूजर ही इस सेवा का लाभ ले सकते है.

  10. Sir new affiliate registration kab hoga ?

  11. इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है..

  12. hi kya me new user join kar sakta hu

  13. नहीं, फिलहाल तो नहीं कर सकते.

  14. Mera purana account hai old user hi mai is skim ka fayda utha santa hu

  15. Mera nahi ho raha he .era to old ac hai

  16. हां अभी सिर्फ ओल्ड यूजर ही Flipkart affiliate से पैसे कमा सकते है.

  17. Aise Shandaar Article Ke Liye Aapka Dil Se Bahut Bahut Dhanyawad. Keep Writing Articles Like This.Online Earn money

Leave a Comment