Abletricks.com एक नया ट्रिक्स लेकर आया है।  इस ट्रिक्स के ज़रिए हम जानेंगे की ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग कैसे करते है ?…  ऑनलाइन फ्लाइट बुक करने के बढ़िया वेबसाइट एव ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग के फायदे।

 ऑनलाइन FLIGHT BOOKING कैसे करे ?

सभी ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के लिए ये लेख बेहद उपयोगी है। आजकल हवाई जहाज़ पर जाने वाले यात्रिओं की संख्या दीनो दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे परिस्थिति को देखकर अपना भी मन करता है की हम 1-2 बार हवाई जहाज़ की सवारी करना चाहिए।

हवाई जहाज़ की टिकेट काफ़ी ज़्यादा होने से काफ़ी लोग ट्रेन या बस से ही यात्रा कर लेते है लेकिन हवाई जहाज से घंटो का काम मिनटो मे हो जाता है। हवाई जहाज़ १००० किलोमीटर का सफ़र  एक – डेढ़ घंटे मे पूरा कर लेता है जबकि ट्रैन को १२- १५ घंटे लगते है १००० किलोमीटर का सफर पूरा करने में।

.

ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग के फायदे

जब हम किसी फ्लाइट बुकिंग एजेंट के पास से फ्लाइट बुकिंग करते है तो वह एजेंट हमसे एक्स्ट्रा पैसा लेता है। लेकिन अगर हम खुद ही फ्लाइट बुक करेंगे तो हम अपने पैसे बचा सकते है। जब हम ऑनलाइन फ्लाइट बुक करते है तो हमें कुछ % डिस्काउंट भी मिल सकता है।

.

ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग करने लिए बढ़िया वेबसाइट एव एप्प्स 

वैसे तो ऑनलाइन फ्लाइट बुक करने के बहुत सारे अच्छे वेबसाइट और एप्स है लेकिन हमे सबसे अच्छी एव सुरक्षित (Secure) वेबसाइट IRCTC ही लगती है क्योकि यह एक सरकारी (Goverment) वेबसाइट है जिसे भारतीय रेलवे की वेबसाइट के नाम से जाना जाता है।

.

ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग करने IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ?
.
IRCTC एक भारतीय रेलवे गोवेर्मेंट की वेबसाइट है इस ऑनलाइन बस – रेलवे टिकेट, फ्लाइट टिकेट, होटल और लॉज आदि बुक किये जाते है। इसीलिए हम इसी वेबसाइट से FLIGHT BOOKING कैसे करते है यह जानेंगे। इसके लिए IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाये यह जाने…

भारतीय रेलवे की साइट IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये ?  इस लिंक पर क्लिक करे और IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाते है यह जाने।

.

ऑनलाइन FLIGHT BOOKING कैसे करे ?

♦ अब IRCTC पर अपना अकाउंट बन गया है, अब http://www.irctc.co.in/  इस साइट पर क्लिक करे।

♦ अब ऊपर दिए हुए Flights ticket विकल्प पर क्लिक करे।
.
♦ अब एक नया पेज खुलेगा ( चित्र में देखे )
.
.
♦ अब Where? From (Any City or Airport) :  यहाँ उस एयरपोर्ट का नाम दर्ज करे, जिस एयरपोर्ट से चलना है।
.
♦ अब To (Any City or Airport) : यहाँ उस एयरपोर्ट का नाम दर्ज करे, जिस एयरपोर्ट तक जाना है।
.
♦ अब When? Departure  इसके सामने वाले आइकॉन से तारीख का चयन करे जिस तारीख की टिकेट बुक करना है।
.
♦ अब उसके निचे के विकल्प से कितने लोग की टिकेट निकलना है उनके उम्र के हिसाब से वो चुने।
.
♦ अब Class of Travel से कोनसी सीट चाहिए, Economy, Bussness, Primium Economy यह चयन करे। ( Economy Class सबसे सस्ता है )
.
♦ अब निचे दिए हुए Search विकल्प  पर क्लिक करे।
.
♦ अब search पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपके डाली हुई जानकारी के अनुसार सभी फ्लाइट लिस्ट दिखेगी ( चित्र में देखे )
.
♦ अब हम अपने हिसाब इस से कोई भी फ्लाइट का चयन कर सकते है। चयन करने के Book के निचे Detail पर क्लिक करे और Detail पढ़ ले, उसके बाद Book पे क्लिक करे।
.
♦ अब एक नया पेज खुलेगा, उसमे हमने जिस फ्लाइट का चयन किये थे उसकी डिटेल्स दिखेगी।  ( चित्र में देखे )
.
♦ अब अगर हमारा IRCTC पर अकाउंट नहीं है तो Guest User विकल्प का चयन कर सकते है, अगर अकाउंट बना है तो निचे दिए हुए Username और Password विकल्प में अपना Username और Password दर्ज करे फिर ऊपर दी हुई टर्म्स एंड कंडीशन्स एक्सेप्ट करे और Continue विकल्प पे क्लिक करे।
.
♦ अब एक नया पेज खुलेगा उसमे हमारी सभी Traveller Details सही है नहीं ये जाँच ले।  ( Title का चयन करना ना भूले जैसे Mrs, Mr, जो भी हो )  ( चित्र में देखे )
.
♦ अब सभी जानकारी की जाँच करने के बाद निचे दिए हुए I Agree to pay the Final Amount को टिक मार्क लगाए।
.
♦ अब Make Payment पे क्लिक करे, उसके बाद एक पेमेंट पेज खुलेगा।  (चित्र में देखे )
.
♦ अब हम यहाँ डेबिट /क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग किसी भी विकल्प से पेमेंट कर सकते है।

पेमन्ट होने कुछ ही सेकंड बाद हमारी फ्लाइट टिकेट बुक हो जाएगी, और बुक की गई Flight Ticket स्क्रीन पर आ जाएगी।

.
Flight Ticket कैसे मिलेगी ?
.
१) IRCTC अकाउंट में रजिस्टर्ड ईमेल पर आएगी वहाँ से प्रिंट निकाल सकते है।
२) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टिकेट नंबर मिल जायेगा जायेगा।
३) IRCTC अकाउंट में My Transaction विकलप से टिकेट प्रिंट कर सकते है।

उपरोक्त जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस लेख अपने मित्रो में ज्यादा से ज्यादा शेअर करे।

अगर किसी का इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

.

2 thoughts on “Online Flight Booking Kaise Kare | हवाई जहाज का टिकट बुक कैसे करें”
  1. Shyamu nishad says:

    Sir pincode kuon sa dale jo adhar pe hai ya hum jnha Rahte city ka

    1. हां जो आधार पे है. क्या आपके सिटी और आधार का पिन कोड अलग अलग है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *