Abletricks.com एक नया ट्रिक्स लेकर आया है। इस ट्रिक्स के ज़रिए हम जानेंगे की ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग कैसे करते है ?… ऑनलाइन फ्लाइट बुक करने के बढ़िया वेबसाइट एव ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग के फायदे।
सभी ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के लिए ये लेख बेहद उपयोगी है। आजकल हवाई जहाज़ पर जाने वाले यात्रिओं की संख्या दीनो दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे परिस्थिति को देखकर अपना भी मन करता है की हम 1-2 बार हवाई जहाज़ की सवारी करना चाहिए।
हवाई जहाज़ की टिकेट काफ़ी ज़्यादा होने से काफ़ी लोग ट्रेन या बस से ही यात्रा कर लेते है लेकिन हवाई जहाज से घंटो का काम मिनटो मे हो जाता है। हवाई जहाज़ १००० किलोमीटर का सफ़र एक – डेढ़ घंटे मे पूरा कर लेता है जबकि ट्रैन को १२- १५ घंटे लगते है १००० किलोमीटर का सफर पूरा करने में।
ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग के फायदे
जब हम किसी फ्लाइट बुकिंग एजेंट के पास से फ्लाइट बुकिंग करते है तो वह एजेंट हमसे एक्स्ट्रा पैसा लेता है। लेकिन अगर हम खुद ही फ्लाइट बुक करेंगे तो हम अपने पैसे बचा सकते है। जब हम ऑनलाइन फ्लाइट बुक करते है तो हमें कुछ % डिस्काउंट भी मिल सकता है।
.
ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग करने लिए बढ़िया वेबसाइट एव एप्प्स
वैसे तो ऑनलाइन फ्लाइट बुक करने के बहुत सारे अच्छे वेबसाइट और एप्स है लेकिन हमे सबसे अच्छी एव सुरक्षित (Secure) वेबसाइट IRCTC ही लगती है क्योकि यह एक सरकारी (Goverment) वेबसाइट है जिसे भारतीय रेलवे की वेबसाइट के नाम से जाना जाता है।
.
ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग करने IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ?
.
IRCTC एक भारतीय रेलवे गोवेर्मेंट की वेबसाइट है इस ऑनलाइन बस – रेलवे टिकेट, फ्लाइट टिकेट, होटल और लॉज आदि बुक किये जाते है। इसीलिए हम इसी वेबसाइट से FLIGHT BOOKING कैसे करते है यह जानेंगे। इसके लिए IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाये यह जाने…
भारतीय रेलवे की साइट IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये ? इस लिंक पर क्लिक करे और IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाते है यह जाने।
.
ऑनलाइन FLIGHT BOOKING कैसे करे ?
♦ अब IRCTC पर अपना अकाउंट बन गया है, अब http://www.irctc.co.in/ इस साइट पर क्लिक करे।
पेमन्ट होने कुछ ही सेकंड बाद हमारी फ्लाइट टिकेट बुक हो जाएगी, और बुक की गई Flight Ticket स्क्रीन पर आ जाएगी।
उपरोक्त जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस लेख अपने मित्रो में ज्यादा से ज्यादा शेअर करे।
अगर किसी का इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
Sir pincode kuon sa dale jo adhar pe hai ya hum jnha Rahte city ka
हां जो आधार पे है. क्या आपके सिटी और आधार का पिन कोड अलग अलग है?