Fiverr par jyada work kaise milega, Fiverr par fast order kaise le, Kaise milte hai fiverr par order, फाइवर पर जल्द ऑर्डर लेने के लिए क्या करे, फिवेरर पर काम कैसे मिलता है, आगे पढ़े पूरी जानकारी..
Fiverr Par Jyada Work Kaise Milega?
अगर आप एक Internet user है, तो आपने कभी न कभी “Fiverr” यह नाम सूना ही होगा, या हो सकता है, आप में से कई लोग इस Site पर काम भी कर रहे होंगे. क्योंकि यह एक बहुत बड़ी Freelance site है.
इस साइट पर Online work से जुड़े लगभग सभी प्रकार के काम किये जाते है. पिछले लेख में हमने बताया था कि- आप Fiverr पर Comment work करके पैसे कैसे कमा सकते है, यह लेख आप में से बहुत से लोगों ने पढ़ा भी होगा, यदि नहीं पढ़ा है, तो आप यहां क्लिक करके यह लेख पढ़ सकते है.
दोस्तों, अगर आप किसी काम में Expert है, या आप कोई काम बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते है, तो आपको इस वेबसाइट पर काम मिल सकता है. इस वेबसाइट पर आपको काम कैसे मिलेगा, इसके बारे में हम आगे विस्तार से बतायेंगे.
लेकिन उससे पहले हम आपको बताएँगे कि, आप Fiverr website पर कौन कौन से ऑनलाइन काम कर सकते है, इसके बारे में. तो चलिए अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और इस बारे में जानते है.
Fiverr Par Aap Kaun Kaun Se Kam Kar Sakte Hai?
–> Graphics & Design – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Digital Marketing – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Writing & Translation – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Video & Animation – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Music & Audio – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Programming & Tech – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Business – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Lifestyle – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
–> Industries – से संबंधित सभी ऑनलाइन वर्क
यह सभी काम आप घर बैठे Internet पर Fiverr website के जरिये कर सकते है. इसकी अधिक जानकारी आपको https://www.fiverr.com/ इस वेबसाइट पर मिल जायेगी. आइये अब आपको बताते है कि- इस वेबसाइट पर आपको काम कैसे मिलेगा, इसके बारे में..
Fiverr Par Kam Kaise Milega?
दोस्तों, अगर आप Fiverr से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको Fiverr website पर Account बनाना होगा, उसके बाद Advertisement के रूप में आपको Gig बनाना होगा.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि कस्टमर आपके बनाये Gig को देखकर ही आपको काम देते है. यदि आप सिर्फ Account बनाते है, और Gig नही बनाते है, तो आपको काम नहीं मिलेगा, इसलिए आपको Gig बनाना बहुत जरुरी है.
Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाते है (How to create Account & Gig on Fiverr), इसके बारे में एक लेख इस Blog पर पहले से ही Publish हो चुका है, आप यहां क्लिक करके उस लेख को पढ़ सकते है.
Fiverr Par Jyada Work Kaise Milega? Expert tips in Hindi
अधिकांश नए Freelancer के मन में इस तरह के कई सवाल जरुर आते होंगे, क्योंकि Fiverr साइट पर लाखो लोग काम करते है, उनमे कई लोग काफी Expert है, यह आप उनके प्रोफाइल में लिखा देख सकते है.
Tips 1 – Fiverr par jyada work kaise milega
दोस्तों, कस्टमर को थोड़े ही मालुम है कि आप Expert है या नहीं, अगर आप अपने Profile में Expert लिखेंगे तो वह आपको Expert ही समझेगा, लेकिन अगर आपके Profile में या आपके बनाये Gigs में Expert वाले कुछ भी गुण नजर नहीं आयेंगे, तो वह आपको Fake जरुर समझेगा.
इसलिए आपको सबसे पहले अपने Profile को इतनी अच्छी तरह से सेट करना होगा कि जिसे देखकर कस्टमर Impress हो जाए. उसके बाद अपने Gig को ऐसा बनाना होगा, जो एडवांस लगे, जिसमें आपकी Expertise नजर आये.
Tips 2 – Fiverr par jyada work kaise milega
बहुत से फ्रीलांसर Description को अच्छी तरह नहीं लिखते है, या Description कहीं से Copy करते है, या Description लिखने में कंजूसी करते है, यहीं सबसे बड़ा कारण होता है आर्डर या ज्यादा काम नहीं मिलने का. क्योंकि कस्टमर आपका Gig देख कर उस पर क्लिक करता है, फिर उसमे लिखी जानकारी को पढ़ता है, उसके बाद वो तय करता है कि आपको आर्डर देना है या नहीं.
अगर आप Description को अच्छे से नहीं लिखेंगे, या कहीं से Copy करके लिखेंगे, या Short में लिखंगे, तो कस्टमर आपके बारे में निगेटिव सोच सकता है, अगर ऐसा हुआ तो आपको आर्डर नहीं मिलेंगे.
Tips 3 – Fiverr par jyada work kaise milega
इसके अलावा आपको Keyword पर भी ध्यान देना होगा- Gig title में, Description में, Tags में, Skill में Keyword का Use करना बहुत जरुरी है, बिना Keyword use किये आप रैंक नहीं कर पायेंगे.
Tips 4 – Fiverr par fast order kaise le
इसके अलावा आप जितना हो सके ऑनलाइन रहे, लॉग इन रहे, इससे आपको कई तरह के फायदे होते है, Fiverr team यब Check करते रहती है कि आप कितने समय तक Log in, थे, Online थे, आप कितने समय से Order मिलने के इन्तजार में है.
कई एक्सपर्ट के मुताबिक अधिक ऑनलाइन रहने के स्थिति में कई आर्डर Fiverr team की मदद से भी मिलते है, हालाँकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन यदि कोई कस्टमर आपको Contact करता है, और उस समय आप ऑनलाइन नहीं रहते है, तो ऐसे आपका नुकसान हो सकता है, इसलिए जितना हो सके ऑनलाइन रहे.
Tips 5 – Fiverr par fast order kaise le
दोस्तों, शुरूआत में आपको अपनी Price कम रखना होगा, Price कम रखने से अधिक कस्टमर मिलने की संभावना रहती है. और जब भी आपको काम मिले, तो उसे अच्छे तरह से करना होगा, और दिए गए समय के अन्दर करना होगा, ताकि कस्टमर खुश होकर आपको फिर से काम दे, या दिलवाए.
Tips 6 – Fiverr par fast order kaise le
अगर आप Social media user है, तो वहां आपको ऐसे ग्रुप खोजने होंगे, जिस पर उस Online work (जो आप करना चाहते है) के बारे में डिस्कस की जाती है, वहां से भी आपको आर्डर मिल सकते है. Unrelated ग्रुप में आपको अपने Gig की लिंक शेयर नहीं करना है, इससे आपको फायदा तो नही होगा, पर नुक्सान जरुर हो सकता है.
Tips 7 – Fiverr par fast order kaise le
दोस्तों आपको यदि Multiple काम आते है, तो आप एक से ज्यादा Gig बना सकते है, जैसे पांच से सात Gigs आदि. अधिक Gigs बनाने से आर्डर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ध्यान रहे- इन सभी Gigs को एक जैसे नहीं, बल्कि अलग अलग तरीके से डिजाइन करना है.
Last tips
दोस्तों, आपको पता होगा कि कस्टमर आपके Profile, Gig और Review को देखकर ही आपको Order देते है. शुरूआत में आपके पास Review तो नहीं होंगे, पर यदि आपने अपने Profile और Gig को अच्छे तरीके से बनाये होंगे, तो यकीनन आपको Order मिलने लगेंगे, और उसके बाद आपको अच्छे Review, Rating भी मिलने लगेंगे.
Last Word
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Fiverr par jyada work kaise milega_Expert tips in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Fiverr par jyada work kaise milega, Fiverr par fast order kaise le, Kaise milte hai fiverr par order, फाइवर पर जल्द ऑर्डर लेने के लिए क्या करे, फिवेरर पर काम कैसे मिलता है.
You are also right.