Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye, Fiverr Par Sellar Account aur Gig Banane Ka Tarika, फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए, “फिवेरर” आगे पढ़े पूरी जानकारी हिंदी में..


Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

अगर आप Online work करके पैसे कमाना चाहते है, या घर बैठे Freelancing करना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि Fiverr आपके लिए सबसे उपयोगी Site हो सकती है. इस साइट पर रोजाना हजारो New project submit किये जाते है, जिसे लेकर पूरा करके आप घर बैठे कमाई कर सकते है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- Fiverr site से दुनियाभर के Buyer और Seller जुड़े है. अगर आप अपना काम किसी से करवाना चाहते है, तो आपको Buyer account बनाना होगा, अगर आप किसी का करके उससे पैसे कमाना चाहते है, तो आपको Seller account बनाना होगा.

सिर्फ Seller account बनाने से ही आपको काम नहीं मिलेगा, बल्कि आपको एक Advertisement के रूप में एक Gig भी बनाना होगा, जिसमे आपको अपने Skill के बारे में बताना होगा, आप कौन सा काम अच्छे से कर सकते है, उस काम को करने लिए आप कितना पैसा लेंगे, वह काम आप कब तक पूरा करेंगे, यह सब आपको उस Gig में बताना होगा, तभी आपको काम मिलेगा.

दोस्तों आज हम इस लेख में Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाये? इसके बारे में जानकारी देंगे. यह जानकारी उन सभी के लिए उपयोगी साबित होंगी, जो Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाते है, इसके बारे में नहीं जानते है. तो चलिए अब Step by step आगे बढ़ते है, Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाते है, इसके बारे जानते है.

 

Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाये?

Follow Steps

–> सबसे पहले आप https://www.fiverr.com/ इस वेबसाइट पर जाए.

–> उसके बाद वहां ऊपर मेनू में जो Join का आप्शन दिख रहा है, उस पर क्लिक करे.

–> फिर उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, उसमे आपको अकाउंट बनाने के लिए 4 आप्शन मिलेंगे, जिसमे Continue with Facebook, Continue with Google, Continue with Apple और Email आदि. तो मै आपको Email के माध्यम से आपको अकाउंट बनाने के लिए कहूँगा.

Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> इसलिए आपको Email box में अपनी Email ID दर्ज करनी होगी और फिर Continue बटन पर क्लिक करना होगा.

–> उसके बाद एक और पॉपअप विंडो खुलेगी, उसमे आपको Username और Password क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा.

Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> Username और Password क्रिएट करने के बाद Join बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 2 – Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> Join बटन पर क्लिक करने के बाद आपके दर्ज किये गए ईमेल पर एक verification email जाएगा. उस ईमेल को ओपन करके उसमे Activate Your Account बटन पर क्लिक करना है.

Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> Activate Your Account बटन पर क्लिक करते ही आपका Fiverr account activate हो जाएगा, और आप Fiverr साइट पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे.

अब यहां पर मै आपको Seller account कैसे बनाते है, इस बारे में जानकारी दूंगा. Fiverr पर यह अकाउंट मै “Comment backlinks work” करने के उदेश्य से बना रहा हूँ. आप यदि किसी दुसरे Work के लिए यह अकाउंट बनाना चाहते है, तो भी बना सकते है. बस आपको थोडा बहुत ही Change करना होगा. तो चलिए अब Step by step आगे बढ़ते है और Fiverr पर Seller account कैसे बनाते है, इसके बारे जानते है.

 

Fiverr पर Seller account कैसे बनाते है

Follow Steps

–> जैसे ही आप Fiverr साइट पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, उसके बाद वहा Menu में दिए Become a Seller बटन पर क्लिक करना है.

–> फिर उसके बाद Work Your Way के नीचे Become a Seller यह आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.

फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

–> उसके बाद Ready to start selling on Fiverr? Here’s the breakdown: में नीचे देखे, आपको Continue बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.

–> फिर उसके बाद What makes a successful Fiverr profile? में नीचे देखे, आपको Continue बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.

–> उसके बाद Now, let’s talk about the things you want to steer clear of. में नीचे देखे, आपको Continue बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.

 

Steps 2 – Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> फिर उसके बाद Personal Info में वहा आपको मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करनी है. जैसे- First name, Last name, Profile Picture, Description, Language आदि.

  • First name में आपका नाम लिखना है.
  • Last name में आपका Surname लिखना है.
  • Profile Picture में अपनी एक अच्छी सी फोटो ऐड करना है.
  • Description में आप क्या-क्या काम कर सकते है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी देना है. (अगर Description में क्या लिखना है, यह ना समझे तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है)
  • Language में आप English के अलावा Add new बटन पर क्लिक करके कई Language ऐड कर सकते है.

–> यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिए Continue बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 3 – Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> उसके बाद नए पेज में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करनी है. जैसे- Your Occupation, Skills, Education आदि. मै यहां पर “Comment backlinks work” से Related जानकारी दर्ज करूँगा. आपको आप जो Work करना चाहते है, उससे Related जानकारी दर्ज करना है.    

  • Your Occupation” में आप Digital Marketing सिलेक्ट करे, उसके बाद आप यह कब से कर रहे है, वो Year सिलेक्ट करे, यदि आप नहीं भी कर रहे है, तो भी सिलेक्ट करे. फिर उसके बाद “Choose two to five of your best skills in Digital Marketing” में Content marketing, Email marketing, SEO, Ecommerce marketing, social Media marketing सिलेक्ट करे.
  • Skills” में On page Seo दर्ज करे और Experience level में Expert सिलेक्ट करे, फिर Add बटन पर क्लिक करे. उसके बाद Suggestion में आपको Off page seo दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे और और Experience level में Expert सिलेक्ट करे. फिर उसके बाद आपको Suggestion में आपको Seo, Digital Marketing, social Media marketing. Local seo, Facebook Marketing, Email Marketing, Content Writing आदि दिखाई देंगे, उन सब को बारी बारी से ऐड करे और सबका Experience level “Expert” ही सिलेक्ट करे.
  • Education” में सबसे पहले अपना Country सिलेक्ट करे, फिर उसके बाद College/University name दर्ज करे, उसके बाद “Title” में अपना Highest education सिलेक्ट करे, फिर उसके बाद Major में कुछ भी Computerscience Engineering या It Engineering ऐसा लिख सकते है, उसके बाद Year सिलेक्ट करना है, फिर उसके बाद Add बटन पर क्लिक करना है. (इन सबमें आप अपने मन मुताबिक एजुकेशन, कोर्स, यूनिवर्सिटी आदि दर्ज कर सकते है, आपको कोई प्रूफ नहीं मांगेगा)
  • Certification” में कुछ भी ना लिखे.
  • Personal Website” में यदि आपकी कोई वेबसाइट है, तो वहा दर्ज करे, अन्यथा उसे खाली ही रहने दे.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए Continue बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 4 – Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> अब अगले पेज में आपको Accounts Linked करने लिए कहा जाएगा. जिसमे आपको Google, Facebook, Twitter आदि मिलेंगे, जिन्हें आप कनेक्ट बटन से Linked कर सकते है, फिर उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 5 – Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye

–> अब अगले पेज में आपको यानी “Account Security” में अपना Phone number verify करना है, ईमेल पहले से ही वेरीफाईड दिखाई देगी.

–> Phone number verify करने के लिए आपको Add Phone number पर क्लिक करना है.

–> उसके बाद Enter your Phone Number में अपना 10 अंकी मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और फिर Verify by SMS पर क्लिक करना है.

–> फिर उसके बाद आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे सेम पेज में OTP box में दर्ज करना है और Submit code बटन पर क्लिक करके OK पर क्लिक करना है.

–> उसके बाद पॉपअप में Add Security Question आप्शन में Question सिलेक्ट करना है, और उसका Answer भी दर्ज करना है. और फिर Finish पर क्लिक करके OK पर क्लिक करना है.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए गए Finish बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद All done में भी Finish बटन पर क्लिक करना है.

दोस्तों अब आपका Fiverr पर Seller account बन कर तैयार हो जाएगा. अब आप Fiverr से पैसे कमाने के लिए अपने Skill के अनुसार Gig बना सकते है. यहां पर मै आपको “Comment backlink work” के लिए Gig कैसे बनाते है, यह बताऊंगा. इसे Follow करके आप अपने Work के लिए भी Gig बना सकते है. तो चलिए अब Step by step आगे बढ़ते है और Fiverr पर Gig कैसे बनाते है, इसके बारे जानते है.

 

Fiverr पर Gig कैसे बनाते है?

Follow Steps

–> जैसे ही आप Finish बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपका Seller account बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.

फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

–> अब इस पेज में आपको Gigs बनाना है, जिसमे सबसे पहले Gig Title दर्ज करना है. इसमें आपको अपने मन मुताबिक Gig Title लिख सकते है. (अगर आपको Gig Title नहीं लिखना आता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है)

–> उसके बाद CATEGORY में Digital Marketing सिलेक्ट करे और Select a Sub category में Other सिलेक्ट करे.

–> फिर उसके बाद “SEARCH TAGS” में अधिकतम 5 Tag दर्ज करे. जैसे-

  • High quality
  • Dofollw backlinks
  • Unique blogs backlink
  • High da pa
  • High authority

–> Tags दर्ज करने के बाद Enter बटन दबाये, Tag बन जाएगा, ऐसे कम से कम 5 Tags बनाये. ध्यान रहे- Tags में 20 से अधिक Character नहीं होने चाहिए.

–> उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है. 

 

Steps 2 – फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

फाइवर से पैसे कमाने के लिए खाता

–> अब अगले पेज में “Scope & Pricing” दर्ज करना है. जैसे-

  • सबसे पहले 3 Packages को Unlock करना है.
  • फिर उसके बाद BASIC, STANDARD, PREMIUM में सबसे पहले Package का नाम लिखना है. जैसे- Basic Plan, Standard Plan, Premium Plan आदि. इसमें आप अपने मुताबिक कुछ भी लिख सकते है.
  • उसके बाद Describe the detail of your offing बॉक्स में आप कितने Backlinks देना चाहते है, वो तीनो बॉक्स में दर्ज करे.
  • फिर उसके बाद Delivery time में आप अपने मन मुताबिक के Time set कर सकते है.
  • उसके बाद Revisions को खाली ही छोड़ देना है.
  • फिर उसके बाद Price में अपने मन मुताबिक Price set कर सकते है.
  • उसके बाद नीचे Add Extra Services में आप चाहे तो और एक्स्ट्रा जानकारी सेट कर सकते है, यदि नहीं करना चाहते है, ना करे.

–> यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 3 – फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

–> अब अगले पेज में “Description” दर्ज करना है, इसमें आपको डिटेल में अपने Gigs के बारे में लिखना है. (अगर आपको Description क्या लिखना है, यह समझ में नहीं आता है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपको डिटेल में समझा देंगे)

–> उसके बाद आप चाहे तो “Frequently Asked Questions” सेट कर सकते है, यदि नहीं करना चाहते है, ना करे.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 4 – फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

–> अब अगले पेज में “Tell your buyer what you need to get started” >>> “Requirements” में आपको Customer का काम करने से पहले क्या क्या चाहिए, वो लिखना है. इसमें कम से कम एक Requirements तो लिखनी जरुरी है. आप इसमें अपनी शर्ते लिख सकते हो, Requirements लिखने के बाद आपको Add बटन पर क्लिक करना है.

–> अगर आप एक से ज्यादा Requirements लिखना चाहते है, तो आपको Add another requirement आप्शन पर क्लिक करना है, Requirements लिखने के बाद आपको Add बटन पर क्लिक करना है.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.

 

Steps 5 – फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

–> अब अगले पेज में आपको “Build Your Gig Gallery” सेट करना है, जिसमे आप Video, Photo, PDF आदि अपलोड कर सकते है. अगर आप अपने Gigs को आकर्षक बनाना चाहते है, तो इसमें विडियो या फोटोज जरुर अपलोड करे. Gig Video से आप विडियो अपलोड कर सकते है, Gig Photos से आप फोटो अपलोड कर सकते है, तो Gig PDFs से आप पीडीएफ अपलोड कर सकते है.

–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है. 

 

Steps 6 – फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए

–> अब अगले पेज में आपको Almost there… Let’s publish your Gig and get some buyers rolling in. में आपको Publish Gig पर क्लिक करना है.

फाइवर से पैसे कमाने के लिए खाता

–> अब आपका Gig Publish हो गया है, अब आपको नीचे दिए Done बटन पर क्लिक करना है. इसके अलावा आपको किसी दुसरे आप्शन पर क्लिक नहीं करना है.

फाइवर से पैसे कमाने के लिए खाता

 

Steps 7 – Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाये?

अब यदि आप अपने उस Gig को Edit करना चाहते है, तो आपको आपके प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा, फिर वहां ACTIVE GIGS में आपका Gig दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा, फिर वहां ऊपर की साइड में Edit Gig का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप ऊपर दिए गए Overview, Pricing, Description & FAQ, Requirements, Gallery आदि को Edit करके Save कर सकते है.

दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से Fiverr पर Gig बना सकते है. मैंने इस लेख में “Comment backlink work” के अनुसार Gig कैसे बनाते है, इसकी जानकारी दी है. यदि आप किसी दुसरे Work के लिए Gig बनाना चाहते है, पर आपको समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे बनाना है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस लेख में हमने, “Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Fiverr Par Account & Gig Kaise Banaye, Fiverr Par Sellar Account aur Gig Banane Ka Tarika, फाइवर पर अकाउंट और गिग कैसे बनाए, इन हिंदी.

11 thoughts on “Fiverr पर Account & Gig कैसे बनाये? फाइवर से पैसे कमाने के लिए खाता”
  1. Rajneesh Murari says:

    Bahut hi achchi jankari share ki hai aapne, fiverr par account aur gig kaise banate hai, iske bare me. mera sawal hai ki yadi mai Fiverr par Video editing ka kam karna chahta hu, to kya mujhe yah kam mil sakta hai. kyonki mai video editing me expert hu.

  2. हाँ मिल सकता है, आप अपने Profile और Gig को इम्प्रेसिव बनाए.

  3. Naitik Selokar says:

    Fiverr par account banana bahut easy hai par achcha gig har koi nahi bana sakta. aapne Fiverr par account aur gig banane ke bare me useful information share ki hai, Thanks.

  4. M fresher hu is line mein to mein kese account bnau or kya fill kru usme. Plz tell me full details

  5. आर्टिकल में इस बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है. आप चाहे तो इसके लिए Youtube विडियो देख सकते है.

  6. HARISH KUMAR SETHIYA says:

    gig banane ke baare me batayiye please

  7. इसके बारे में आप क्या पूछना चाहते है?

  8. Very good information

  9. aapne bahut achi jankari di hai. par mujhe problems description lekhne nahi aaraha hai. Please Help me sir.

  10. आप दुसरे लोगों के Description देखे, उस टाइप लिखने का प्रयास करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *