.
हमने इस साइट पर पिछले आर्टिकल में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये और फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे ये सब जाना है। लेकिन आज इस आर्टिकल में “फेसबुक नाम कैसे बदले हर दिन” ये ट्रिक्स जाननेवाले है।
.
Facebook पर ६० दिनों से पहले अपना फेसबुक नेम नहीं बदल सकते। यह फेसबुक की टर्म & कंडीशन्स है। फेशबुक ६० दिनों से पहले कोई नया नाम Acsept ही नहीं करती। लेकिन हम इस आर्टिकल एक यैसा ट्रिक्स बता रहे है जिससे हम हर दिन फेशबुक प्रोफाइल नेम बदल सकेंगे।
.
आइये जानते है कैसे करे Facebook Name Change Dailly ?
Step By Step :
- सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र ओपन करे।
- अब आप उसमे Facebook.com सर्च करे।
- और Facebook पर log in हो जाए।
- फिर उसके बाद वो Tab Close कर दे।
- फिर और ब्राउज़र ओपन करे।
- उसमे http://facebook.com/hacked इंटर करे ।
- अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी आप उसमे अपना पासवर्ड डाले।
- फिर आपके सामने पुराने बदल किए हुए नाम आ जाएँगे उसमे से कोई चुन ले जो आपको रखना है। या फिर नया नाम एंटर करे। अब हो गया अब Continue पर क्लिक करे। आपका फेसबुक नेम बदल गया होगा।
दोस्तों है ना कमाल का ट्रिक्स, बस इतना सा नाम चेंज करने के लिए आपको ६० दिनों तक इन्तजार करना पड़ता था। अब ६० दिनों तक इंतज़ार करने की जरुरत नहीं। ये ट्रिक आजमाए और dally फेशबुक नाम बदल सकते है।
.
- PAYPAL पर अकाउंट कैसे बनाये ?
- कैसे ROOT करे एंड्राइड मोबाइल को ?
- IMEI NUMBER कैसे चेंज करे एंड्राइड मोबाइल का ?
दोस्तों मेरी जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिये। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।
.
My nha name Rama Ram hi
Ram जी आप अपना सवाल लिखिए..