Facebook page like badhaye, Facebook page like badhane ka tarika, Increase facebook page like in hindi.
दोस्तों, यह लेख फ़ेसबुक टिप्स के बारे में है, यहां पर हम सीखते हैं कि, एक Facebook page से दूसरे Facebook page में Like कैसे Transfer करते हैं। फेसबुक पेज क्या है, फेसबुक पेज बनाना क्यो ज़रूरी है और फ़ेसबुक पेज में लाइक क्यो आवश्यक है, इसकी जानकारी आप यहां क्लिक करें और जानें।
 .
Facebook page like badhaye

हम उम्मीद करते हैं, आप ऊपर दिए गए लिक से फेसबुक पेज के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अब हम Point की तरफ आगे बढ़ते हैं।

एक फेसबुक पेज से दूसरे फ़ेसबुक पेज में लाइक कैसे ट्रांसफर करें | How to transfer the likes from a Facebook page to another Facebook page 

आवश्यक सूचना :

1. जिस पेज से लाइक ट्रांसफर करना एवं जिस पेज में लाइक प्राप्त करना है, उन दोनों फेसबुक पेज के एडमिन आप ही होना चाहिए।

2. दोनों फेसबुक पेज की सभी जानकारी बिलकुल समान होनी चाहिए। (फेसबुक पेज का नाम, फेसबुक पेज चित्र आदि)

Follow step :

1. सबसे पहले यहां क्लिक करें Click here. अब फेसबुक पेज Marge का पेज खुलेगा।
2. अब वहां अपना अपना पासवर्ड लिखे।
3. फ़िर अपको 2 Marge box दिखाई देंगे।
4. अब पहले वाले Box में वह पेज चुने, जिसमे लाइक प्राप्त करने है।
5. अब दूसरे वाले Box में वह पेज चुने, जिससे लाइक Transfer करने है।
6. अब Continue पे क्लिक करे।
7. उसके बाद Keep page पे क्लिक करे।
8. उसके बाद Request marge पे क्लिक करें।
9. अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, आपकी Merge request भेजी गई है, अब कुछ समय Wait करें, पेज लाइक ट्रांसफर होते ही आपको confirmation message मिल जायेगा।

This offer is closed

➲ Related Article

1. FACEBOOK पर किसी को BLOCK / UNBLOCK कैसे करे

2. FACEBOOK GROUP कैसे DELETE करे

3. FACEBOOK GROUP कैसे बनाये

4. FACEBOOK PAGE कैसे DELETE करे

5. FACEBOOK PAGE कैसे बनाये

6. फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

7. फेसबुक में 5000 से अधिक मित्र कैसे जोड़े

8. FACEBOOK अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये

9. FACEBOOK अकाउंट पर आये सभी FRIEND REQUEST एक साथ कैसे REJECT करे

10. FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कैसे करे

दोस्तों, उपरोक्त  जानकारी अगर आपको पसंद आये तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करे, ताकि उन सभी को यह जानकारी मिल सके जो फेसबुक पेज लाइक बढ़ाना चाहते हैं। तथा इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी प्रश्न है तो वो हमें कमेंट कर पूछें।
.
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *