हमने पिछले लेख में Facebook Page कैसे बनाते है यह सिखा है। हम बार नए टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आते है। हम आज इस लेख में सीखेंगे की Facebook Page कैसे Delete करते है ?… फेसबुक एक बहुत बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिस पर प्रतिदिन हजारो फेसबुक बनाये तथा Delete भी किये जाते है। फेसबुक पेज की महत्वकांशा हमने पिछले लेख जाना ही है, लेकिन फिर भी इस पेज Delete करना जरुरी हो जाता है, हम इसके बारे में आगे जानते है।
यह भी जरूर पढ़े :
- *99# USSD Banking सर्विस का कैसे इस्तेमाल करे ?
- FACEBOOK अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये ?
- फ्री वेबसाइट बनाने के ५ बढ़िया प्लेटफार्म
- भारतीय बैंक के CUSTOMER CARE NO. की जानकारी
फेसबुक पेज में हम अगर जरुरी Setting ना करे तो हमें कभी समस्याएं हो सकती है जैसे कोई भी अपने फेसबुक पेज पर गंदे फोटो, विडियो Etc. शेअर कर देते है। जब तक हम उस पोस्ट को Delete करते है तब तक कई हजारो लोग उस पोस्ट को देख चुके होते है। इस कारण से अपने पेज की और अपनी बदनामी भी होती है और जिन लोगो ने इस पेज को Like किया वह लोग Unlike करना सुरु कर देते है। इसीलिए हमेशा सोसल मीडिया का कोई भी अकाउंट हो उसमे जरुरी तथा सिक्योरिटी सेटिंग करना आवश्यक है।
फेसबुक पेज में Like बढ़ाने के लिए हम क्या क्या नहीं करते, बड़े मुश्किल से हम अपने फेसबुक पेज Like जमा करते है। फेसबुक अकाउंट से अपने फ्रेंड्स को फेसबुक पेज के लिए Invite करने के बाद उस फ्रेंड् पर निर्भर रहता है की वह हमारे फेसबुक पेज को like करना या ना करना।
इसीलिए फेसबुक पेज की सेटिंग मैनेज करना ना भूले। फेसबुक पेज की सेटिंग फेसबुक पेज पर क्लिक करने के बाद ऊपर की दिखाई देती है।
निचे दिए हुए चित्र में देखे और जो हाईलाइट किये उनमे सेटिंग करना ना भूले।
अगर हम अपने फेसबुक पेज में एक बार आवश्यक सेटिंग कर ले उसके बाद ही हमें यह पेज अपने फ्रेंड्स में शेअर करना है। अगर फिर भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो गई तो हम अपना फेसबुक पेज Delete कर सकते है।
- Facebook Group कैसे Delete करे ?
- FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कैसे करे ?
- FACEBOOK पर हमें किसने UNFRIEND किया कैसे मालूम करे ?
- AADHAR CARD नंबर कैसे प्राप्त करे अपने नाम के द्वारे ?
- AADHAR CARD में सुधार करे घर बैठ
.
FACEBOOK PAGE कैसे DELETE करे ?
>> अब जो फेसबुक पेज Delete करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
>> अब SETTING पर क्लिक करे।
>> अब सेटिंग का पेज खुलेगा उसमे सबसे निचे Remove Page क्लिक करे।
>> अब Remove Page क्लिक पर क्लिक करने के बाद Permanently delete – page name का विकल्प आएगा।
>> अब Permanently delete – page name पे क्लिक करे।
अब फेसबुक पेज Delete हो चूका है, इस तरह से हम अपने फेसबुक पेज को Delete कर सकते है।
उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस लेख अपने सभी फ्रेंड्स में शेअर जरूर करे, अगर इस लेख संबंधी किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Leave a Reply