FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कैसे करे ?

 

आज हम लेख में फेसबुक के एक नए टिप्स से अवगत होने वाले है। इस लेख में हम जानेंगे की ” FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कैसे करे ”  हमने इस वेबसाइट पर फेसबुक के बहुत से उपयोगी आर्टिकल सादर किये है लेकिन यह ट्रिक्स बिल्कुल नया है।
  • Facebook Tips  हमारे साइट के सभी फेसबुक टिप्स जानने के लिए इस लिंक पर Visit करे।
कभी कभी Facebook Friends परेशानियों की वजह बन जाते है, इसीलिए हमें Facebook Friends को Unfriend करना पड़ता है। या फिर कभी कभी हम पुराने सभी Friends को Unfriend कर के नए फ्रेंड्स जोड़ना चाहते है। लेकिन अगर अपनी Facebook Friend List ज्यादा बड़ी है तो सभी फ्रेंड्स को एक एक करके Unfriend करने में काफी समय लग जाता है।
इसीलिए हम इस लेख में घंटो का मिनटों में करने वाली एक ट्रिक्स पेश कर रहे है, इस ट्रिक्स से FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कर सकते है वो भी सिर्फ कुछ ही सेकंड में। इस ट्रिक्स का इस्तेमाल करने से हमारे काफी समय की बचत होगी जो बारी बारी से एक-एक फ्रेंड्स को UNFRIEND करने में लग जाता।
FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कैसे करे ? 
इस ट्रिक्स का प्रयोग करने के लिए हमें गूगल क्रोम ब्राउज़र की आवश्यकता है। गूगल क्रोम ब्राउज़र में हमें एक EXTENSIONS की जरुरत पड़ेगी जिसे Friend Remover Pro के नाम से जाना जाता है। इस EXTENSIONS को हमें गूगल क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल करना है। तभी इस ट्रिक्स का प्रयोग संभव है।
फॉलो स्टेप
>>  Friend Remover Pro  डाउनलोड करे, और इसे गूगल क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल करे।
>>  अब अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे।
>> अब गूगल क्रोम ब्राउज़र में Friend Remover Pro Extensions के आइकॉन पे क्लिक करे।
 .
Screenshot 138
.
>>  अब एक नया पेज खुलेगा उसमे Select All पे क्लिक करे।
 .
Screenshot 139
.
>>  अब साइट में सभी फ्रेंड्स सिलेक्ट किये गए है, अब निचे में Remove Friends विकल्प पे क्लिक करे।
 .
Screenshot 141
.
>>  अब Remove Friends पे क्लिक करने के बाद फिर हमें पूछा जायेगा की आप अपने फ्रेंड्स को UNFRIEND करना चाहते है तो फिर Remove Friends पे क्लिक करे।
.
Screenshot 142
.
>>  अब Remove Friends पे क्लिक करने के बाद हमारे सभी सिलेक्टेड फ्रेंड्स Unfriends हो जायेंगे तो Congrats! You Successfully Removed Friends!  ऐसा मैसेज दिखाई देगा।
.
Screenshot 145
 .
इस तरह हम अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स को एक साथ Unfriends कर सकते है।

उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

2 thoughts on “FACEBOOK के सभी FRIENDS को एक साथ UNFRIEND कैसे करे”
  1. Agar ham kuch friend ko unfriend krte hai to kisi ko ya hmare friend ko pta chalega ki hmne unhe unfriend kiya hai please btaye

  2. नोटिफिकेशन तो नहीं जाएगा. लेकिन यदि वो friend list चेक करता है तो और आप उसके friend list में नहीं दिखे तो उसे पता चल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *