Computer ki speed kaise badhaye

 

आज इस लेख में हम Computer के एक बेहतरीन Trick से अवगत होने वाले है। यह ट्रिक बहुत से लोगो को मालूम भी होगी लेकिन Antivirus के प्रयोग के चक्कर में इस ट्रिक को नजर अंदाज कर देते है। यह ट्रिक Antivirus के साथ भी प्रयोग कर सकते है। इस ट्रिक से कंप्यूटर में Save सभी ख़राब फाइले हटा दिये जाते है और अपने कंप्यूटर की Speed बढ़ जाती है।

.

Computer Ki Speed Kaise Badhaye

हम जब कंप्यूटर पर कोई भी काम करते है तो कंप्यूटर में ख़राब फाइल्स जमा हो जाते है। जिससे हमारे कंप्यूटर के गति में बहुत फर्क पड़ता है, कंप्यूटर की गति बहुत कम हो जाती है। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, हम इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर की Speed बरक़रार रख सकते है।

कंप्यूटर की Speed कम होने का मुख्य कारण कंप्यूटर में ख़राब फाइले होना है। इस ट्रिक से सभी ख़राब फ़ाइल्स Delete किये जायेंगे और कंप्यूटर में Extra space बनाया जाता है जिससे कंप्यूटर की Speed बढ़ जाती है।

ये भी अवश्य पढ़े :

.

COMPUTER में से ख़राब फाइले हटाये और COMPUTER की गति बढ़ाये 

Follow Step :

➲ सबसे पहले अपने कंप्यूटर में  Start >>> All Programs >>> Accessories >>> System Tools >>> Disk Cleanup पे क्लिक करे।

➲ अब Disk Cleanup पे क्लिक करते ही एक Window खुलेगी।

.

चित्र देखे..

Computer ki speed kaise badhaye process
➲ अब चित्र के अनुसार Ok पे क्लिक करे। जब हम Ok पे क्लिक करेंगे तो सभी ख़राब फाइले सर्च होना सुरु हो जायेंगे।
चित्र देखे..
Process - computer speed badhane ki
➲ अब एक Window खुलेगी उसमे कुछ समय में सभी फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन दिखाई देंगे, और उसके निचे कितनी जगह ख़राब फाइल से भरी हुई है वो भी दिखेगी।
.
चित्र देखे..
Process - computer speed badhane ki
➲ अब चित्र में जैसे सभी फाइल को मार्क किया गया है वैसे सभी फाइल को टिक मार्क करे। और निचे की दिए हुए OK पे क्लिक करे।
.
➲ अब Ok पे क्लिक करने के बाद सभी ख़राब फाइल्स Delete होना सुरु हो जायेंगे। जब प्रक्रिया सुरु रहेगी तब निचे दिए गए चित्र के जैसे चित्र दिखेगा।
.
चित्र देखे..
Computer se temporary kaise nikale - step
➲ अब सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है, हमारे कंप्यूटर में से सभी ख़राब फाइल्स हटा दी गई है। अब हमारे Computer की Speed भी बढ़ गई होगी।
.
ये बहुत ही Simple trick है इसका हर कोई प्रयोग कर सकता है। और इस ट्रिक के प्रयोग से १००% फायदा होता है।
 .
 .
दोस्तों इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे और कंप्यूटर टिप्स & ट्रिक्स से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।
.
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *