आप तो जानते ही होंगे कि भारत में Dance plus डांस के सबसे Popular Shows में से एक है. इस Shows में भारत के विभिन्न हिस्सों के Dance lover अपने Dance skills का प्रदर्शन करते हैं और प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए एक दूसरे के साथ Competition करते हैं.
खैर, ये बातें तो सभी जानते है, हमें नहीं लगता कि आपको ये सब बातें बताने की जरुरत है. लेकिन Dance lover को हम एक Good News जरुर देना चाहेंगे, क्योंकि इस समय Dance plus में Participate करने की एक अच्छी Opportunity आपके पास है.
क्योंकि 8 जुलाई 2021 से Dance plus के Digital audition की Entries शुरू हो गई है. इसके लिए बस आपको अपने डांस का एक अच्छा सा Video बनाकर उसे YouTube पर Upload करना है और उसकी Link copy करके Participate करने के दौरान Form में देना है.
तो चलिए अब आगे जानते है Dance Plus के Auditions में Participate कैसे करे, इसके बारे में. साथ ही इस Auditions में Participate करने के लिए कौन-कौन Apply कर सकते है, यानी Dance Plus के Auditions में शामिल होने के लिए Eligibility Criteria क्या है, इसके बारे में जानते है.
Eligibility Criteria for Dance Plus 6 Auditions
डांस प्लस 6 ऑडिशन के लिए पात्रता मानदंड
–> इस Audition में आप 8 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक Participate कर सकते है.
–> इस Audition में केवल भारत के नागरिक ही Participate कर सकते है.
–> इस Audition में आप Solo, Duo और Group विडियो के माध्यम से Participate कर सकते है.
–> इस Audition में 10 से 55 साल के महिला एवं पुरुष दोनों ही Participate कर सकते है.
–> जिन Participants की आयु 18 वर्ष से कम है, उन्हें इसमें Participate करने के लिए अपने माता-पिता की सहमति लेना आवश्यक है.
–> पहले 5 लाख Valid entries इस Audition के लिए योग्य मानी जाएंगी, इसलिए देर न करे और जल्द से जल्द Apply करे.
–> इस Audition में Participate करने के लिए अपने डांस का एक अच्छा सा विडियो बना कर उसे YouTube पर अपलोड करना है और उसकी लिंक कॉपी करके Participate करने के दौरान Form में देना है.
Follow these steps to participate in Dance Plus 6 Audition
डांस प्लस 6 के ऑडिशन में भाग लेने के लिए ऐसे अप्लाई करे…
–> सबसे पहले आप https://danceplus.hotstar.com/#ParticipateNow इस लिंक पर जाए.
–> उसके बाद Participate Now वाले सेक्शन में Name वाले बॉक्स में अपना पूरा नाम लिखे.
–> उसके बाद Date of birth वाले बॉक्स में अपनी जन्म तारीख दर्ज करे. जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है उन्हें वहां I give consent as a Guardian/Parent to participate in the event के आगे वाले बॉक्स को टिकमार्क करना है. (यह विकल्प तब आएगा जब आप Date of birth वाले बॉक्स में क्लिक करेंगे)
–> उसके बाद Email id वाले बॉक्स में अपनी ईमेल आयडी दर्ज करे.
–> उसके बाद Mobile number वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे.
–> उसके बाद वहां मौजद Send OTP बटन पर क्लिक करे, फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे.
–> उसके बाद आप जिस टाइप का डांस करना चाहते है, वो Dance type चुने, Solo, Duo या Group इनमें से कोई भी एक.
–> उसके बाद City वाले बॉक्स में अपने शहर का नाम लिखे.
–> उसके बाद YouTube link वाले बॉक्स में आपने जो डांस विडियो YouTube पर Upload किया है उसकी लिंक Copy करके यहां Pest करे.
–> उसके बाद उसके नीचे दिए बॉक्स को टिक मार्क करे और वहां लिखी जानकारी जरुर पढ़े, साथ ही वहां दी गई Terms and conditions की लिंक पर क्लिक करके इस Audition के बारे में पूरी जानकारी पढ़े.
–> डांस प्लस 6 के Audition की Terms and conditions पढने के बाद, यदि आपको लगता है कि आपको Participate करना चाहिए तो नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करे.
–> जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको “Congratulations! Your Entry Has Been Submitted” यह मैसेज दिखाई देगा. यह आपका आवेदन Digital audition के लिए है. यह Audition आपके द्वारा भेजे गए Video के माध्यम से होगा.
–> यदि आप Digital audition पास करते है, तो उसके बाद आपका On ground audition लिया जाएगा, यदि आप यह भी पास करते है, तो आपका Televised audition लिया जाएगा.
–> जानकारी के मुताबिक On ground audition और Televised audition वर्तमान कोविड -19 महामारी परिदृश्य के आधार पर लिए भी जा सकते है और नहीं भी.
तो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे कि Dance Plus 6 के ऑडिशन में भाग लेने के लिए ऐसे अप्लाई करे एवं इसके लिए क्या पात्रता मापदंड आवश्यक है. तो फिर देर किस बात की है, अगर आपको डांस का शौक है और आप डांस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो डांस प्लस 6 के ऑडिशन में Participate करने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें.
यह भी पढ़े
- 3D Animated Cartoon Video कैसे बनाए
- ऑनलाइन जॉब कैसे पाए 2021 – 2022 में
- NEET की तैयारी कैसे करे, जाने यहां
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड कैसे बनाए
- कलेक्टर बनने की तैयारी कैसे करे
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ते है
- वायुसेना भर्ती की तैयारी कैसे करे
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करे
- लड़की की आवाज में ऑडियो कैसे बनाये
- आईआईटी की तैयारी कैसे करे
- सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें
- घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- इंटरव्यू के लिए कैसे करे तैयारी
- किसी भी विडियो से ऑडियो कैसे रिमोव करे
- बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जाने यहां
Topic of this article: Dance Plus 6 Audition me Participate kaise kare, Eligibility Criteria for Dance Plus 6 Auditions information Hindi.