CSC Aadhar Center Kaise Khole, CSC Aadhar Registration Kaise kare, Aadhaar Agency ya CSC me Kaise Khole, कैसे CSC में आधार क काम शुरू करे, Aadhaar UCL Registration करने का तरिका जाने..
CSC Aadhar Center कैसे खोले? CSC Aadhar Registration कैसे करे?
दोस्तों यदि आप CSC Center चलाते है, तो आपको पता होगा कि CSC में Aadhaar का काम शुरू होने वाला था. काफी दिनो पहले यह News आई थी, जिसमे बताया गया था कि UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने CSC को आधार कार्ड की छपाई की अनुमति दे दी है.
अब जल्द ही, Bank की तरह CSC Center में भी Aadhar card update कराया जा सकेगा, यह जानकारी CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज के सीईओ दिनेश त्यागी जी ने दी थी.
यह न्यूज CSC Center वालो के लिए किसी Good news से कम नहीं थी, और वे इस पल का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे होंगे. आखिर वो पल आ ही गया, क्योंकि अब CSC के माध्यम से CSC Aadhaar Card Agency प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इसलिए आज हम इस लेख में बताएँगे कि- आप CSC के तहत Aadhaar center कैसे खोल सकते है, आप CSC Aadhar Registration कैसे कर सकते है या फिर आप अपने CSC Center में Aadhaar का काम कैसे शुरू कर सकते है, इसके बारे में..
जाने- CSC ने क्या किया, जिस वजह से उसे Aadhar का काम करने की मंजूरी मिली
दोस्तों, आपको याद होगा कि जब UIDAI ने कहा था कि- अब Aadhaar का काम केवल बैंक परिसर में ही किया जाएगा. यानी UIDAI ने Aadhaar center खोलने का काम सभी बैंकों को सौंपा था, लेकिन कई बैंक UIDAI का टारगेट पूरा नहीं कर पाये, जिस वजह से बैंकों पर UIDAI ने लाखों की पैनल्टी भी लगाई थी.
इसी को मद्देनजर रखते हुए CSC ने HDFC Bank के साथ एक नया समझौता किया था और इस समझौते के अनुसार CSC को HDFC Bank का CSP बनाया गया. CSP यानी एक Mini Bank होता है, जहाँ पर ग्राहकों को Banking Service प्रदान की जाती है.
इसका मतलब हर CSP बैंक परिसर है, और UIDAI का कहना भी है कि- Aadhaar का काम केवल बैंक परिसर में ही किया जाना चाहिए. तो इसके अनुसार अब CSC भी बैंक परिसर बन चुका है, तो इसमें अब CSC Adhaar Center खोला जा सकता है.
हालाँकि सभी CSC चालक के पास HDFC Bank CSP नहीं है, यह CSP लेने के लिए उन्हें आवेदन करना होगा. अगर आप HDFC Bank CSP लेना चाहते है या इससे जुडी जानकारी चाहते तो यहां क्लिक करे.
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- वर्तमान में CSC Bank Mitra Portal पर HDFC Bank CSP के अलावा बहुत से Bank की Bank CSP मौजूद है, जिसकी जानकारी आपको http://bankmitra.csccloud.in इस वेबसाइट पर मिल जायेगी.
तो दोस्तों, अब आप CSC की तकनिक समझ गए होंगे कि- कैसे CSC ने खुद बैंक परिसर में बना दिया, ताकि CSC में Aadhaar का काम किया जा सके, या Aadhaar card update कराया जा सके.
तो आइये अब आगे जानते है कि- कैसे आप CSC Aadhaar Center खोल सकते है, कैसे आप CSC Aadhar Registration कर सकते है, CSC में Aadhar Center खोलने के लिए क्या-क्या जरुरी है, इन सब के बारे में..
CSC Aadhaar Center कैसे खोले?
1. यदि आप CSC Center चलाते है, और आप अपने CSC center में Aadhaar का काम करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले NSEIT सर्टिफिकेट (Aadhaar Supervisor or Operator Certificate) प्राप्त करना होगा, इसे आप Aadhar Card Center खोलने की License कह सकते है. इस License के बिना आप बैंक की परिमिशन लेकर या CSC के जरिये Aadhar Card Center नहीं खोल पायेंगे. यदि आप यह License कैसे प्राप्त करे, यह जानना चाहते है, तो यहां क्लिक करे.
2. यदि आप CSC Center चलाते है, और आप अपने CSC Center में Aadhaar का काम करना चाहते है, तो आपके पास CSP होना जरुरी है, यानी आप किसी भी बैंक के Bank Mitra होना जरुरी है. यदि आप Bank Mitra कैसे बने, इसके बारे में जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
CSC Aadhar Registration के लिए आवश्यक चीजे
- NSEIT सर्टिफिकेट (Aadhaar Supervisor or Operator Certificate) – यहां जाने
- आधार क्रेडेंशियल फाइल (Aadhaar Center ID and Password) – यह आपको CSC देगी, इसके लिए आप Form fill करके रखे.
- Bank BC Code (बैंक मित्र कोड) – यह होना बहुत जरुरी है.
- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (यह 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
- आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (Fingerprint Scanner, IRIS Scanner, GPS Tracker, Lights etc)
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन (Broadband or Dongle)
- कलर मल्टीफंसन प्रिंटर
- स्कैनर
- सीसीटीवी कैमेरा
- वेब कैमरा
- टोकन सिस्टम
CSC Aadhar Registration कैसे करे
सबसे पहले पूरा आर्टिकल पढ़े, उसके बाद स्टेप बाय स्टेप आगे बढे, और CSC Aadhar Registration करे. अगर उपरोक्त सभी चीजे आपके पास है, तभी CSC Aadhar Registration करे, क्योंकि CSC ने इसके लिए कई सारी शर्ते रखी है.
Steps 1
–> सबसे पहले https://eseva.csccloud.in/ucl/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमे आपको Digital seva connect पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना CSC username or Email और Password दर्ज करके Sign in करने के लिए कहा जाएगा, तो वहा आपको CSC username or Email और Password दर्ज करके Sign in करना है.
–> फिर उसके बाद आपको आपके CSC ID के साथ Continue करने के लिए कहा जायेगा, जिसमे आपको Yes पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके आपको आपकी CSC ID और Digimail ID के साथ Proceed करने के लिए कहा जाएगा, उसमे आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है.
–> Proceed बटन पर क्लिक करते ही, एक Registration form ओपन होगा, जो कुल 28 सेक्शन का होगा, जिसमे आपको मांगी गई सारी जानकारी एक-एक करके भरना है, साथ डाक्यूमेंट्स और फोटोज भी अटैच करने है. आइये आगे जानते है- इस फॉर्म में क्या-क्या जानकारी भरना है और कौन कौन से डाक्यूमेंट्स और फोटोज अटैच करने है, इसके बारे में..
Steps 2 – CSC Aadhar Center Kaise Khole
इस Registration form में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी-
–> सबसे पहले आपको आपका VLE Name दर्ज करना होगा.
–> फिर उसके बाद VLE CSC ID ऑटोमेटिक आ गई होगी, उसे दर्ज करने की जरुरत नहीं.
–> फिर उसके बाद VLE Bank BC code दर्ज करना होगा.
–> उसके बाद Name of issuing VLE BC Code में उसके बैंक नाम दर्ज करना है.
–> उसके बाद अपना State सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद अपना District सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद अपना Pin Code दर्ज करना है.
–> उसके बाद अपने CSC Center का पूरा Complete address दर्ज करना है.
–> उसके बाद आपको अपना Mobile number दर्ज करना है.
–> फिर उसके बाद आपको अपनी VLE Email ID दर्ज करना है.
** अब Yes or No सेलेक्ट करते जाए और उसका प्रूफ अपलोड करते जाए **
–> फिर उसके बाद Aadhaar NSEIT Operator/Supervisor Certificate में Yes करना है और उसे Upload करना है.
–> उसके बाद Operator/Supervisor Police Verification Certificate में Yes करना होगा और उसे Upload करना है. यह 3 महीने से ज्यादा Old नहीं होना चाहिए.
–> उसके बाद Operator/Supervisor eAadhaar में Yes करना होगा और उसे Upload करना है.
–> फिर उसके बाद Operator/Supervisor Mobile number with aadhaar में Yes करना होगा, और जो आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर है, वो दर्ज करना है.
–> फिर उसके बाद Operator/Supervisor Alternative Mobile number में Yes करना है और दूसरा मोबाइल दर्ज करना है.
–> उसके बाद Operator/Supervisor Email ID में Yes करना है अपनी Email ID दर्ज करना है.
–> उसके बाद Laptop available as per UIDAI Specifications में Yes or No सिलेक्ट करना है. और फिर UIDAI के निर्देशों के अनुसार Laptop में क्या क्या उपलब्ध होना चाहिए, उसके बारे में जाने.
–> फिर उसके बाद Color Multi-function Printer Available में Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद Single Fingerprint scan device available में Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद Single IRIS scan device available में Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद TFT monitor device available में Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद GPS device available में Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद CSC center having the space of waiting area of atleast sitting a 5 citizens Yes or No सिलेक्ट करना है. अगर आप इसमें Yes सिलेक्ट करते है to आपको Inside और Outside का फोटो अपलोड करना है.
** यह सभी टूल भी जरुरी है **
–> उसके बाद Internet Availability at the center में Broadband या Dongle इसमें से जो भी है, वो सिलेक्ट करना है. और फिर उसकी Static IP दर्ज करना है. (Static IP पता करने के लिए Google सर्च में My IP या What’s my IP लिखकर सर्च करे, उसके बाद Your public IP address कॉपी करे और फिर यहां Static IP बॉक्स में पेस्ट करे)
–> उसके बाद CCTV Camera available at the center में Yes or No सिलेक्ट करना है. यदि है तो उसका फोटो अपलोड करना है.
–> फिर उसके बाद Divyang friendly center with the availability of RAMP and Wheelchair में Yes or No सिलेक्ट करना है. यदि है तो उसका फोटो अपलोड करना है.
–> फिर उसके बाद Token system/machine available for citizens में Yes or No सिलेक्ट करना है. यदि है तो उसका फोटो अपलोड करना है.
–> उसके बाद Toilet Facility available at the center for citizens में Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद Captcha box में Captcha code दर्ज करना है.
–> फिर उसके बाद अंत में, सब कुछ सही तरह दर्ज और अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है.
जरुरी जानकारी – CSC Aadhar Center Kaise Khole
अगर आप चाहते है कि आपको CSC की तरफ से आधार के काम के लिए अप्रूवल मिले, तो आपको ऊपर दिए सभी जगह Yes – Yes सिलेक्ट करना होगा, जितने ज्यादा आपके Yes होंगे, उतने ही ज्यादा आपको अप्रूवल मिलने के चांसेस होंगे.
लेकिन जब आप Yes सिलेक्ट करते है, तो आपको उसका प्रूफ दिखाना होगा, फिर चाहे कोई Tool हो या Document, आपको Proof तो दिखाना ही होगा. जब आप वहां Yes सिलेक्ट करेंगे, तो आपको वहा Proof upload करने के लिए कहा जाएगा.
सबसे जरुरी बात- वर्तमान में CSC के जरिये केवल उन्ही लोगों को Aadhaar का काम दिया जा रहा है, जो Bank Mitra है, जिनके पास किसी भी Bank की CSP है. इसलिए ऊपर दिए Registration form में सबसे पहले Bank BC Code माँगा जा रहा है, यानी जिनके पास CSP होगी, उन्हें ही यह काम मिलेगा.
अंतिम शब्द – CSC Aadhar Center Kaise Khole
दोस्तों, इस लेख में हमने, “CSC Aadhar Center Kaise Khole – CSC Aadhar Registration Kaise Kare” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- CSC के लिए TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे
- सीएससी सेण्टर (CSC Center) कैसे खोले
- CSC के जरिये Aadhar Center कैसे खोले
- घर बैठे करे अपने बाइक का बीमा
- मिनी बैंक खोले और हजारो कमाए
- Paytm eKyc Center कैसे खोले
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
CSC Aadhar Center Kaise Khole, CSC Aadhar Registration Kaise kare, Aadhaar Agency ya CSC me Kaise Khole, कैसे CSC में आधार क काम शुरू करे, Aadhaar UCL Registration करने का तरिका
Sir mere pas csc center hai mujhe aadhar center bhi shuru karna. mujhe csc aadhar center ka kam shuru karna hai.
इसके लिए पहले आपको Aadhaar Supervisor or Operator Certificate के लिए apply करना चाहिए, उसके बाद आपको आगे की प्रोसेस करना चाहिए.
हाँ आप Eligible हो.
Sir mere pas pahle aadhar center tha, ab nahi hai, mere pas aadhar license hai, mai kya karu. mujhe aadhar center fir se start karna hai.
आप बैंक की परमिशन लेकर शुरू कर सकते है, यदि बैंक परमिशन ना दे तो, इस आर्टिकल में दिए तरीके को फॉलो करे.
Sir mai aadhaar center open karna chahta hu. mere pas csc id nahi hai, CSC id kitne din me mil jayegi.
60 दिन के अन्दर मिल जायेगी. इसकी अधिक जानकारी के आप यहां क्लिक करे