आज हम इस आर्टिकल में एक बेहतरीन कंप्यूटर टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – कंप्यूटर में वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें : Computer me video screen Record kaise Kare : How To Record Video Screen In Computer.
कंप्यूटर में वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड करना बहुत आसान है। चाहे ऑनलाइन वीडियो हो या फिर ऑफलाइन वीडियो हो, हम बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कभी कभी हमें कुछ वीडियो के कुछ पार्ट अधिक पसंद आ जाते है, उन पार्ट को हम रिकॉर्ड कर सकते है। वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग से वीडियो की क्वालिटी पर बिल्कुल कोई असर नहीं पड़ता। वीडियो सेम वैसा ही दिखता है जैसा पहले था।
- कंप्यूटर की कुछ आवश्यक शॉर्टकट की
- अगर आपका कंप्यूटर हॅंग हो जाए तो
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
वैसे तो वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयरस प्रयोग में लाये जाते है लेकिन हम यहां पर बहुत ही बढ़िया और आसानी से वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले सॉफ्टवेयर के बारे जानने वाले है।
Top 5 Video Screen Recorder Software
1. Debut Video Capture Software
2. CamStudio Video Capture Software
3. TinyTake Video Capture Software
4. Apowersoft Video Capture Software
5. TechRadar Video Capture Software
इन सभी वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर को हम गूगल से अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते है। Computer में Video Screen Record कैसे करते है इसके बारे में हम आगे जानते है।
Computer में Video Screen Record कैसे किया जाता है
कंप्यूटर में वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे किया जाता है इसके बारे में हम यहां पर स्टेप बाय स्टेप जानते है। इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप फॉलो करें कंप्यूटर में वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए।
➛ वैसे तो सभी सॉफ्टवेयर से वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड करना बहुत आसान ही है लेकिन फिर भी हम यहां पर उपरोक्त सॉफ्टवेयर में से Debut Video Capture Software का उदाहरण देखते है।
Follow Step:
➛ कोई भी वीडियो सुरु करें अथवा सॉफ्टवेयर को ओपन कर वीडियो चलाये।
➛ अब आप इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे, अब वहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे।
➛ अब उसमे निचे की ओर देखे वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प है उसपे क्लिक करें।
➛ अब रिकॉर्ड की बटन पर क्लिक कर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
➛ रिकॉर्ड की बटन की बाजु में ही स्टॉप की भी है।
➛ ऊपर दिए हुए Recordings फोल्डर पे क्लिक करे, उसमें Video नाम का फोल्डर है उसमें सभी रिकॉर्ड की हुई वीडियो फाइल्स सेव होती है, आप उस फोल्डर में देख सकते है।
इस तरह हम किसी भी वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फिर भी अगर किसी को वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग में कोई परेशानी हो रही है तो हमें टिप्पणी और निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
Related Article:
- COMPUTER के लिए FREE ANTIVIRUS यहाँ से डाउनलोड करे
- Computer Users अपने आखों की देखभाल इस तरह करे
- अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो
- PEN DRIVE को बनाये अपने कंप्यूटर की RAM
- 5 Computer Tips & Tricks जिनकी जानकारी हमें होना बहुत जरुरी है
- Computer format कैसे करे
- Computer में से ख़राब फाइल हटाये और Computer की Speed बढ़ाये