Computer Engineer Kaise Bane | कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे

हर किसी का कुछ न कुछ बनने का सपना जरुर होता है. अगर आप तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर कंप्यूटर इंजीनियर बन सकते हैं. बहुत से छात्र में इंटरनेट पर कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने (Computer engineer kaise bane info in hindi) कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे (How to become a computer Engineer details in hindi) हाउ तो बिकम अ कंप्यूटर इंजीनियर इन्फों इन हिंदी, कंप्यूटर इंजीनियर के लिए कौनसी शिक्षा आवश्यक है? इस तरह की जानकारी सर्च करते रहते है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल प्रकाशित किया जा रहा है. आइये आगे जानते है इससे संबंधित पूरी जानकारी.

Computer Engineer Kaise Bane

नमस्कार दोस्तों एबलट्रिक्स डॉट कॉम पर आपका स्वागत है. आज हम इस आर्टिकल में कंप्यूटर इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में जानकारी देने जा रहे है. इस लेख का टॉपिक है- कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने तथा कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे? इसके लिए कौन कौनसे कोर्सेस करने पड़ते है (What is required to be a computer engineer) एवं एक कंप्यूटर इंजीनियर सैलरी कितनी मिलती है? इसके बारे में आगे पढ़े.

 

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बनाये करियर (Make Careers in Computer Engineering)

इस टेक्नोलॉजी के समय में, कंप्यूटर इंजीनियरों को बहुत ही महत्वपूर्ण इंजीनियर माना जाता है. बता दें कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में कंप्यूटर इंजीनियरों को बहुत अधिक मान-सम्मान मिलता है और इन्हें वेतन भी काफी अच्छा मिलता है. आज इस क्षेत्र के लोगों की रुचि बढ़ रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बढ़ती तकनीक से लोग आकर्षित हो रहे हैं. इस क्षेत्र में सीखने के लिए भी बहुत कुछ मिलता है. इसलिए कई छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

वर्तमान समय में कंप्यूटर इतने आवश्यक हो गए हैं कि कंप्यूटर के बिना कई सारे कार्य अधूरे रह जाते हैं. इंसानों के कार्य कंप्यूटर ही कर लेते है. कहने का मतलब, आज के समय में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी हावी हो गई है. इसी वजह से कंप्यूटर एक्सपर्ट, कंप्यूटर इंजीनियरों की मांग भी बढ़ रही है.

इसी के चलते, बड़ी बड़ी आईटी, सॉफ्टवेयर कंपनियां हर दिन हजारों लोगों को रोजगार देती हैं. आप जानते ही होंगे कि कंप्यूटर क्षेत्र में जॉब स्कोप भी बहुत अच्छा होता है. लेकिन एक बात आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अच्छी नौकरी आसानी से नहीं मिलती है, इसे पाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.

आज के समय में एक वरिष्ठ कंप्यूटर इंजीनियर (Senior computer engineer) का वेतन लाखों-करोड़ों में होता है. उन्हें उनके काम और अनुभवों के आधार पर वेतन दिया जाता है. बड़ी बड़ी आईटी, सॉफ्टवेयर कंपनियां इन्हें लाखों करोड़ों के पैकेज पर जॉब ऑफर करती है.

अभी कुछ दिनों पहले बिहार के वात्सल्य सिंह चौहान को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 1 करोड़ के सालाना पैकेज पर अपने कंपनी ऑफिस में नौकरी दी है. उसी तरह पटना की मधुमिता शर्मा को भी गूगल कंपनी के ऑफिस में 1 करोड़ प्लस के सालाना पैकेज पर अपने कंपनी ऑफिस में नौकरी दी है. हाल ही में मुंबई के रहने वाले 21 साल के अब्दुल्ला खान को गूगल ने 1.2 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है. इस तरह लाखो करोड़ों में जॉब पाने वाले बहुत से लोग है. आप रिसर्च करके ऐसे लोगों के बारे में पता लगा सकते हैं.

 

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने (Computer engineer kaise bane)

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer engineer) बनने के लिए अंग्रेजी और गणित विषय (English & maths subject) में आपकी काफी अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इसके लिए आपकी तर्क क्षमता बेहतर होनी चाहिए, कुछ नया सीखने की ललक होनी चाहिए. इस क्षेत्र में आप बहुत कुछ सीखेंगे. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

कंप्यूटर इंजीनियरिंग के दौरान आपको सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर (Software & Hardware) इन दोनों चीजों के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है. इसलिए एक कंप्यूटर इंजीनियर को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इन दोनों चीजों के बारे में काफी अच्छी जानकारी होती है.

यदि आप एक कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको 12 वीं कक्षा में विज्ञान और गणित विषय के साथ होना चाहिए. ध्यान रखें, 12 वीं में मैथ्स सब्जेक्ट होना बहुत जरूरी है और एंट्रेंस एग्जाम के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना भी बहुत जरूरी है. यदि आपके पास यह सब योग्यता है तो आप आगे एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) के लिए फॉर्म भर सकते हैं. भारत में इसके लिए कई एग्जाम होती हैं. जैसे.. B.tech, IIT, AIEEE, CET, KLEE, JEE, EAMCET आदि.

उसके बाद आपकी एंट्रेंस एग्जाम होगी, एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद काउंसिलिंग होगी. उसमे प्राप्त अंकों के आधार पर आपको कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer science engineering) का कोर्स 4 साल का होता है. इस 4 साल के दौरान आप बिना समय गवाए कड़ी मेहनत करके एक अच्छे कंप्यूटर इंजीनियर बन सकते है. बता दे कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होने के बाद आप  इसमें मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते है. इसमें आपको कुछ एडवांस सीखने को मिलता है और जॉब का स्कोप भी बढ़ जाता है.

Author: Nilesh

Related keyword: Computer Engineer Bane in hindi, How to become a computer Engineer details in hindi, What is qualification to be a computer engineer info in hindi.

Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Computer Engineer Education, Comp.uter Engineering, Personal, Car, Motor Loan Insurance.

दोस्तों यदि आपको Computer Engineer Kaise Bane यह जानकारी उपयोगी लगे तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस लेख संबंधी अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
नायब तहसीलदार कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने 
पटवारी कैसे बने एअर होस्टेस कैसे बने
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने SDO कैसे बने
कलेक्टर बनने के लिए क्या करे BDO कैसे बने
कैसे बने Software Engineer IB ऑफिसर कैसे बने
आईएएस ऑफिसर कैसे बने बैंक मेनेजर कैसे बने 
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने CA कैसे बने 
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने RAS ऑफिसर कैसे बने
रेलवे में जॉब कैसे पाए CBI ऑफिसर कैसे बने 
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

31 thoughts on “Computer Engineer Kaise Bane | कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे”

  1. Ye Tips Hamen Bahut Achha Laga.

  2. Bsc cs karane ke bad kya computer enginiar ban sakate hai

  3. Bina entrance exam ke bhi computer engineer Bana ja Sakta hai

  4. Good morning sir
    Sir bio se bana ja sakta h
    Side se math bhi h

  5. Sir 12th main simple art stream le kr bn sakte ha

  6. अगर science pcm से करोगे तो ज्यादा बेहतर होगा. अगर आर्ट से करते हो तो 12 के बाद आपको bca करना होगा.

  7. 11th class me kon sa subject leke padhe
    science ya math’s jaldi bataiea ga

  8. सायंस में PCM सब्जेक्ट ले.

  9. sir muje be app computer ke jobke bare main knowledge dijiya

  10. आपने कौनसा कंप्यूटर कोर्स किया है? कितनी पढाई की है?

  11. Sir mene b.com math se Kiya hai to mujhe computer engineering banne k liye Kya karna pdega pls reply sir

  12. Sir mere marks 42% h b.com Kya mca main addmis. Ho jayega aur computer engineering k liye mca main Kon sa subject Lena hoga pls reply sir

  13. गवर्नमेंट में कॉलेज में मुस्किल है, आप ट्राई करके देखे, प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है.

  14. Maths me aur science me kitne mark chahiye hoge computer ingineer bananae me liye

  15. दोनों विषय में 50% तो होने ही चाहिए.

  16. B com karne ke baad computer inginer kiya ja sakta hi

  17. sir bca open se karke computer engineer bn skte h aur side se koi job krne chahe to kr skte h ya nhi

  18. art side

  19. Hello sir , my name is chauhan dimple
    Or mene deploma in compute Engineering liya he to muje aage kion se job ke chances he nh

  20. 12 art Ke baad Co. Engg mein admission le sakte hai..?

  21. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए 12th में PCM जरुरी है. लेकिन आप BCA कर सकते है, यह सेम कोर्स है.

  22. 10th ke baad pura schedul bataaye computer engineering ke liye please

  23. 11th में Science चुने Maths के साथ. उसके बाद 11th – 12th अच्छे अंकों के साथ पास करे. कम से कम 60%. उसके बाद आर्टिकल में दिए गए ट्रिक्स को फॉलो करे.

Leave a Comment