कार्टून फोटो कैसे बनाये, किसी भी फोटो को कार्टून में कैसे बदले, कार्टून फोटो बनाने का तरीका, ऐसे बनाये कार्टून फोटो. Cartoon photo kaise banaye in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम आपको एक ऐसी उपयोगी जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का टॉपिक है: कार्टून फोटो कैसे बनाये, किसी भी फोटो को कार्टून में कैसे बदले, कार्टून फोटो बनाने का तरीका, ऐसे बनाये कार्टून फोटो. Cartoon photo kaise banaye in Hindi.
कार्टून फोटो कैसे बनाये, किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में कैसे बदलें, जाने यहां
कार्टून किसे पसंद नहीं होते, खासकर बच्चों को कार्टून बहुत पसंद होते हैं. बच्चे किसी अच्छे इंसान की शकल देखने के बजाय कार्टून की शकल देखना पसंद करते हैं. आप अपने घर में भी देखते होंगे, अधिकांश बच्चे टीवी पर कार्टून सीरियल ही देखते हैं.
सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि कई सारे लोग भी कार्टून देखना पसंद करते हैं. खैर, यह तो पसंद और नापसंद की बात है. कई लोग कार्टून को पसंद करते है, तो कोई इन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं करते है. कई लोग तो उनके बच्चे टीवी पर कार्टून देखते हैं इसलिए वे कार्टून को नापसंद करते हैं. यह कोई खास बात नही है, इसलिए, हम इस बात पर ज्यादा समय न गवांते हुए आगे बढ़ते हैं और इस लेख के मुख्य टॉपिक के बारे में बात करते हैं.
पिछले कुछ दिनों में हमने इस वेबसाइट पर “कार्टून विडियो कैसे बनाये” इसके बारे में एक लेख प्रकाशित किया था. निश्चित रूप से आपको वह लेख पसंद आया होगा. उसी तरह आज हम इस लेख में “कार्टून फोटो कैसे बनाएं” इसके बारे में जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं. निश्चित ही यह जानकारी भी आपको पसंद आएगी. आइए अब आगे जानते हैं कि कैसे हम कार्टून फोटो बना सकते हैं, किसी भी फोटो को कार्टून में कैसे बदले. इसके बारे में पूरी जानकारी.
किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में कैसे बदलें – Cartoon photo kaise banaye in Hindi
दोस्तों आज हम जो तरीका बताने जा रहे हैं वो एक ऑनलाइन तरीका है. इसमें हम आपको 2 ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके जरिए आप कार्टून फोटो बना सकते हैं, किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में बदल सकते हैं.
- https://cartoon.pho.to/
- http://www.cartoonize.net/
यह वो दोनों वेबसाइट्स है, जिनके जरिए आप कार्टून फोटो बना सकते हैं, किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में बदल सकते हैं. आइए जानते है, इन वेबसाइट्स के जरिए कार्टून फोटो कैसे बनाएं, किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में कैसे बदलें. इसके बारे में.
https://cartoon.pho.to : इस वेबसाइट से कार्टून फोटो कैसे बनाएं, जाने यहां
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद आपको वहां पर From Disk का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब उस फोटो को चुनें जिसे आप कार्टून फोटो में बदलना चाहते हैं.
- अब वह फोटो अपलोड हो जाएगी और कार्टून फोटो में दिखाई देगी.
- उसके बाद, आप उस फोटो के फेस को Emotion देना चाहते है तो दे सकते है. उसमे आपको आप्शन मिल जायेंगे. यदि नहीं तो आप उस फोटो को नीचे दिए गए Save बटन से सेव कर सकते है.
- सेव बटन पर क्लिक करते ही आपको एक Download बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप उस फोटो को सेव कर सकते हैं.
http://www.cartoonize.net : इस वेबसाइट से कार्टून फोटो कैसे बनाएं, जाने यहां
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद आपको वहां पर Choose File का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब उस फोटो को चुनें जिसे आप कार्टून फोटो में बदलना चाहते हैं.
- अब फोटो अपलोड हो जाएगी और आपको दिखाई देगी. अब आपको लेफ्ट साइड में Pick a effect का ऑप्शन दिखेगा. उसके नीचे आपको कई कार्टून इफ़ेक्ट दिखाई देंगे.
- अब आपको उन पर क्लिक करना है, अगर आप उन पर क्लिक करते हैं तो आपकी अपलोड की गई फोटो कार्टून फोटो में बदल जाएगी. इसमें आप फोटो को अपनी पसंद के हिसाब से कार्टून इफेक्ट दे सकते हैं.
- अब उस फोटो को सेव करने के लिए आपको ऊपर एक Save बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें. इसके बाद इमेज क्वालिटी चुनें और फोटो सेव करें, फोटो डाउनलोड हो जाएगी.
आशा करते है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूलें. इसके अलावा यदि आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Tags: Cartoon photo banane ka tarika, Online cartoon photo kaise banaye, Kisi bhi photo ko cartoon me kaise badle in Hindi.
Related keyword: कार्टून फोटो कैसे बनाये, किसी भी फोटो को कार्टून में कैसे बदले, कार्टून फोटो बनाने का तरीका, ऐसे बनाये कार्टून फोटो. Cartoon photo kaise banaye in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- फोटो सेल करे और पैसे कमाए, पढ़े पूरी जानकारी
- कार्टून फोटो कैसे बनाए
- कार्टून विडियो कैसे बनाए
- गूगल से पैसे कमाने के 3 तरीके
- फेसबुक पे विडियो डाले और पैसे कमाए
- फोटो एडिटिंग करने से सबसे बढ़िया वेबसाइटे
- अब तो फोटो भी बात करेगी, कैसे बनाए ऐसी फोटो
- ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
- लिखे और घर बैठे पैसे कमाए, पढ़े पूरी जानकारी
- ऑनलाइन गलतियां निकाले और पैसे कमाए
aapne jo socond number ki website diya wo bahut kamal ki hai. mere liye bahut useful h ye post
Thanks Raj ji.