फ्रेशर हैं तो ऐसे करें करियर की शुरुआत, इस तरह से करियर की शुरुआत करें (Career Kaise Banaye in Hindi) सफल करियर की शुरुआत के लिए रखें इन बातों का ध्यान.
फ्रेशर हैं तो ऐसे करें करियर की शुरुआत (Career Kaise Banaye in Hindi)
यदि आप एक फ्रेशर हैं, और आप काम करने के इच्छुक हैं, और आप दुनिया में कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं, और आपमें कुछ करने का जस्बा है, तो आपको पहले अपने अध्ययन और अपनी रुचि के अनुसार काम का चयन करना चाहिए. आपने जिस क्षेत्र में अध्ययन किया है, वही क्षेत्र आपके लिए आसान और प्रभावी साबित होगा. आपको संबंधित काम को समझने में ज्यादा समस्या नहीं होगी. आप अपने कौशल के अनुसार काम करने में सक्षम होंगे.
आप किस फील्ड में रूचि रखते है? यह देखे
हमारे लिए यह समझना भी बहुत महत्वपूर्ण है कि हम किस क्षेत्र में रुचि रखते हैं. सबसे पहले, हमें अपने पसंदीदा कार्यों की एक सूची बनानी होगी और उसी के आधार पर हमें काम की तलाश करनी होगी. यह काम के चयन का सबसे आसान तरीका है. यदि आप व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार व्यवसाय कर सकते हैं. अगर आप किसी नौकरी के बारे में सोच रहे हैं तो उस क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन करे जिसमे आपकी रूचि हैं.
अनुभवी और सफल लोगों के संपर्क में रहें
यदि आप एक फ्रेशर हैं और आप अपने कदम नौकरी या व्यवसाय के क्षेत्र में रख रहे हैं, तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि, आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से राय लेने की आवश्यकता है, वे आपको भविष्य की उपलब्धियों और वर्तमान से अवगत कराते हैं.
स्कूल और कॉलेज में पढ़ते समय, हमें नैतिक जीवन, वित्तीय उपलब्धियों, व्यक्तिगत या सामाजिक जीवन के बारे में पता नहीं होता है. हमारे जीवन का दायरा छोटा होता है. लेकिन असल जिंदगी पढ़ाई खत्म करने के बाद ही सामने आती है. इसलिए हमें अनुभवी लोगों के संपर्क में रहना चाहिए.
व्यवसाय करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखे
- एक व्यवसाय का चयन करें और उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें.
- आप उतनी राशि को जुटा ले, जितनी आप निवेश करना चाहते हैं.
- व्यवसाय से संबंधित सभी सरकारी दस्तावेज तैयार करें.
- व्यवसाय के लिए सही जगह का चुनाव करें.
- व्यापारिक नियमों का अच्छी तरह पालन करते रहें.
आप नौकरी करना चाहते है तो इन बातों का ध्यान रखे
नौकरी आसानी से नहीं मिलती है, यह दूसरों के हाथों में होती है. अधिकांश नौकरियां साक्षात्कार के माध्यम से प्राप्त होती हैं, इसलिए आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी. जिसके लिए, निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.
- सबसे पहले कुछ दिन आईने के सामने इंटरव्यू की तैयारी करे.
- आईने के सामने सवालों के जवाब देने की प्रैक्टिस करे.
- अपने दोस्तों को कहें की वे आपसे इंटरव्यू से संबंधित सवाल पूछे.
- अगर यह तैयारी हो जाए तो आगे इंटरव्यू में जाने के लिए तैयारी करें.
- दस्तावेजों की एक अच्छी फ़ाइल बनाएँ.
- आपका बनाया हुआ रिज्यूम साफ, स्वच्छ और आकर्षक होना चाहिए.
- दस्तावेजों की एक सच्ची और एक जेरोक्स प्रतिलिपि बनाएं.
- साधारण जूते पहनें, स्टाइल में जाने की ज़रूरत नहीं है.
- चेहरे को दमकता हुआ रखें और बालों को छोटा रखें.
- इंटरव्यू में जाने के लिए फॉर्मल ड्रेस पहनें.
- निर्धारित समय से 15 मिनट पहले साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे.
- इंटरव्यू के दौरान मन को शांत और प्रफुल्लित रखें.
- किसी अनावश्यक बात में न उलझें.
- इंटरव्यू में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करे.
- महिलाओं को भी इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
नौकरी की अधिक ही आवश्यकता है ऐसे में
यदि आपको नौकरी की अधिक ही आवश्यकता है, तो आप किसी बीपीओ में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको यह नौकरी जल्द ही मिल सकती है या आप जॉब प्लेसमेंट एजेंसी (Job placement agency) के माध्यम से जल्द ही नौकरी पा सकते हैं.
नौकरी और व्यापार में अंतर
हम किसी की नौकरी करते हैं, तों संबंधित समय तक हम उसके गुलाम रहते हैं. हमे महीने में एक बार ही तनखाह दी जाती है, जिसमें हम संतुष्ट भी हो जाते हैं. हमारे खर्चे का मापरा इसी मिली हुई तनखाह से चलता है. लेकिन हमारी आज़ादी जैसे कही खो जाती है और हमें कुछ करने की स्वतंत्रता नहीं होती है.
व्यापार में, व्यक्ति अपनी इच्छा का मालिक और स्वतंत्र होता है. वह अपनी मर्जी से काम कर सकता है, उसका कोई मालिक नहीं होता, वह खुद मालिक होता है. साथ ही व्यवसाय में हानि या लाभ के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होता है.
व्यापार में आर्थिक परेशानी से ऐसे निपटे
यदि आप एक फ्रेशर हैं और आप व्यवसाय करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास निवेश करने के लिए पैसे कम हैं, तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए, ऐसी स्थिति में, आपको किसी वित्तीय संस्थान से मदद लेनी चाहिए. इसके अलावा, सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं. आप जिसमें रुचि रखते हैं, आपको जिस व्यवसाय का अनुभव है, आपको समय बर्बाद किए बिना उस व्यवसाय को शुरू कर देना चाहिए, निश्चित रूप से आप उस व्यवसाय में सफल होंगे.
- व्यापार के लिए लोन ले इस योजना के तहत
- बिजनेस लोन कैसे ले, जाने यहां
- इन योजनाओं के तहत व्यापार के लिए लोन ले
सभी फ्रेशर को कठिनाइयों करना पड़ता है
आपने अभी पढ़ाई पूरी की है और आप काम करना चाहते हैं, इसलिए आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी को लेकर ज्यादा समस्या नहीं होती है, लेकिन अगर आप व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपको निश्चित रूप से कुछ समस्याएं होंगी ही यह तय है. आपको इन चीजों से डरना नहीं चाहिए, किसी जानकार की मदद लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. यदि आप अकेले काम नहीं कर सकते हैं तो आप अपने साथ एक साथी जोड़ सकते हैं.
आप फ्रेशर है तो इस बात का ध्यान रखे
यदि आप एक फ्रेशर हैं, तो काम सीखने में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और अधिक समय भी लगेगा. यह महत्वपूर्ण है कि आप निराश न हों और आप अपना काम लगातार करते रहें. ऐसे में आपको काम में नियमितता की आवश्यकता होती है. दैनिक जीवन में होने वाले व्यापारिक और सामाजिक हलचलो पर ध्यान दें. रोजाना अखबार जरूर पढ़ें. आधुनिकता को अपनाएं. दूसरों को अच्छी सलाह दें और उनसे कुछ अच्छी बातें भी सीखें. अपने आसपास के वातावरण को सुरक्षित रखें और समाज और परिसर को स्वच्छ रखें.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Career Kaise Banaye in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: फ्रेशर हैं तो ऐसे करें करियर की शुरुआत, इस तरह से करियर की शुरुआत करें (Career Kaise Banaye in Hindi) सफल करियर की शुरुआत के लिए रखें इन बातों का ध्यान.
Mahesh Goswami says
Bahut achche se samjhake batate ho sir ji. Thanks. I Like your writing.
Tricks King says
Thanks Mahesh ji..