Career in Writing, Likhne ka shauk hai to writing me career banaye, Make a career in writing in Hindi, लिखने का शौक है तो ऐसे बनाएं करियर, लेखन में करियर, लेखन से पैसे कमाए.
अगर आप बेरोजगार हैं या आप Job करते हुए Part time job work करना चाहते है या आप Writing में रुचि रखते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आज हम इस लेख में बताएँगे कि “Career in Writing: लिखने का शौक है तो ऐसे बनाएं करियर” और इससे जुड़ी जरुरी जानकारी.
Career in Writing: लिखने का शौक है तो ऐसे बनाएं करियर
लेखन एक ऐसी कला है जो किसी को भी आकर्षित कर सकती है. लेखन के माध्यम से हम दुनिया को अपने विचारों से रूबरू करा सकते हैं. लेखन के माध्यम से, आप अपने विचारों को एकरूपता दे सकते हैं. यहां तक कि लेखन में आप अपना एक बेहतर करियर भी बना सकते हैं.
अगर आप लिखने के शौकीन हैं या आप एक लेखक हैं, तो आप अपने लेखन को ऑनलाइन प्रकाशित करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. वर्तमान में ऐसे कई Websites और Blog हैं जो लेखकों को नौकरी दे रहे हैं, उसमें से हमारा यह ब्लॉग https://abletricks.com भी एक है.
राइटिंग हम बात करेंगे Content writing की, तो चलिए सबसे पहले यह जानते है कि Content writing क्या है? और कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है? और कंटेंट राइटिंग कितने प्रकार की होती है?
कंटेंट राइटिंग क्या है? – Career in Writing
कंटेंट यानी सामग्री, इंटरनेट पर कई तरह की सामग्री मौजूद है. जिनमे मुख्य रूप से Text Content, Audio Content, Video Content शामिल है. आज हम इस लेख में Text Content writing के बारे में बात करेंगे. और इसमें कैसे करियर बनाया जा सकता है, इसके बारे में भी हम बात करेंगे. ताकि Content writing job work करते समय आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Content writing में निम्नलिखित राइटिंग शामिल है, जिनमे आप अपना एक बेहतरीन करियर बना सकता है.
- Web content writing
- Technical writing
- Resume writing
- Host writing
- Science writing
- Freelance writing
अगर आपको लिखने का शौक है या आप Writing में रुचि रखते हैं तो आपको बता दूँ कि इसमें करियर की अपार संभावनाएं है. एक अच्छा कंटेंट राइटर Writing field में अपना एक बेहतरीन करियर बना सकता है.
Content writing job कैसे पाए? – Career in Writing
इंटरनेट पर ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जो हमेशा अच्छे Content writers की तलाश में रहते है. जिनमे कई News channel, Magazines, News paper, कई Blogs और कई Freelance websites शामिल है.
समय समय पर यानी जरुरत पड़ने पर इनमे अच्छे कंटेंट राइटर्स के लिए Vacancy निकलती है या आप इनके Contact email या Contact number पर कांटेक्ट करके Content writing job के लिए अप्लाई कर सकते है.
कंटेंट राइटिंग के शैक्षिक योग्यता – Career in Writing
कंटेंट राइटिंग के लिए किसी खास शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. लेकिन यह कार्य शुरू करना भी कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको शब्द रचना और वाक्य रचना के बारे जानकारी होना बहुत ही जरुरी है. ताकि आपको कोई भी लेख लिखते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
इसलिए अधिकतर जगह पर Content writer के लिए मिनिमम शैक्षिक योग्यता “Graduation” है. लेकिन कई जगहों पर जर्नलिज्म और Mass communication degree and Diploma course करने वालों को ही प्राथमिकता दी जाती है.
क्योंकि Graduation और Mass communication degree and Diploma course की पढ़ाई करते समय शब्द रचना और वाक्य रचना के बारे मे काफी अच्छी जानकारी प्राप्त होती है.
करियर के लिए सुनहरे मौक़े – Career in Writing
हर कोई व्यक्ति Content writing field मे रूचि नहीं रखता है, लेकिन जो व्यक्ति इस फील्ड मे रूचि रखता है, उस व्यक्ति के लिए इस फील्ड मे कई जगह पर सुनहरे मौक़े उपलब्ध है. जैसे कि, अलग-अलग ब्रांड, ब्लॉग्स, फ्रीलान्स वेबसाइट, टेलीविजन चैनल, मैगजीन्स, अखबार और कॉमिक्स आदि.
एक अच्छा Content writer इन सभी के लिए Content writing work करके अपने मन मुताबिक कमाई कर सकता है. हमारे देश के लाखो लोग कंटेंट राइटिंग क्षेत्र से जुड़े है और मोटी कमाई कर रहे है.
- Web content writer
- Technical writer
- Resume writer
- Host writer
- Science writer
- Freelance writer
आप इनमे से किसी भी राइटर के रूप में कार्य शुरू कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों पर गौर करना चाहिए, ताकि आपको आगे किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
कंटेंट राइटिंग से कुछ खास बातें
यदि आप एक अच्छे Content writer या लेखक बनना चाहते है, तो ऐसे कंटेंट लिखने की कोशिश करें कि आपके कंटेंट पढ़ने वाले पाठक आपके कंटेंट को पढ़कर प्रभावित हों और आपके आने वाले लेखों सभी नए कंटेंट का बेसब्री से इंतज़ार करें.
आपको बता दे की Content writing work आप किसी भी भाषा मे शुरू कर सकते है, लेकिन जिस भाषा मे आप Content writing work शुरू करना चाहते है उस भाषा के बारे मे आपको अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए.
1. किताबों से हमेशा जुड़े – Career in Writing
बड़े बुजुर्ग कहते थे कि किताबों से ज्यादा ज्ञान कही से नहीं मिल सकता, किताबे सुनहरे भविष्य के लिए एक आधार स्तंभ है, इसलिए किताबों से जुड़े रहना बहुत जरुरी है. Content writing के लिए किताबी ज्ञान होना बहुत जरुरी है. किताबे हमेशा पड़ते रहने से हमारे बोलने और लिखने मे काफ़ी सुधार होता है. साथ ही शब्द रचना और वाक्य रचना मे भी काफी सुधार होता है.
2. पढ़ते रहना बेहद जरुरी है – Career in Writing
कंटेंट राइटर का कार्य शुरू करने से पहले उसके बेस को मजबूत बनाना बहुत जरुरी है, और सबसे पहला बेस “पढ़ना” है. जितना हो सके उतना पढ़िए, अधिक पढ़ने से Content writing करने मे बहुत आसानी होती है साथ ही शब्द रचना और वाक्य रचना मे भी काफी सुधार आता है. इसके लिए आपको ज्यादातर नोवेल, स्टोरी बुक, मैगज़ीन और कॉमिक्स आदि पढ़ना चाहिए. इन किताबों के जरिये आप कठिन से कठिन कंटेंट आसानी से लिख सकते है.
3. कंटेंट मे से गलतियां खोजे – Career in Writing
एक Professional writer अपने लेख को प्रकाशित करने से पहले कई बार उसको पढ़ता है, ताकि उस लेख मे किसी भी तरह की कोई गलतियां न रहे, उसके पश्चात ही वह उस लेख को प्रकाशित करता है.
यदि आप भी एक अच्छे Content writer बनना चाहते है तो आपको अपने लेख को बार-बार पढ़कर उसकी शब्द रचना और वाक्य रचना को सही करना चाहिए. अधिक बार पढ़ने से आप अपनी गलतियां ढूंढ पाएंगे और उन गलतियों को सुधारे पाएंगे.
यदि आप अपने कंटेंट से गलतियां खोजते है और उसे सुधारते है तो आप उस कंटेंट को और भी बेहतर बना पायेंगे, जिससे उस कंटेंट की शब्द रचना और वाक्य रचना बहुत ही अच्छी हो जायेगी.
4. नई और उपयोगी जानकारी प्रकाशित करे – Career in Writing
हर व्यक्ति Content writing तो कर सकता है. लेकिन पाठकों के लिए Content writing करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. यदि आप पाठकों के लिए Content writing करना चाहते है, तो अपने हर लेख मे नई-नई और उपयोगी जानकारी प्रकाशित करे, ताकि हर बार पाठकों को कुछ नया सीखने को मिले.
ऐसे उपयोगी और दिलचस्प कंटेंट लिखे कि पाठक कंटेंट पढ़ने का पूरी तरह से आनंद ले सके और वह आपके आने वाले सभी नए लेख का बेसब्री से इंतजार करें. इससे आपके फोल्लोवर की संख्या दिनों दिन बढ़ते जायेगी.
बोरिंग कंटेंट और कॉपी कंटेंट (किसी अन्य जगह से कंटेंट कॉपी न करे) बिल्कुल भी प्रकाशित न करे, इससे आपके फोल्लोवेर धीरे धीरे कम हो जायेंगे और एक दिन ऐसा आएगा कि आपके कंटेंट कोई नहीं पढेंगा. इसलिए कोशिश करे कि आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट नए और उपयोगी हो, जिससे पाठकों को कुछ नया सीखने को मिले और और वे कंटेंट पढ़ने का पूरी तरह से आनंद ले सके.
Content writing में यह भी एक विकल्प
यदि आप एक अच्छे लेखक है और आप लिखने के शौकीन है लेकिन आप किसी दुसरे के लिए Content writing work नहीं करना चाहते है तो आप खुद के लिए यह काम शुरू करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है. जीं हां.. अब यह भी आपके पास एक विकल्प है.
यानी कि आप अपना खुद का एक Blog या एक Website बनाकर उसमे नये और उपयोगी Content Publish करके उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है. क्योंकि वर्तमान में लाखो-करोड़ो लोग यह काम कर रहे है और उससे अच्छी खासी कमाई कर रहे है.
यह कार्य न तो बहुत आसान है और न ही बहुत मुस्किल है. क्योंकि कई लोगों ने इसमें अपना एक बेहतर करियर बनाया है, तो कई ने इसमें अपने कई साल बर्बाद कर दिए हैं. क्योंकि इस फील्ड में Instant earning start नहीं होती है, इसलिए इस फील्ड में करियर बनाने के लिए काफी Patience रखना पड़ता है, जो सबके बस की बात नहीं है.
अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए या इससे सबंधित अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे. इस लेख में ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Career in Writing: लिखने का शौक है तो ऐसे बनाएं करियर” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- टिकटोक एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
## लिखने का शौक है तो ऐसे बनाएं करियर, Career in Writing, लेखन में करियर बनाये, Make a career in writing, लेखन से पैसे कमाए इन हिंदी.
Career in writing ke bare me aapne kafi achchi jankari post ki hai. kafi achche se samjaya hai. Sir mai bhi likhne ka shaukin hu. mai aage chalkar Writing me Career banana chahunga. to kya aage aap mujhe help kar sakte hai, i means guide kar sakte hai.
जी जरुर करेंगे, आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.