क्या निजी विश्वविद्यालय के छात्र सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं? क्या प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है? (Can private university students apply for a government job), गैर-सरकारी कॉलेज या विश्वविद्यालय से पढाई करने के बाद क्या सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते है? अगर आप इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.
क्या प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है?
हमारे देश में कई सरकारी और निजी विश्वविद्यालय हैं, दोनों ही विश्वविद्यालयों में छात्र पढ़ते हैं. देश के लगभग सभी राज्यों में अच्छे अच्छे कॉलेज शुरू हो चुके हैं, लगभग सभी प्रकार की शिक्षा हम अपने देश में ले सकते हैं. लेकिन कुछ छात्र इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है कि “क्या प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है? (Can private university students apply for a government job)” इसी समस्या को ध्यान में रखते हुये यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.
छात्र ऐसे सवालो में इसलिए कन्फ्यूज रहते है क्योंकि देश में कई फर्जी विश्वविद्यालय भी है. इसकी पुष्टि खुद “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission)” ने की है. साथ ही फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी अपने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की है. आप निम्नलिखित पोर्टल पर जाकर फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट देख सकते है.
- Visit: https://www.ugc.ac.in/page/Fake-Universities.aspx
आज के समय में बड़ी ही सावधानी और सोच समजकर पढाई करने की आवश्यकता है, क्योंकि देश में कई फर्जी विश्वविद्यालय शुरू हो चुके हैं और वह छात्रो से अच्छे खासे पैसे भी वसूलते है.
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों से करे पढाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से पढाई करने के बाद आप सभी क्षेत्र की सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है. देश के सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय यूजीसी (UGC), एआईसीटीई (AICTE), एनएएसी (NAAC) और डब्लूईएस (WES) जैसी संस्थाओं द्वारा प्रमाणित किए जाते हैं. नीचे इनके फुल फॉर्म देखे.
- UGC Full Form: University Grants Commission – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
- AICTE Full Form: All India Council for Technical Education – अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
- NAAC Full Form: National Assessment and Accreditation Council – राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद
- WES Full Form: World Education Services – विश्व शिक्षा सेवाएं
आप डीईसी एप्रूव्ड विश्वविद्यालयों (DEC approved Universities) से भी पढाई कर सकते है, डीईसी यानी डिस्टेंस एजुकेशन कौंसिल (Distance Education council). जिसे हिंदी में- “दूरस्थ शिक्षा परिषद” के नाम से जाना जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय यूजीसी (UGC) के अंतर्गत दूरस्थ शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
अगर आप ओपन यूनिवर्सिटी (Open university) से पढाई कर रहे है और आप सोच रहे है कि यह यूनिवर्सिटीज मान्यता प्राप्त है या नहीं तो आपको बता दें कि ओपन यूनिवर्सिटीज यानी मुक्त विश्वविद्यालये भी डिस्टेंस एजुकेशन के अंतर्गत अधिकृत है, और यह मान्यता प्राप्त है.
यह है- उपरोक्त सवालो का जवाब
अगर आप इन संस्थाओं (UGC, AICTE, NAAC & WES) द्वारा सर्टिफाइड किये गए सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों या कॉलेजो में पढाई कर रहे है तो आप सरकारी नौकरी के लिए पात्र है. यदि कोई विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह प्राइवेट है या सरकारी, बस मान्यता प्राप्त होना चाहिए. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से पढाई करने के बाद आप निम्नलिखित सभी सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते है.
- इंजीनियरिंग जॉब्स (Engineering jobs)
- बैंकिंग जॉब्स (Banking jobs)
- रेल्वे जॉब्स (Railway jobs/RRB Jobs)
- डिफेंस सेक्टर जॉब्स (Defense sector jobs)
- यूपीएससी जॉब्स (UPSC Jobs)
- एसएससी जॉब्स (SSC jobs)
इसके अलावा और भी कई सरकारी जॉब्स के लिए आवेदन किया जा सकता है, अगर ऐसा कहे कि “सभी सरकारी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है” तो यह कहना गलत नहीं होगा. हमारे देश में सबसे ज्यादा शिक्षा “यूजीसी और एआईसीटीई“ द्वारा अनुमोदित किये गए विश्वविद्यालयों द्वारा ली जाती है. यह दोनों सबसे लोकप्रिय संस्थाए है. इन संस्थानों द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालयों से पढाई करने के बाद छात्र लगभग सभी सरकारी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले ऐसे जांचे उसकी मान्यता
- आप जिस कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है, वो कौन सी संस्था द्वारा सर्टिफाइड यह पता करे.
- उसके बाद उस संस्था (Like- UGC, AICTE) की अधिकारी वेबसाइट पर जाए और वहा वह कॉलेज/यूनिवर्सिटी सर्च करे.
- अगर वह कॉलेज/यूनिवर्सिटी उस संस्था की सर्टिफाइड लिस्ट में मिलती है तो समझे कि वह मान्यताप्राप्त है.
- अगर वह कॉलेज/यूनिवर्सिटी उस संस्था की सर्टिफाइड लिस्ट में न मिले तो उसमे एडमिशन न करे.
- यूजीसी, एआईसीटीई जैसी संस्थाए अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर साझा करते है.
- कुछ फेक यूनिवर्सिटीज भी है जो उनकी यूनिवर्सिटी यूजीसी, एआईसीटीई जैसी संस्थाओं से अप्रूव्ड है ऐसा बताती है.
- ऐसे फेक यूनिवर्सिटी में पढाई करके अपना समय बर्बाद न करे, उसकी सर्टिफिकेट किसी काम की नही होगी.
- https://www.ugc.ac.in – यह यूजीसी की आधिकारीक वेबसाइट है, आप इस पर यूनिवर्सिटी सर्च कर सकते है.
- https://www.aicte-india.org – यह एआईसीटीई की आधिकारीक वेबसाइट है, इस पर यूनिवर्सिटी सर्च कर सकते है.
आप गूगल पर भी “UGC approved university, AICTE approved university इस तरह लिखकर सर्च कर सकते है, सबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी. इस तरह आप अन्य संस्थाओं के विश्वविद्यालयों की जानकारी भी सर्च कर सकते है.
यह भी पढ़े: क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है?
यह भी पढ़े: क्या यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पास होने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Can private college students apply for a government job? info in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- पटवारी कैसे बने? जाने यहां
- तहसीलदार कैसे बने? जाने यहां
- बीडीओ कैसे बने? जाने यहां
- एसडीओ कैसे बने? जाने यहां
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए