क्या यू.जी.सी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पढाई करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है? (Can we apply for a government job after studying from a UGC recognized university?)
क्या यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पास होने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है? (Can I apply for govt job after passing from UGC approved university?)
यूजीसी कॉलेज से पढाई करने के बाद क्या सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है?
- Can we apply for a government job after studying from a UGC recognized university?
- Can I apply for govt job after passing from UGC approved university?
यदि आप इससे सबंधित सवालो के जवाब जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है. बहुत से छात्र इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है कि यूजीसी अप्रूव्ड कॉलेज से पढाई करना सही रहेगा या नहीं, यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा लेने के बाद वे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे या नहीं.
क्योंकि देश में कुछ फेक यूनिवर्सिटीज भी शुरू हो चुके है, जिसकी जानकारी खुद यू.जी.सी में अपने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की है. इस वजह से छात्रो के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे है, यदि आप भी ऐसे सवालो के बीच घिरे है या आप इन सवालो के जवाब जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
यकीनन, इस लेख को पढने के बाद आपको उपरोक्त सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे, साथ ही आप यह भी जानेंगे कि यू.जी.सी क्या है? इसका काम क्या है? तो चलिए अब बिना देर किये आगे पढ़ते है और इस लेख के मुख्य टॉपिक (Can I apply for govt job after passing from UGC approved university?) के बारे में जानते है.
यू.जी.सी क्या है? (What is UGC?) इसका क्या काम है?
- UGC Full Form: University Grants Commission- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
यह भारत सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है. “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग” विश्वविद्यालय शिक्षा के मापदंडों के समन्वय, निर्धारण और अनुरक्षण हेतु 1956 में संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संगठन है.
इसके पास विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को विनियमित करने और उन्हें अनुदान देने का अधिकार है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) केन्द्र और राज्य सरकारों को उच्चतर शिक्षा के विकास हेतु आवश्यक उपायों पर सुझाव भी देता है.
यूजीसी के अंतर्गत राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (National Eligibility Test / NET) का भी आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्यापकों के रूप में नियुक्त किया जाता है.
बता दें कि यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का मुख्यालय नयी दिल्ली में है और इसके क्षेत्रीय कार्यालय पुणे, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी एवं बंगलुरु में हैं.
यूजीसी (University Grants Commission) की अधिकारिक वेबसाइट https://www.ugc.ac.in यह है. अगर आप यूजीसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
क्या यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पास होने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
- Can we apply for a government job after studying from a UGC recognized university?
- Can I apply for govt job after passing from UGC approved university?
यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पास होने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है? या क्या यू.जी.सी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पढाई करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है? हमें पता होना चाहिए कि हम जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढाई करना चाहते है वो सरकारी नौकरी के लिए पात्र है या नहीं. अगर पात्र है तो वह कौन सी नौकरियों के लिए पात्र है?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यदि आप यू.जी.सी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके है तो कई सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. जीं हां, यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पढाई करने के बाद आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. आप निम्नलिखित गवर्नमेंट जॉब्स पाने के लिए आवेदन कर सकते है.
यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पढाई के बाद नौकरी की संभावना
- इंजीनियरिंग जॉब्स (Engineering jobs)
- बैंकिंग जॉब्स (Banking jobs)
- रेल्वे जॉब्स (Railway jobs/RRB Jobs)
- डिफेंस सेक्टर जॉब्स (Defense sector jobs)
- यूपीएससी जॉब्स (UPSC Jobs)
- एसएससी जॉब्स (SSC jobs)
इसके अलावा आप कई कंपनियों में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, जैसे- ओएनजीसी, आईओसी, भेल, बेल, गेल, सेल, एनटीपीसी, एनडीपीएल, बीएसएनएल, ईसीआईएल, इसरो, डीआरडीएल, डीआरडीओ, आदि.
हमें लगता है कि अब आपको आपके सवाल (Can we apply for a government job after studying from a UGC recognized university?) का आपको जवाब मिल गया है.
यह भी पढ़े: क्या प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है?
यह भी पढ़े: क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है?
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Can I apply for govt job after passing from UGC approved university?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- पटवारी कैसे बने? जाने यहां
- तहसीलदार कैसे बने? जाने यहां
- बीडीओ कैसे बने? जाने यहां
- एसडीओ कैसे बने? जाने यहां
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
mera post graduation YCMOU se hua hai, kya mai ias ya any job ke liye eligible hu.
हां आप eligible है.