Abletricks.com एक नया Internet tricks लेकर आया है। इस ट्रिक्स में हम जानेंगे की, बिना NetBanking से पैसा कैसे करे Transfer अपने Bank account में… नेटबैंकिंग के बिना भी हम अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
नेटबैंकिंग हर किसी के पास नहीं होती लेकिन ATM, Debit / Credit card तो लगभग सभी के पास होता ही है, इसी एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिये हम अपने तथा किसी के भी बैंक अकाउंट में Money transfer कर सकते है।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Website और Apps मौजूद है जिनके द्वारे हम पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। आज के समय में Internet पर बहुत से ऐसे Useful Tricks add किये जा रहे है जिनकी हमें आवश्यकता है। ऐसे ही Useful Tricks की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.abletricks.com पर Visit करते रहिये।
इस ट्रिक्स का प्रयोग करने के लिए हमें २ तरीको की जानकारी होनी चाहिए।
१) किसी भी Website एवं Apps पर Account बनाते आना चाहिए।
२) Online payment कैसे करते है ?… इसकी Information होनी चाहिए।
अकाउंट बनाने के लिए Mobile number एव Email की जरुरत होती है।
मोबाइल नंबर तो सभी के पास होता ही है लेकिन Email ID भी होनी जरुरी है। अगर किसी पास ईमेल आयडी नहीं है तो GMAIL ID कैसे बनाये इस लिंक पर जाये और Gmail पर Email कैसे बनाते है ये जाने।
बिना NetBanking से Money transfer करे अपने Bank account में
यह बहुत ही Useful tricks है इसका प्रयोग कैसे करे… यह आगे इस लेख में Step by step जानते है।
Follow Step :
१) सबसे पहले अपने Smartphone में Google Play Store खोले।
२) उसमे Paytm App सर्च करे।
३) उस Apps को Installs करे।
४) अब उस Apps को ओपन करे और Signup पर क्लिक करे।
५) अब उसमें Mobile, email id, password, आदि सभी जानकारी दर्ज करे और अपना Account बनाये।
६) अब Add Money पे क्लिक करे और उसमे जितना पैसा बैंक में Transfer करना चाहते है उतना पैसा Add करे।
७) अब Pay Or Send विकल्प पे क्लिक करे और Send money to bank account पे क्लिक करे।
८) अब उसमे अपना Bank Account no. Ifsc code, Amount दर्ज करे और Send Money पे क्लिक करे।
९) अब हमारे Paytm अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP code आएगा वह OTP code वहाँ दर्ज करे और Send Money पे क्लिक करे।
१०) अब कुछ ही मिनिटों में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।
- फ़ेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए सभी फ्रेंड्स को एक साथ कैसे आमंत्रित (Invite) करे
- फ़ेसबुक ग्रूप मे सभी फ्रेंड्स को एक साथ कैसे जोड़े
- Uc union की सभी जानकारी हिंदी में
- फ़ेसबुक के सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट 1 क्लिक मे स्वीकार करे
- फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में कैसे Change करे
उपरोक्त जानकारी कैसी लगी हमें अपने कमेंट के द्वारे जरूर बताये एव इस लेख को अपने मित्रो में शेअर करना ना भूले।
अगर इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
मोबइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है कैसेotp ke bina paise भेजे
मोबाइल नंबर Registered होना जरुरी है.
Sir मेरे पास atm नही है तो म अपने पैसे कैसे किसी ओर को भेज सकता हु ओर सभी दस्तावेज है
Debit/credit card Or Mobile banking, Net banking जरुरी है पैसे ट्रांसफर करने के लिए. इसके बिना नहीं कर सकते है. बैंक जाकर ही आपको ट्रांसफर करना होगा.
please sir talk me that how get bank account number by registrate mobile number
क्या आप अपना अकाउंट नंबर भूल गए है..