आज इस लेख में हम एक शानदार Facebook Tips के बारे में जानेंगे। हमने इस वेबसाइट पर फेसबुक के बारे में काफी लेख प्रस्तुत किए है। आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं। फेसबुक मनोरंजन और बिजनेस प्रमोशन के लिए शानदार वेबसाइट है। आज सबसे अधिक लोगों की भीड़ इस वेबसाइट पर दिखाई देती है।
फेसबुक की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी – Some important Facebook information
फेसबुक वर्ल्ड की सबसे बड़ी सामाजिक नेटवर्किंग साइट से एक है। जानकारी के अनुसार विश्व के 70% लोग फेसबुक के दीवाने हैं। फेसबुक चलाना बहुत आसान है, इसलिए कोई भी फेसबुक पर अपना खाता आसानी से बना लेता है। फेसबुक पर अपना खाता बनाने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल की ज़रूरत है।
आजकल सभी लोगों के पास मोबाइल नंबर और ईमेल होने से कोई भी फेसबुक पर खाता बना रहा है। फेसबुक इतनी लोकप्रिय हो गई है कि बच्चा बच्चा फेसबुक के बारे में जानता है। आजतक लोगो ने सिर्फ मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिये अपना फेसबुक अकाउंट बनाया है। लेकिन हम आज यहां पर बताने जा रहे हैं कि बिना मोबाइल नंबर / ईमेल का भी फेसबुक अकाउंट बनाया जा सकता है। आइए आगे देखें, बिना मोबाइल नं / ईमेल के फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते हैं।
मोबाइल नंबर/ईमेल के बिना फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं – How To Create a Facebook Account Without Mobile Number/Email
चरणों का पालन करें – follow the steps :
- सबसे पहले www.facebook.com पर विजिट करे।
- अब फेसबुक का पृष्ठ खुला होगा, उस पर Sign Up पे क्लिक करें।
- अब Sign Up फॉर्म भरे, और मोबाइल नंबर एवं ईमेल का बॉक्स खाली ही रहने दे।
- अब नया टैब खोले उसमे http://10minutemail.net यह साइट खोले, यह Temporary email की साइट है
- अब वहां कैप्चा ओके करे और जो टेम्परेरी ईमेल बनेंगे उसे कॉपी करें।
- अब जो फेसबुक साइन अप फॉर्म पेज में मोबाइल नंबर / ईमेल का बॉक्स रिक्त है उसमें Temporary email दर्ज करें।
- अब नीचे दिए गए Create Account विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप फेसबुक पेज में पहुंच जाओगे उसमे आपको Email conformation code पूछा जायेगा।
- अब उसी Tab में जाये जिस Tab से आपने Temporary email कॉपी किये थे।
- अब वहां Refresh the page पे क्लिक करे।
- अब उस पेज के इनबॉक्स में फेसबुक का ईमेल आया है, वहां से कोड कॉपी करें।
- अब कॉपी किया हुआ वाला कोड फेसबुक पेज में ईमेल पुष्टि कोड के बॉक्स में दर्ज करें।
- अब Ok पर क्लिक करें, अब आपका फेसबुक अकाउंट तैयार है।
- अब आप अपना फेसबुक अकाउंट उपयोग कर सकते हैं।
- अब आप उस फेसबुक अकाउंट से अपना यूजरनाम कॉपी करें, बाद में कभी भी लॉगिन करते समय उसकी ज़रूरता पड़ेगी।
➛ इन्हें भी अवश्य पढ़े :
➲ १ एंड्रॉयड मोबाइल पर 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये
➲ Imei Number कैसे बदले एंड्राइड मोबाइल का
➲ एंड्रॉइड मोबाइल कैसे रुट करे
➲ Whatsapp से भेजे पीडीएफ फाइल, एक्सेल फाइल जैसे डॉक्यूमेंट
Thank you sir