बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले? सिर्फ बँक ग्यारंटी से बगैर कूछ गिरवी रखें लोन लीजियें और अच्छा व्यापार किजीयेंं. जानियेंं बगैर कुछ गिरवी रखेंं आप बँक से पैसे लेकर लाखों का व्यापार कैसे कर सकते हैंं. Bank se kaise loan le in Hindi.
बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले – How to take a loan from a bank without a mortgage
आज के दौर में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. एक बड़ा आदमी बनना चाहता है व्यापार करना चाहता है. लेकिन पैसे की कमी के कारण उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को जबरन नौकरी करनी पड़ती है. दोस्तों, हम इस समय बिना आर्थिक लागत के कुछ भी नहीं कर सकते हैं.
आज के समय में पैसा कमाने के लिए, हमें बहुत सारे पैसे की आवश्यकता है, अगर हमारे पास पैसा नहीं है, तो हमारे पास बैंक से लोन लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. हमें लोन लेने के लिए बैंक जाना पड़ता है, बैंक में जाने के बाद, बैंक प्रबंधक इतने सारे दस्तावेजों की एक सूची देता है कि हम बैंक में वापस जाने के बारे में सोचते भी नहीं हैं. तो आइए जानते हैं कि बिना कुछ गिरवी रखे दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें. इस बारे में.
आइये जानते है कि इस समस्या से कैसे निपटे और बँक से आसानी से कैसे लोन ले? इसके बारे में-
- सबसे पहले, आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और मूल पता प्रमाण तैयार करना चाहिए.
- उसके बाद आपको तीन साल का आयकर रिटर्न तैयार कर लेना चाहिए.
- आप किसी भी फर्म का पंजीकरण करवा सकते हैं और उसी नाम से गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते हैं.
- इसके लिए आप अपना व्यवसाय आधार कार्ड (उद्योग आधार) बना सकते हैं.
- दस फीट बाय दस फीट के कमरे मे खुद का अपना कार्यालय या दुकान बनाएं.
- दुकान के सामने फर्म के नाम का एक अच्छा बोर्ड लगाएं.
- दुकान के नाम का बँक अकाऊंट बना ले, जैसे- करंट अकाऊंट.
- आप अपना खुद का भी अकाऊंट बनायेंं, चेक बुक के साथ.
- अपने अकाऊंट मे कम से कम एक हजार रुपये रखेंं और फर्म के अकाऊंट मे कम से कम पांच हजार हमेशा रखेंं.
- महीने में फर्म के खाते में कम से कम पचास हजार का लेनदेन दिखाए.
- निरंतर आप अपना व्यापार ऐसे ही छह महिनोंं तक करेंं और छह महिनों बाद ये सारे कागजपत्र किसी भी बँक मे ले जाईये, बैंक आपको बगैर किसी ग्यारंटी के, बगैर कुछ गिरवी रखेंं १०० % लोन दे देगा.
- अब आप अपना बिजनेस बढायें, निरंतर बँक की किस्त भरते रहेंं. आपके अच्छे व्यवहार से बँक आपको और अच्छा लोन ऑफर करती रहेगी.
- अधिकांश दस्तावेज़ आप ऑनलाइन बना सकते हैं.
दोस्तों इस तरह से आप बिना कुछ गिरवी रखे सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर बैंक से लोन ले सकते हैं. उसके बाद बस आपको लोन का ब्याज देना है और समय-समय पर लोन की किश्त चुकाते रहना है. इस तरह, आप बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उस व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं.
दोस्तों, आपको इस बात पर अधिक ध्यान देना चाहिए कि आपके बैंक के साथ अच्छे व्यवहार होने चाहिए. व्यवसाय से संबंधित किसी भी चेक को वापस नहीं किया जाना चाहिए. इसके लिए आप अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखें और किसी अनुभवी व्यक्ति के संपर्क में रहें. व्यवसाय में नई रणनीतियां अपनाना जारी रखें ताकि आपका ज्ञान और व्यवसाय बढ़ता रहे.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है