• Jobs and Career
  • Government Service
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • Earn Money
  • GK – General Knowledge
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • IAS Interview Questions
    • Full Form
  • Documents
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • Tips and Tricks
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • More
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Tips And Tricks

...
...

Bharat Ke Bare Me Rochak Tathya – भारत के बारे में 100 रोचक तथ्य

by Tricks King Leave a Comment

Join Telegram Channel

Bharat Ke Bare Me Rochak Tathya, Interesting Facts about India, Hindustan Ke Bare Me Rochak Bate, Rochak Jankari Hindi Me.

इस लेख मे आप भारत के बारे मे कुछ ऐसी रोचक बातें (Rochak bate), कुछ ऐसे रोचक तथ्य (Rochak tathya) जानने वाले है, जिन्हें पढ़कर आपको इस देश के निवासी होने पर गर्व होगा. जी हाँ, क्योंकि भारत एक महान देश है और इसकी महानता के बारे मे जितना कहा जाए कम ही है. यहीं कारण है कि बहुत से वर्ल्ड लीडर्स भारत और भारतवाशियों की तारीफ करते थकते नहीं है.

भारत के बारे में रोचक तथ्य - Bharat Ke Bare Me Rochak Tathya
Bharat Ke Bare Me Rochak Tathya in Hindi

भारत के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about India)

भारत देश रोचक तथ्यों (Bharat rochak tathya) और महानतम जानकारियों से भरा हुआ है, अगर आप इस देश के नागरिक हैं तो इसके बारे मे आपको जरुर जानना चाहिए.

1. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध जैसे कई धर्मों के लोग एक साथ मिल-जुल कर रहते हैं और यही विविधता इस देश को दुनिया मे सबसे खास बनाती है.

2. 17वीं शताब्दी की शुरुआत तक यानी ब्रिटिश शासन के आने से पहले तक भारत दुनिया का सबसे अमीर देश था. ब्रिटिश हमारे समृद्ध भारत की ओर आकर्षित होकर ही आए थे और धीरे-धीरे इस देश मे उन्होंने अपना डेरा जमा लिया था.

3. भारत दक्षिण एशिया मे स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है. इसके साथ ही भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवां सबसे बड़ा और जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है.

4. अन्य देशो की तुलना मे भारत बहुत ही भाग्यशाली देश है, क्योंकि इस देश मे दुनिया की सबसे व्यापक और उपजाऊ भूमि है, जो कि जलोढ़ की मिट्टी से बनाई गई है, जो नदियों के द्वारा गाद के रूप मे लायी जाती है.

5. चांद पर पानी है, इसकी खोज सबसे पहले भारत ने की थी. भारत की ओर से चंद्रयान-1 के साथ भेजे गए भारत के मून इम्पैक्ट प्रोब ने चांद की धरती पर उतरकर पानी का पता लगाया.

6. आयुर्वेद (Ayurveda) के महान जनक आचार्य चरक एक भारतीय थे. उन्होंने करीब 2500 साल पहले लोगों को बताया था कि आयुर्वेद क्या है और इसके क्या फायदे हैं.

7. कुंग फू (Kung fu) के जनक बोधिधर्म एक भारतीय थे, जो 22 साल की उम्र मे चीन गए और वहां उन्होंने चीनियों को कुंग फू सीखाया.

8. मार्शल आर्ट (Martial arts) की शुरुआत सबसे पहले भारत मे हुई थी. दक्षिण भारत मे मार्शल आर्ट के लिखित प्रमाण दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से दूसरी शताब्दी ईस्वी तक के संगम साहित्य से मिलते है.

9. भारत मौजूद हिन्दू (Hindu) धर्म दुनिया का सबसे पुराना (प्राचीनतम) धर्म है. इसे ‘वैदिक सनातन वर्णाश्रम धर्म’ भी कहते हैं, जिसका अर्थ है कि इसकी उत्पत्ति मानव की उत्पत्ति से भी पहले से है.

10. आधुनिक विमान (Airplane) की खोज भले ही राईट ब्रदर्स ने सन 1903 मे किया था, लेकिन उससे हजारो वर्ष पहले भारतीय ऋषि भारद्वाज ने विमानशाश्त्र लिखा था, जिसम विमान (हवाई जवाज) बनाने की तकनीक का वर्णन मिलता है.

11. दुनिया भर मे खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) का आविष्कार महर्षि सुश्रुत ने किया, जो एक भारतीय थे. इन्हें प्‍लास्टिक सर्जरी का पिता कहा जाता है.

12. अत्यंत ही बेशकीमती कोहिनूर हीरा (Kohinoor diamond) भी भारत की गोलकुंडा की खान से ही निकाला गया था. इस समय कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के राजपरिवार के पास है.

13. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software development) मे भी भारत कई देशों से आगे है. जानकारी के अनुसार भारत से 90 देशों मे सॉफ्टवेयर का निर्यात होता है.

14. दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ मेला (Kumbh mela) है, जिसमे एक साथ करोडो लोग मौजूद रहते है. यह मेला भारत मे लगता है.

15. विश्‍व का सबसे बड़ा मॉन्‍टेसरी स्‍कूल भारत मे ही है. वो है लखनऊ का सिटी मोन्‍टेसरी स्‍कूल, जिसमें विद्यार्थियों की संख्‍या लगभग 26000 है.

16. भारतीय रेल (Indian Railway) देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, यह विभाग दस लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है.

17. दुनिया का सबसे उंचा क्रिकेट मैदान भारत के हिमाचल प्रदेश मे स्थित है, धर्मशाला के इस मैदान की ऊंचाई समुद्र ताल से 2144 मीटर (करीब 7000 फीट) है.

18. माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट मे काम करने वाले 34% कर्मचारी भारत से हैं. इंटेल कॉर्पोरेशन दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है. इंटेल मे काम करने वाले 20% कर्मचारी भारत से हैं. इसके अलावा IBM मे काम करने वाले 30% कर्मचारी भारत से हैं.

19. मोतियाबिंद सर्जरी (Cataract Surgery) का आविष्कार सबसे पहले भारत मे ही हुआ था.

20. भारत मे डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, साइंटिस्ट्स की भी कमी नहीं है. अमेरिका मे 38% भारतीय डॉक्टर भारतीय हैं. अमेरिका मे 30% इंजीनियर भारतीय हैं और 15% वैज्ञानिक भारत भारतीय हैं. इसके अलावा नासा मे 36% वैज्ञानिक भारतीय हैं.

21. अमेरिका और जापान के बाद सुपर-कंप्यूटर (Supercomputer) बनाने के मामले मे भारत देश तीसरे नंबर पर है.

22. बीजगणित, त्रिकोणमिति आदि गणित की शाखाओं का निर्माण भी भारत से ही हुवा है.

23. अमेरिका के बाद दुनिया मे सबसे ज्यादा इंग्लिश (English) भारत मे ही बोली जाती है.

24. शतरंज (Chess) खेल की खोज भारत मे की गई थी. विल्हेम स्टीनिट्ज़ को शतरंज का जनक कहा जाता है.

25. ईमेल सेवा हॉटमेल (HotMail) भी भारत से निर्मित है.

26. विश्व की सबसे लंबी गुफा ‘क्रमपुरी गुफा’ भारत मे मौजूद है, जो भारत के मेघालय राज्य मे स्थित है.

27. भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने केवल पहले ही प्रयास मे मंगल ग्रह पर अपना यान भेज दिया और उसमे सफलता प्राप्त की.

28. भारत के तिरुपति शहर मे बना विष्णु मंदिर दशवीं सदी के दौरान बनाया गया था, यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है.

29. भारत की सेना अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सेना है.

30. भारत के आगरा का ताजमहल (Tajmahal) विश्व के सात अजूबों मे से एक है, जिसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद मे बनवाया था.

31. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक (Milk producer) देश होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक (Tea growers) देश भी है.

32. जीरो का आविष्कार भारत में हुआ था. जीरो के अविष्कार का मुख्य श्रेय आर्यभट्ट को जाता हैं.

33. भारत का बजट कम होने के बावजूद भी ‘भारतीय स्पेस प्रोग्राम’ दुनिया के टॉप 5 स्पेस प्रोग्राम में शामिल है.

34. हथियारों (Weapons) का आयात करने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है.

35. भारत में 300,000 से अधिक मस्जिदें और 2 मिलियन से अधिक हिंदू मंदिर हैं.

36. चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. यह ब्रिज जम्मू में चिनाब नदी पर है, जो पानी से 1178 फीट ऊंचाई पर है.

37. चीनी (Sugar) का आविष्कार सबसे पहले भारत में ही हुआ था, जिसके बाद बाकी के देशों में भी चीनी का निर्माण शुरू हुआ.

38. भारत के विषय में अच्छी और शांतिपूर्ण बात ये है कि भारत ने अपने इतिहास में कभी भी किसी भी देश पर पहले आक्रमण नहीं किया.

39. भारत की सबसे पुरानी और सबसे समृद्ध भाषा ‘संस्कृत’ दुनिया की सभी भाषाओं की जननी है.

40. दुनिया भर में योग (Yoga) काफ़ी लोकप्रिय है. योग कला का उद्भव भारत में ही हुआ था और यह 5000 वर्षो से अधिक समय से मौजूद है.

41. शैंपू (Shampoo) का आविष्कार भी भारत में हुआ था. शैम्पू शब्द को संस्कृत भाषा के ‘चम्पू’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है मसाज.

42. सांप सीढ़ी जिसे पहले ‘Mokshapat’ के नाम से जाना जाता था, इसका अविष्कार भी भारत में ही हुआ था.

43. भारत दुनिया में मसालों (Condiments) का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है.

44. विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था (Post office) भारत में ही है, जो अपनी सेवाएं गांव, शहर और कसबों तक पहुंचाती है.

45. भारत देश आध्यात्मिक जगत का सबसे बड़ा खजाना है. ऐसा सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि करोड़ों विदेशी भी कहते हैं और विदेशियों के मन में इस अध्यात्म को जानने की भारी जिज्ञासा रहती है.

46. फाइबर ऑप्टिक्स के आने बाद वेब, ट्रांसपोर्ट, टेलिफ़ोन संचार और मेडिकल की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन आए. आपको बता दूँ कि फाइबर ऑप्टिक्स के जनक भी भारत से ही है, जिनका नाम नरिंदर सिंह कपानी है. इनका जन्म पंजाब के मोगा में हुआ था.

47. भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा फिल्म (Bollywood) निर्माता है. अर्थात सबसे ज्यादा फिल्में भारत देश में ही बनती है.

48. भारत के मेघालय राज्य में क्रमपुरी नाम की एक गुफा है. यह गुफा विश्व की सबसे लंबी गुफा है.

49. एक अनुमान के अनुसार, अमेरिका, आईएमएफ, स्विटजरलैंड और जर्मनी सभी को मिलाकर जितना सोना (Gold) इनके पास होगा, उससे ज्यादा सोना भारत की गृहणियों के पास होगा.

50. भारत सिद्ध पुरुषों की भूमि है. दुनिया के अन्य किसी देश में नहीं, सिर्फ भारत में ही पैदा होते है सिद्ध पुरुष. जिनसे आकर्षित होकर विदेशी लोग भारत आकर ज्ञान प्राप्त करते हैं.

51. विश्व में सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम वाला देश भारत है. भारत के हर राज्य में क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, जहाँ अंतररार्ष्ट्रीय मुकाबले होते हैं.

52. हमारे शर्ट में लगने वाले बटन की खोज भारत में ही हुई थी.

53. पेंटियम चिप का आविष्कार भारत के ‘विनोद धाम’ ने किया था. आज दुनिया के 90% कम्प्युटर इसी से चलते हैं.

54. विश्व में 22 हजार टन पुदीने के तेल (Peppermint oil) का उत्पादन होता है. इसमें से 19 हजार टन तेल अकेले भारत से ही निकाला जाता है.

55. तिरुपति शहर में बना विष्णु मंदिर 10वीं सदी के दौरान बनाया गया था. यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थान है. रोम या मक्का के धार्मिक स्थलों से भी बड़े इस स्थान पर प्रतिदिन औसतन 30 हजार श्रद्धालु आते हैं और प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाते है.

56. स्वर्ण मंदिर दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला स्थान है, जहां हर एक दिन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं.

57. दुनिया की सबसे में ऊंची मोटरेबल रोड भारत के लद्दाख राज्य में स्थित है. बता दें कि इस रोड की उंचाई 19,300 फीट है.

58. भारत दवा (Medicine) उद्योग के उत्पादन के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवा उत्पादक देश है.

59. भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है और यह वजन 80000 ब्लू व्हेल के समान है.

60. भारत विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है. इसके अलावा यह दुनिया में काजू का सबसे बड़ा निर्यातक, उत्पादक और उपभोक्ता है.

61. भारत के हिमालय स्थित है. इसके अलावा यहां पर पर्वत श्रंखलाएं लगभग 1500 मील में फैली हुई हैं, जो कि 23600 फीट तक ऊंची हैं.

62. विश्व में सबसे अधिक बारिश वाली जगह भारत में स्थित है. यह जगह मेघालय प्रांत के खासी पहाड़ियों पर स्थित मौसिनराम नामक जगह है.

63. भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के सम्मान में 26 मई को स्विट्जरलैंड में विज्ञान दिवस मनाया जाता है.

64. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में दुनिया का सबसे बढ़ा वृक्ष स्थित है. यह बरगद का वृक्ष लगभग 550 साल पुराना है. यह पेड़ तकरीबन 2.1 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला है.

65. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. जिसमें 470 अनुच्छेद है और इसे एक दिन में पढ़ना मुश्किल है.

66. भारत में लेह के निकट स्थित एक चुम्बकीय जगह है. इसका चुम्बकीय गुण इतना ज़्यादा है कि यह खड़ी गाडियों को अपनी और खींचता है और पास से गुज़र रहे विमानों को उनकी ऊचाई बढ़ाने के लिए मज़बूर कर देता है.

67. अभी तक पूरी दुनिया में 5 बार कबड्डी का वर्ल्ड कप खेला गया है और आपको जानकर हैरानी होगी पांचों के पांचों बार भारत ने यह खिताब अपने नाम किया है.

68. जम्मू में चिनाब नदी पर फैला पुल (चिनाब ब्रिज) पानी से 1178 फीट ऊपर है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है.

69. दुनिया में पहली बार कॉटन को भारत में ही काटा और बुना गया था.

70. विश्व में सबसे अधिक बारिश वाली जगह भारत (मेघालय में मासिनराम) में स्थित है. दुनिया में सबसे ज़्यादा नमी वाले जगह के तौर पर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भारत के मेघालय में मासिनराम का नाम दर्ज है.

71. भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने श्रीलंका, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और तिब्बत के लगभग 30,00,000 से ज्यादा शरणार्थियों को शरण दी. यह सभी प्रताड़ित होकर भारत आए थे.

72. दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में ही रहते है.

73. दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है.

74. भारत में गाय को मां के रूप में जाना जाता है और गाय को मारना कानूनी अपराध माना जाता है.

75. बृहादेश्‍वर मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है, जहां शिव भगवान की सवारी नंदी की सबसे बड़ी मूर्ति है.

76. दुनिया में सबसे पहला मकबरा भारत में ही बनाया गया था. हुमायूं का मकबरा.

77. भारत के केरल में दुनिया की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था है.

78. भारत देश की पवित्र नगरी वाराणसी दुनिया की सबसे पुरानी नगरी है.

79. भारत का पहला रॉकेट साइकिल पर और पहला उपग्रह बैल गाड़ी पर लाया गया था.

80. भारत देश एक हिंदू राष्ट्र (Hindu rashtra) होने के बावजूद, इस देश में दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक मस्जिदें हैं.

81. भारत का ‘बांद्रा-वर्ली सी लिंक’ मुंबई पुल जो बांद्रा वर्ली को जोड़ता है. इसमें इतने सारे स्टील के तार लगे है कि इससे पूरी पृथ्वी को एक बार में लपेटा जा सकता है.

82. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूज़ चैनल और अखबार बाजार भारत में हैं.

83. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार (Car) उत्पादक देश है.

84. भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी (Sugar) उत्पादक देश है.

85. अमेरिका में भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की सबसे ज्यादा संख्या है.

86. 26 मई को ए पी जे अब्दुल कलाम के सम्मान में स्विट्जरलैंड में ‘विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

87. बेलीपुल विश्‍व‍ मे सबसे ऊंचा पुल है. यह हिमाचल पर्वत मे द्रास और सुरु नदियों के बीच लद्दाख घाटी मे स्थित है.

88. दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट तमिलनाडु के रहने वाले ‘रफिथ शारुक’ ने बनाया.

89. भारत के लेह-लद्दाख मे एक ऐसी पहाड़ी है जिसे चुम्बकीय पहाड़ी कहा जाता है. इसमें रोचक तथ्य (Rochak tathya) ये है कि इस पहाड़ी के पास रखी बंद गाड़ियां भी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ऊपर की ओर खीचते हुए चली जाती है.

90. भारत मे एक ऐसा गांव है, जिसके किसी भी घर मे दरवाजा नहीं है. उस गांव का नाम है ‘शनि शिंगणापुर’ जो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले मे स्थित है. इस गांव मे भगवान शनि देव का मंदिर है. इस गांव के लोगों का भगवान शनि देव पर अटूट विश्वास है कि वह कभी भी उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे.

91. भारत मे 454 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती है. इनमे से 22 भाषा को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है. इससे आप भारत की विविधता का अंदाजा लगा सकते है.

92. दुनिया मे सबसे ज्यादा सोना भारत मे ही खरीदा जाता है और सोना खरीदना इस देश मे शुभ और पवित्र माना जाता है.

93. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ दुंनिया के 4 प्रमुख धर्मो का उदय हुआ है, जिसमे हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म और सिख धर्म शामिल है.

94. दुनिया की सबसे अधिक पर्वत श्रंखलाएं भारत के हिमालय मे स्थित है.

95. दुनिया मे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह स्वर्ण मंदिर है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दुनिया मे सबसे अधिक देखा जाने वाला स्थान है. जहां हर दिन मे एक लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं.

96. भारत मे तलाक की दर हर 100 मे से 1 है, जो अधिकांश देशों की तुलना मे बहुत कम है.

97. डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारत के ऐसे राष्ट्रपति थे, जो अपनी तनख्वा का केवल 50% ही लेते थे. उनका कहना था कि उन्हें केवल इतनी ही जरुरत है.

98. भारत US और UK के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे हर साल रिकॉर्ड दर्ज करने मे तीसरे नंबर पर है.

99. विश्व मे भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहाँ हर बिकने वाली चीज़ पर उसका M.R.P लिखा होता है.

100. भारत के केरल राज्य के मलप्पुरम जिले मे कोडिन्ही गांव है. इस गाँव मे कुल 2000 हज़ार घर है. इनमे रोचक तथ्य (Rochak tathya) ये है कि यहाँ के 200 घरों मे जुड़वां बच्चे पैदा हो चुके हैं. इसलिए इस गाँव को जुड़वां लोगो का गाँव कहाँ जाता है.

 

कब हुई थी भारत और भारत नाम की उत्पत्ति

भारत की उत्पत्ति- ऐसा माना जाता है कि भारत की उत्पत्ति कई हजारों साल पहले हुई थी. विकिपीडिया के अनुसार भारत का इतिहास 65000 वर्ष पुराना माना जाता है. यदि आप इसके इतिहास के बारे मे विस्तार से जानना चाहते हैं तो आपको प्राचीन, मध्यकालीन, और आधुनिक भारत के बारे मे जानना चाहिए.

भारत नाम की उत्पत्ति- ऐसा कहा जाता है कि हमारे देश का नाम ‘भारत’ ऋषभदेव के पुत्र चक्रवर्ती सम्राट महाराज भरत के नाम से लिया गया है. ऋषभदेव-जयंती के पुत्र थे. ये वही ऋषभदेव हैं जिन्होंने जैन धर्म की नींव रखी थी. ऋषभदेव महाराज नाभि और मेरुदेवी के पुत्र थे.

ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम से भारत नाम की उत्पत्ति हुई है और इसका प्रमाण अनेक पुरानो मे है. जैसे- स्कन्द पुराण, विष्णुपुराण, वायुपुराण, ब्रह्माण्डपुराण, अग्निपुराण, मार्कण्डेय पुराण आदि. भारत और भारतवर्ष यह दोनों नाम एक दुसरे से अलग नहीं है.

भारत या भारतवर्ष यह नाम श्रीमद्भागवत महापुराण मे वर्णित एक कथा के अनुसार मनु के वंशज तथा ऋषभदेव के सबसे बड़े बेटे सम्राट भरत के नाम से लिए गये है.

 

रिलेटेड आर्टिकल

  • महात्मा गाँधी का जीवन परिचय हिंदी मे
  • झांसी की रानी का जीवन परिचय
  • शिवाजी महाराज का जीवन परिचय
  • अब्दुल कलाम जी का जीवन परिचय

लेख: भारत रोचक तथ्य – bharat rochak tathya in hindi

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Filed Under: जीवनी, रोचक बाते Tagged With: bharat rochak tathya in hindi, india facts in hindi, interesting facts about india in hindi

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Here

...

Categories

Contact us

About us

Privacy policy

Please do not share any of your personal information on this website. Such as bank related information, Aadhaar number, PAN number, mobile number, etc.

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

If you find anything wrong on this website, then you tell us through the comment, we will try to correct it as soon as possible.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved