बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए, क्लर्क कैसे बने, क्लर्क बनने के लिए क्या करे (Bank Clerk Kaise Bane)
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए, बैंक में क्लर्क कैसे बने, बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या करे.. आज इस टॉपिक पर हम बात करेंगे। How to get clerk jobs in the bank, Bank clerk kaise bane in Hindi !
बैंक में क्लर्क की नौकरी कैसे प्राप्त करें, अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। हम आपको यहाँ पे बताएँगे की.. बैंक में क्लर्क कैसे बने, बैंक में क्लर्क की नौकरी पाने के लिए क्या करे.. इस बारे में सविस्तर जानकारी –
आज के समय में किसी भी बैंक में नौकरी प्राप्त करना आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। बैंक में हजारो लोग हर साल अच्छी जॉब प्राप्त कर लेते है.. उसी तरह आप भी बैंक में क्लर्क की नौकरी प्राप्त कर सकते है, आपको भी आपकी मंजिल मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी कहने का मतलब आपको इसके लिए परफेक्ट तैयारी करनी पड़ेगी।
किसी भी काम को करने से पहले उसकी परफेक्ट तैयारी करनी होती है उसके बाद ही उस काम को पूरा किया जा सकता है। एक कहावत है.. आधा अधुरा नॉलेज डेंजरस होता है ! अगर आप जो काम शुरू करना चाहते है और उसकी पूरी जानकारी आपको नहीं है तो वह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है। इसलिए अगर किसी काम को पूरा करना है तो उसकी सपूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते है।
.
बैंक में क्लर्क जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Clerk Job at Bank)
यदि आप बैंक में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री जरूरी है और जिस राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे है उस राज्य की स्थानीय भाषा की जानकारी एवं पढ़ने – बोलने में आप सक्षम होना अनिवार्य है साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
.
बैंक में क्लर्क जॉब के लिए आयु सीमा (Age limit for the clerk job in the bank)
यदि आप बैंक में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपकी आयु सीमा न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी अनिवार्य है। इसके अलावा OBC को 3 वर्ष की छुट, SC ST को 5 वर्ष की छुट और विकलांगो के लिए 10 वर्ष की छुट दी गई है।
.
बैंक में क्लर्क जॉब के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam pattern for the clerk job in the bank)
आईबीपीएस (IBPS) बैंक के क्लर्क और पी.ओ की Common Written Examination का आयोजन करता है। IBPS Full form : Indian Banking Personal Selection : भारतीय बैंकिंग व्यक्तिगत चयन।
बैंक में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको IBPS CWE की 2 परीक्षाओ में उतीर्ण होना अनिवार्य है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के 7 – 8 दिन बाद मुख्य परीक्षा देनी होती है इसके लिए आपको ज्यादा समय नहीं मिलेगा।
जानकारी के अनुसार.. प्रारभिक परीक्षा 100 अंक की होती है इसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जायेगा। इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी इसके लिए आपको 3 घंटे का समय मिलेगा। इसमें भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
प्रारंभिक परीक्षा में तीन पेपर होते है.. English language, Numerical ability, Reasoning ability इन तीनो पेपर का एक साथ एक घंटे का एग्जाम होता है। यह परीक्षा पास होने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते है।
मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होते है.. General financial awareness, General english, Reasoning ability & computer aptitude, Quantitative aptitude इस चार पेपर का एक साथ 3 घंटे का एग्जाम होता है।
अब बैंक क्लर्क परीक्षा के बाद इंटरव्यू नहीं होगा इसकी बाध्यता ख़त्म कर दी गई है। अगर आप उपरोक्त परिक्षाए पास करते है तो आपको डायरेक्ट जॉब दी जायेगी।
.
बैंक में क्लर्क बनने के लिए इसकी तैयारी कैसे करे (How To Prepare To Become a Bank Clerk)
इन मुद्दों पर करे फोकस
यदि आप बैंक में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी। आप प्लानिंग कीजिये और वन बाय वन स्टेप फॉलो करते जाए –
1. प्लानिंग करे.. जिस बैंक की क्लर्क की जॉब आप हासिल करना चाहते है उस जॉब से रिलेटेड सभी आवश्यक जानकारी आपको कलेक्ट करनी होगी। Education, Syllabus, Exam, Exam patern, Exam time & Other Requirement !
2. बैंकिंग की पढाई शुरू करे इसके लिए आप IBPS Book या कोचिंग का सहारा ले सकते है।
3. कंप्यूटर स्टडी पर भी फोकस करे.. क्योंकि वर्तमान समय में बिना Computer study के बैंक में चपराशी की भी जॉब नहीं मिल सकती।
4. सेल्फ स्टडी और GK पर भी फोकस करे.. क्योंकि आज के समय में किसी भी क्षेत्र की बात करे तो GK ही सबसे आगे होता है इसलिए GK पर भी फोकस जरुरी है।
5. पुराने प्रश्नपत्रिकाए जमा करे और उनके सभी प्रश्नों को बिना चिट किये हल करे,अगर किसी प्रश्न का उत्तर ना मिले तो इन्टरनेट का सहारा ले।
6. सेल्फ कॉन्फिडेंस बढाए.. परीक्षा के पहले व परीक्षा के दौरान घबराए नहीं और हमेशा एक्टिव रहने का प्रयास करे।
7. तर्कशक्ति बढ़ाने का प्रयास करे.. क्योंकि परीक्षा में आपको confused करने वाले प्रश्नों को सिमित समय में हल करना है।
8. बैंकिंग क्षेत्र में जितना महत्व एकाउंटिंग-गणित को है उतना ही महत्व इंग्लिश को है इसलिए आपको गणित और इंग्लिश को परफेक्ट बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
दोस्तों यदि “बैंक में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए“ इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
बैंक क्लर्क जॉब के लिए कितने परसेंटेज होने चाहए 12 and ग्रेजुशन में ?
बैंक क्लर्क जॉब के लिए उम्मीदवार सिर्फ ग्रेजुशन पास होना चाहिए..
बैंक क्लर्क बनने के लिए ibps परीक्षा पास करना होता है.
हां IBPS clerk Exam पास करना होता है..
72.20 percentage hai kiske liye graduation BCom
बैंक में क्लर्क बनने के लिए, IBPS Clerk exam के लिए.
Bank clerk ke liye konsi book le
आप गूगल में “bank clerk books” ऐसे लिखकर सर्च करे बहुत से अच्छे अच्छे बुक्स की जानकारी मिल जायेगी. या फिर आप अमेज़न से Bank Clerical Exams Books खरीद सकते है.
sir mainee 12th ke badd computer science engennering ka three years ka diploma kiya haa kya maa bank main clerk ke job apply kar skta huu
हां कर सकते है.
Sir dono exam me kitne% aane par pass hota hai please sir reply kijiye
40% से ज्यादा- जितने ज्यादा लेंगे उतना आपके लिए अच्छा है, क्योंकि यह समय प्रतियोगिता का है.
Sir 12th ke bad bank clerk me job pane ke liye konsi book se tayari kare
विशाल जी, बैंक में क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदक कम से कम ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. आप “IBPS CLERK BOOK” पढ़ सकते है.
I want to prepare bank exam
If you want, you can join coaching for banking preparation. If you do not want to join coaching, then you can prepare for banking examinations from the books of banking sitting at home. the decision is yours.