Soldier Technical Kaise Bane Jane Hindi Me, How to Become a Soldier Technical in the Army in Hindi, सेना में सैनिक तकनीकी बनने के लिए क्या करे, सैनिक तकनीकी की नौकरी कैसे पाए.
आर्मी में सोल्जर टेक्निकल (Soldier Technical) कैसे बने
दिल में देश सेवा जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में समय समय पर कई पदों के लिए भर्तियाँ होती रहती है. जिसमे कई बार सोल्जर टेक्निकल (Soldier Technical) पदों के लिए भी भर्तियाँ होती है.
सोल्जर टेक्निकल (Soldier Technical ) यानी सैनिक तकनीकी, इस पद के लिए सभी राज्यों के आवेदकों के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility) एक समान ही है.
लेकिन अगर ऊंचाई (Height) की बात करे तो यह भिन्न भिन्न है, यह राज्यों के अनुसार निर्धारित की गई है. लेकिन आयु सीमा (Age limit) की बात करे तो यह सभी राज्यों के लिए एक समान ही है.
इंडियन आर्मी सोल्जर टेक्निकल (Soldier Technical) पदों पर भर्ती टेक्निकल एंट्री स्कीम (Technical entry scheme-TES) कोर्स के माध्यम से करती है. सोल्जर और सोल्जर टेक्निकल यह दोनों ही अलग अलग पद है.
सोल्जर और सोल्जर टेक्निकल इन दोनों पदों के लिए भर्ती भी अलग अलग होती है और इनके लिए शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility) भी अलग है. इसके अलावा इन दोनों पदों के लिए हाइट की आवश्यकता भी अलग अलग है.
आर्मी में सोल्जर टेक्निकल (सैनिक तकनीकी) की नौकरी तकनीकी क्षेत्र (Technical field) के लिए है, इसलिए इस पद के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत भर्ती की जाती है.
आज हम इस लेख में बताएँगे कि भारतीय सेना में सैनिक तकनीकी (Soldier Technical) की नौकरी के लिए आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है, शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इस पद के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए और इसमें आवेदकों का चयन कैसे होता है, आदि.
सैनिक तकनीकी के लिए योग्यता
- आयु सीमा
- शैक्षिक योग्यता
- हाइट, छाती और वजन
- अन्य योग्यताएं
- शारीरिक फिटनेस टेस्ट
- चयन प्रक्रिया
आयु सीमा (Age limit)
जो उम्मीदवार भारतीय सेना में सैनिक तकनीकी (Soldier Technical) बनना चाहते है या सैनिक तकनीकी पद पर नौकरी पाना चाहते है उनकी आयु 17 ½ से 23 साल तक होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility)
जो उम्मीदवार भारतीय सेना में सैनिक तकनीकी (Soldier Technical) बनना चाहते है या सैनिक तकनीकी पद पर नौकरी पाना चाहते है, वे 10+2 में विज्ञान फैकल्टी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषय में 50% अंको के साथ और प्रत्येक विषय में 40% अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए.
या (For Aviation and Ammunition Examiner) पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग) में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
हाइट, छाती और वजन (Height, chest and weight)
Jammu Kashmir, Himachal Pradesh, Hill Punjab Area
Sikkim, Manipur, Meghalaya, Arunachal Pradesh, Assam, Mizoram, Tripura and the hilly areas of West Bengal
Eastern Uttar Pradesh, Bihar, Bengal and Orissa
Madhya Pradesh, Maharashtra, Gujarat, Dadra Nagar Haveli, Daman Diu
Punjab, Haryana, Delhi, Rajasthan, Chandigarh, Western Uttar Pradesh
Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Tamil Nadu, Kerela, Goa and Pondicherry
|
अन्य योग्यताएं (Other qualifications)
- सोल्जर टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाला आवेदक देश का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- आवेदक किसी भी प्रकार की गंभीर बिमारी से ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
- आवेदक को आँखों की समस्या नहीं होनी चाहिए, रंगों को अंधापन नहीं होना चाहिए.
- Vision – आवेदक दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- स्वस्थ दांत और दांतों की पर्याप्त संख्या यानी न्यूनतम 14 दंत होने चाहिए.
- आवेदक को हड्डियों की कमजोरी तथा हाइड्रोसील या बवासीर जैसी कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए.
शारीरिक फिटनेस टेस्ट (Physical fitness test – PFT)
- Height, weight, chest (Check the above information)
- Running: 1 mile- Run
- jumping: 9 feet ditch
- Pull ups: Maximum 10
- Balance test
- And other processes
बता दें कि फिजिकल टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है. जिसमें दौड़ के लिए 60 अंक होते है और पुल अप्स के लिए 40 अंक होते हैं. इस प्रकार अंक दिए जाते है-
- यदि आप 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ते हैं तो आपको 60 अंक मिलेंगे.
- यदि आप 5 मिनट 45 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ते हैं तो आपको 40 अंक मिलेंगे.
- आप यदि 1.6 किलोमीटर दौड़ के लिए 5 मिनट 45 सेकंड से अधिक समय लगाते है तो आपको रिजेक्ट किया जाएगा.
- यदि आप 10 पुल अप्स लगाते है तो आपको 40 अंक मिलेंगे.
- 9 पुल अप्स लगाने पर आपको 33 अंक मिलेंगे.
- 8 पुल अप्स लगाने पर आपको 27 अंक मिलेंगे.
- 7 पुल अप्स लगाने पर आपको 21 अंक मिलेंगे.
- 6 पुल अप्स लगाने पर आपको 16 अंक मिलेंगे.
सोल्जर टेक्निकल चयन प्रक्रिया (Soldier Technical Selection Process)
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- एडमिट कार्ड
- शारीरिक मापदंड और फिटनेस टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
सोल्जर टेक्निकल सैलरी (Soldier Technical Salary)
जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी में सोल्जर (Soldier) पदों के लिए चयनित किये जाते है उन्हें करीब 25 हजार रुपये तक पेमेंट मिलता है. इसके अलावा उन्हें कई तरह की सेवाएं और सुविधाएं मिलती है.
जाने- इंडियन आर्मी में सोल्जर टेक्निकल की नौकरी कैसे पाए?
- सबसे पहले ऊपर दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह पढ़े, अगर आप पीसीएम (Physics, Chemistry, Maths) विषय से 12th क्लास में पढ़ रहे है तो अच्छे अंको के साथ 12th पास करे.
- उसके बाद आप फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करे. यह तैयारी आप तभी शुरू करे जब आप आवेदन के योग्य है. इसलिए ऊपर दी गई सभी जरुरी योग्यताएं पढ़े.
- फिजिकल टेस्ट के लिए रोजाना दौड़ लगाना, पुल अप्स/ पुश अप्स करना, जंपिंग करना, आदि की प्रक्टिश करे.
- लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए जनरल नॉलेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की पढाई करे.
- लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज से 20%, फिजिक्स से 30%, केमिस्ट्री से 20%, मैथ्स से 30% प्रश्न पूछे जाते है.
- इसके अलावा “आर्मी भर्ती परीक्षा बुक्स” पढ़े, जिससे आर्मी की लिखित परीक्षा पास करने में काफी मदद मिलती है.
- फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी में कोई कमी न रखे, आप चाहे तो कोचिंग का सहारा ले सकते है.
- जब आपको लगे की आपकी तैयारी पूरी हो चुकी है तो मॉक टेस्ट करे, इसकी की भी प्रक्टिश जरुर करे, कई बार करे.
- अंत में जब वैकेंसी निकले तब नौकरी के लिए आवेदन करे, आत्मविश्वाश के साथ रैली में भाग ले.
- बिना डरे आत्मविश्वाश के साथ आगे बढे, फिजिकल और लिखित परीक्षा पास करे और नौकरी पाए.
- बहुत से युवां छात्र पहली बार में नौकरी पाने में असफल रहते है, यदि ऐसा हो तो दूसरी बार नौकरी के लिए जरुर अप्लाई करे.
- पता करे कि पहली बार असफल होने कि क्या वजह थी, उसके बाद उस वजह या कमी को पूरा करे और आगे बढे.
- अगर आप आर्मी फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी परफेक्ट करते है तो यकीनन, आपको नौकरी पाने से कोई नहीं रोक पायेगा.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, Army Me Soldier Technical Kaise Bane? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Army Me Soldier Technical Kaise Bane? लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- 10 वीं पास सरकारी नौकरी
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- कम पैसो में अमीर कैसे बने
- असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरी
- मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
- बीई/बीटेक क्या है? कैसे करे?
## सेना में सैनिक तकनीकी कैसे बने, भारतीय थल सेना में Soldier Technical Kaise Bane, बनने के लिए क्या करे, How to become a soldier technical in the army, सैनिक तकनीकी की नौकरी कैसे पाए.
mai pcm se padh raha hu. maths bahut week hai meri. kya mai soldier technical exam pass ho paunga. ya mai maths ke class laga lu. Plz suggest me.
हां आपको मैथ्स को strong करना चाहिए, आप क्लास लगा सकते है.
Army soldier technical recruitment
Army soldier technical Bharti
किस राज्य के लिए? अपना राज्य बताये और अपना सवाल पूरा लिखे..
army soldier technical bharti kab aati hai?
इसके बारे में निश्चित रूप से नहीं बताया जा सकता है. क्योंकि केवल जरुरत के समय ही भर्तियों का आयोजन किया जाता है.