भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए, इंडियन आर्मी में जॉब कैसे मिलेगी (Indian Army me job kaise paye) आर्मी के लिए योग्यता, आर्मी में जॉब पाने की जानकारी, आइये आगे जानते है सबंधित जानकारी
भारतीय सेना में नौकरी पाने की जानकारी, पढ़े पूरी जानकारी
आज हम इस लेख में भारतीय सेना की नौकरी (Indian Army Job) के बारे में जानकारी देने जा रहे है. बहुत से लोग भारतीय सेना यानी इंडियन आर्मी में नौकरी पाने का सपना देखते हैं. यह बेरोजगारी की वजह से नहीं, बल्कि देश सेवा के लिए भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते है. क्योंकि इस नौकरी में मान-सम्मान के साथ अच्छा खासा वेतन भी मिलता है और देशसेवा करने का मौका भी मिलता है.
- आर्मी (Army) का फुल फॉर्म- “Alert Regular Mobility Young”
आज इस लेख में हम भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए (Indian Army me job kaise paye in hindi) भारतीय सेना की नौकरी के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए (What should be the eligibility of Indian Army job) इसके बारे में सभी जरुरी जानकारी देने जा रहे है.यकीनन यह जानकारी कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगी.
भारतीय सेना में नौकरी कैसे बने (Indian Army me job kaise paye info in hindi)
दोस्तों भारतीय सेना एक पूर्ण सशस्त्र बल है जो हमेशा देश की रक्षा के लिए तैनात किया जाता है. भारतीय सेना में नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. क्योंकि हर साल सेना में हजारों लोगों को नौकरी मिलती है. लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण सेना में नौकरी पाना आसान नहीं होता है, उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेना में नौकरी पाने के लिए लाखों लोग कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों को ही सेना में नौकरी मिलती है. इसका सबसे बड़ा कारण प्रतिस्पर्धा है. क्योंकि जहां 100 रिक्त पदों की भर्ती की जाती है वहां हजारो उम्मीदवार आवेदन करते है. इससे आप समज सकते है कि सेना में नौकरी पाने के लिए आपको कितनी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.
भारतीय सेना बल देश का सबसे बड़ा सुरक्षा बल है, जो पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है. यह सेना बल भारत के बॉर्डर पर होने वाले अवैध हथियारों की तश्करी तथा देश को नुकसान पहुचाने वाले लश्करो को बॉर्डर पर ही रोक कर मात देती है और बॉर्डर पर शांति कायम करती है.
बहुत से लोग भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं, लेकिन उचित जानकारी के अभाव में उन्हें यह नौकरी नहीं मिल पाती है. आज, इस लेख में, हम आपको उन सभी चीजों से परिचित कराने जा रहे हैं जो सेना में नौकरी पाने के लिए आवश्यक हैं. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि सेना का चयन कैसे होता है.
आर्मी की चयन प्रक्रिया (Army selection process)
- फिजिकल टेस्ट: दौड़, लम्बी कुद, ऊची कुद गोला फेक, आदि का टेस्ट लिया जाता है.
- मेडिकल टेस्ट: कान, आँख, खून, आदि की जांच की जाती है.
- लिखित परीक्षा: 1 घंटे की लिखित परीक्षा, जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों को हल करना होता है.
- साक्षात्कार: लिखित परीक्षा पास करने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. मेरिट सूची भी यहीं से ही जारी की जाती है.
- डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आता है, उनके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किये जाते है.
इंडियन आर्मी के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility for the Indian Army)
- इडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- शैक्षनिक योग्यता: 10 वी या 12 वी पास होना आवशयक है. यह योग्यता पद के अनुसार देखी जाती है.
- इंडियन आर्मी में जॉब के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भारतीय सेना भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता (Physical eligibility)
- शारीरिक योग्यता में उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना चाहिए.
- पुरुष आवेदक की ऊंचाई 172 सेमी होना चाहिए. राज्यों के अनुसार ऊंचाई..
- आवेदक अनुसूचित जाती/जनजाति से है तो उसकी ऊंचाई 168 सेमी होना चाहिए.
- महिला आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी होना आवश्यक है.
- महिला अनुसूचित जाती/जनजाति से है तो उसकी उचाई 158 सेमी होनी चाहिए.
- पुरुष वर्ग में, चेस्ट नार्मल है तो 80 सेमी और फुलाने के बाद 85 सेमी होनी चाहिए.
इंडियन आर्मी में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
- पहचान के लिए पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, अथवा ड्राइविंग लायसेंस)
- जन्म सम्बंधित दाखला (जन्म प्रमाण पत्र)
- रहिवासी दाखला
- राशन कार्ड
- 10 वी और 12 वी के मार्कशीट (ओरिजनल)
- 10 वी और 12 वी की लिविंग सर्टिफिकेट
- जाती प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- यदि आप स्पोर्ट्स से है तो स्टेट लेवल या नेशनल लेवल की स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
इंडियन आर्मी में नौकरी पाने के लिए जरुरी बातें
सबसे पहले आवेदक को फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है. इस टेस्ट में ही अधिकांश लोग भर्ती से बाहर हो जाते है. इसलिए, आर्मी भर्ती से 6 महीने पहले इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. तैयारी के दौरान आपको अपनी दौड़ बढ़ाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. लम्बी कूद, ऊँची कूद बढ़ाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. चाहे तो इसके लिए आप किसी स्पोर्ट टीचर की मदद ले सकते है.
फिजिकल टेस्ट- दौड़ (Physical test – Race)
सेना में दौड़ के लिए आवेदकों को एक निश्चित समय दिया जाता है, जिसमें आवेदकों को उस समय में वह दौड़ पूरी करनी होती है. बता दें कि आपको वेवल 5 मिनट 45 सेकंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. इसलिए जरुरी है कि आप पहले से ही इसके लिए प्रैक्टिस करें.
मेडिकल टेस्ट (Medical test)
फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है, जिसमे आपके कुछ जरुरी अंगो का मेडिकली जाँच किया जाता है. जैसे- कान, आँखे, खून, आदि. कानो से आपकी सुनने की क्षमता को परखा जाता है और आँखों से आपकी देखने की क्षमता को परखा जाता है. इसके अलावा आपका ब्लड टेस्ट भी किया जाता है.
लिखित परीक्षा (Written exam)
जब आप मेडिकल टेस्ट पास हो जाते है उसके बाद आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है. इसमें आपको गणित, रीजनिंग, सामान्य इंग्रजी, जनरल नॉलेज, और विज्ञान के कुछ प्रश्न पूछे जाते है, जिसमे आपको कम से कम 60 से 80 अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है.
चयन (Selection)
जो लोग लिखित परीक्षा उतीर्ण हो जाते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमे उन्हें नौकरी से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते है. उसके बाद चुने गए आवेदकों कि एक लिस्ट जारी की जाती है जिसे हम मेरिट लिस्ट कहते है. फिर चुने गए लोगों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किये जाते है और उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.
Author: Sagar
दोस्तों, इस लेख में हमने “भारतीय सेना यानी आर्मी में नौकरी कैसे पाए” इस संबंधित जानकारी दी है. उम्मीद है कि, इस लेख में दी गई जानकारी कई लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इस जानकारी के अलावा, यदि इस लेख से संबंधित किसी का कोई सुझाव या सवाल हैं तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Indian Army me job kaise paye, army eligibility, education, age limit, height, weight, chest.
Army me job chahiye, meri height 170 cm mujhe job mil sakti hai kya
हा यदि आप अनुसूचित जाती/जनजाति है तो आप अप्लाई कर सकते है.
bahut garib ladki main bahut garib ladki hun mere pass paise nahin hai main aadami mein job karna chahti hun please mujhe Meri help kijiye
Gunjan जी Girls ग्रेजुएशन के बाद आर्मी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकती है.
Mujhe kuk me job karna hai
आप ये लेख पढ़े – 10th पास के लिए आर्मी में नौकरी