Army me clerk kaise bane, How to become a clerk in the army, सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए, इंडियन आर्मी में क्लर्क बनने के लिए Education, Age limit, Height, Chest और अन्य योग्यता की जानकारी.


Army me clerk kaise bane

क्या आप Indian army में नौकरी पाना चाहते है, क्या आप Indian army में Clerk बनना चाहते है, या आप इससे जुडी जानकारी चाहते है, यदि हां तो, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

क्योंकि इस आर्टिकल में आप “Indian Army Me Clerk Kaise Bane – भारतीय सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए” इसके बारे में आवश्यक जानकारी से परिचित होने वाले है. 

 

Army Me Clerk Kaise Bane – सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए

“भारतीय सेना” जिसे “Indian army” और “थलसेना” के नाम से भी जाना जाता है. यह देश की सबसे बड़ी सेना है, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. भारत का राष्ट्रपति Indian army का प्रधान सेनापति होता है.

इंडियन आर्मी का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता को सुनिश्चित करना है, ताकि देश को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाया जा सके, और देश के Borders पर शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके.

इसके लिए हर साल Indian army में भर्ती के जरिए इसमें नए युवाओं को शामिल किया जाता है. जिसके कारण हर साल Indian army में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ रही है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि वर्तमान में Indian army में 12 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत है.

दोस्तों, Army में कई पदों पर अलग-अलग भर्तियाँ होती है. जैसे- Soldier, Tradesman, Havildar, Soldier Technical, Nursing Assistant, Clerk, Store keeper technical आदि कई पदों पर भर्तियाँ होती है.

जिसमें से इस लेख में हम “Clerk” पद की बात कर रहे है. क्योंकि बहुत से युवां छात्र Indian army में Clerk की नौकरी पाना चाहते है, भारतीय सेना में Clerk बनना चाहते है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में “Army Me Clerk Kaise Bane – सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए” इसके बारे में जानकारी प्रकाशित की जा रही है.

यकीनन, यह जानकारी कई युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी, विशेष रूप से उन युवाओं के लिए, जो Indian army में Clerk की Naukri पाना चाहते है, Indian army में Clerk बनना चाहते है.

तो आइये अब, बिना समय गवाए, आगे बढ़ते है, और Army में Clerk बनने के लिए युवाओं में क्या पात्रता (Eligibility) होनी चाहिए, इसके बारे में Step by step जानते है.  

 

Indian Army Clerk Eligibility – सेना में क्लर्क के लिए पात्रता

  • शिक्षा (Education)
  • आयु सीमा (Age limit)
  • ऊंचाई (Height)
  • छाती (Chest)

 

आर्मी में क्लर्क बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility)

इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी संकाय (Arts, Commerce, Science) से कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है. साथ ही 12 वीं में प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक, और कुल 60 प्रतिशत अंकों के  साथ उतीर्ण होना चाहिए.

इसमें यह ध्यान दें कि इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 12 वीं कक्षा में English or Maths or Accounts or Book keeping थी.  

 

आर्मी में क्लर्क बनने के लिए आयुसीमा (Age limit)

इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 ½ वर्ष (17 years 6 months) और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए.

 

आर्मी में क्लर्क बनने के लिए उचाई और छाती (Height and chest)

इंडियन आर्मी में Clerk की Naukri के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग राज्यों के अनुसार ऊंचाई (Height), छाती (Chest) और वजन (Weight) निर्धारित किया गया है. जो इस प्रकार है-

 

Sikkim, Manipur, Meghalaya, Arunachal Pradesh, Assam, Mizoram, Tripura and the hilly areas of West Bengal

  • Height: 160 CM
  • Chest: 77 CM
  • Weight: 48 Kg


Eastern Uttar Pradesh, Bihar, Bengal and Orissa

  • Height: 169 CM
  • Chest: 77 CM
  • Weight: 50 Kg


Madhya Pradesh, Maharashtra, Gujarat, Dadra Nagar Haveli, Daman Diu

  • Height: 162 CM
  • Chest: 77 CM
  • Weight: 50 Kg


Punjab, Haryana, Delhi, Rajasthan, Chandigarh, Western Uttar Pradesh

  • Height: 162 CM
  • Chest: 77 CM
  • Weight: 50 Kg


Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Goa and Pondicherry

  • Height: 162 CM
  • Chest: 77 CM
  • Weight: 50 Kg

 

आर्मी में क्लर्क बनने के लिए अन्य योग्यता (Other qualifications)

–> भारतीय सेना में Clerk बनने के लिए, उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.

–> उम्मीदवार को प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.

–> उसे Color blindness नहीं होना चाहिए, वह White, Red, Green के Signal को पहचानने में सक्षम होना चाहिए.

–> उम्मीदवार दोनों कानो से अच्छी तरह और स्पष्ट रूप से सुनने में सक्षम होना चाहिए.

–> प्राकृतिक स्वस्थ गम और दांतों की पर्याप्त संख्या न्यूनतम 14 दंत बिंदु होने चाहिए.

–> उम्मीदवार को Deformity of bones, Hydrocele and Varicocele या Piles जैसी बीमारियां नहीं होनी चाहिए.

 

आर्मी क्लर्क की चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test)
  • दस्तावेज़ का सत्यापन (Documents Verification)
  • चिकित्स्क जाँच (Medical Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)

जैसे ही भारतीय सेना में Clerk पद के लिए Vacancy निकलती है, तो इच्छुक उम्मीदवार सेना में Clerk बनने के लिए फॉर्म भरते हैं. उसमे से पात्र उम्मीदवारों को Test के लिए बुलाया जाता है.

उसके बाद उन उम्मीदवारों को Physical Fitness Test, Physical Measurement Test, Document Verification, Medical Test और Written Examination से गुजरना पड़ता है. जो उम्मीदवार इन Test में अच्छे अक हासिल करते है, उन्हें Army में Clerk की Job के लिए नियुक्त किया जाता है.

 

Physical Measurement Test

इसमें Physical Measurement Test की बात करे, तो इसमें उम्मीदवारों की Height, Chest और Weight का Measurement किया जाता है, और जो उम्मीदवार इसमें पात्र होते है, उन्हें आगे की प्रोसेस के लिए अवसर मिलता है.

 

Physical Fitness Test

इसमें Physical Fitness Test की बात करे, तो उम्मीदवारों को Running, Jumping, Pull ups, Balance test और अन्य Test से गुजरना पड़ता है. और इसमें अंक उम्मीदवारों के प्रदर्शन के अनुसार मिलते है.

  • यदि आप 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ते हैं तो आपको 60 अंक मिलते है.
  • यदि आप 5 मिनट 45 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ते हैं तो आपको 40 अंक मिलते है.
  • आप यदि 1.6 किलोमीटर दौड़ के लिए 5 मिनट 45 सेकंड से अधिक समय लगाते है तो आपको रिजेक्ट किया जाएगा.
  • यदि आप 10 पुल अप्स लगाते है तो आपको 40 अंक मिलते है.
  • 9 पुल अप्स लगाने पर आपको 33 अंक मिलते है.
  • 8 पुल अप्स लगाने पर आपको 27 अंक मिलते है.
  • 7 पुल अप्स लगाने पर आपको 21 अंक मिलते है.
  • 6 पुल अप्स लगाने पर आपको 16 अंक मिलते है.

बता दें कि फिजिकल टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है. जिसमें दौड़ के लिए 60 अंक होते है और पुल अप्स के लिए 40 अंक होते हैं. हालाँकि इसमें भर्तियों के अनुसार कुछ बदलाव हो सकते है.

 

Document Verification

अगर इसमें Documents Verification की बात करे, तो इसमें आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों के सभी Documents check किये जाते है, Documents verify किये जाते है.

जिसमे Identity certificate, 10th और 12th Pass की Certificate, अगर उम्मीदवार Graduate या Degree holder है, तो उसकी Certificate, Character certificate (Not older than 6 months), Domicile certificate.

इसके अलावा यदि उम्मीदवार के पास अन्य कोई Certificate है, जैसे- NCC A, B, C certificate, Sport certificate, Relation certificate आदि. दस्तावेज है, तो वे भी Check किये जाते है.

 

Medical Test

इस टेस्ट में आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों का बारीकी से टेस्ट किया जाता है. जिसमे Eye, Eyesight, Ear, Mouth teeth, Tattoo, Blood, Bones & other Weakness and Sickness आदि सभी का टेस्ट किया जाता है.

 

Written Exam

यह लिखित परीक्षा 2 पार्ट में होती है. जिसमे General Knowledge, General Science, Maths, Computer और General English विषयों पर आधारित कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है, जो कुल 200 अंकों के होते है. इसका मतलब एक प्रश्न 4 अंकों का होता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

Indian Army Written Exam

इन सभी परीक्षणों के बाद, अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की एक Merit list जारी की जाती है, जिसमें नौकरी के लिए नियुक्त उम्मीदवारों के नाम शामिल होते हैं. दोस्तों, इस तरह Indian army में Clerk की नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है.


 

अंतिम शब्द Army Me Clerk Kaise Bane

दोस्तों, इस लेख में हमने, “Army Me Clerk Kaise Bane – सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “How to become a clerk in the army यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है, तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Army me clerk kaise bane, How to become a clerk in the army, सेना में क्लर्क की नौकरी कैसे पाए, इंडियन आर्मी में क्लर्क बनने के लिए Education, Age limit, Height, Chest और अन्य योग्यता की जानकारी.

8 thoughts on “आर्मी में क्लर्क कैसे बने..Army Me Clerk Kaise Bane in Hindi”
  1. Vikky Kadole says:

    Indian army me clerk banna nahi hai mujhe. mai army me soldier banna chahta hu, desh ki sewa karna chahta hu. Jay hind.

  2. Munna Murari says:

    Army me clerk/लिपिक ki job ke liye kitne bar try kar sakte hai. mai ek bar running me fail ho gaya tha. kya mai fir apply kar sakta hu.

  3. इसमें ऐसी कोई शर्त नहीं है, आप आर्मी में क्लर्क बनने के लिए फिर से अप्लाई कर सकते है.

  4. Army clerk me jaane ke liye 12th me 60% aur 10th me kitne prasentge hone chaiye

  5. Viraj Sawant says:

    आर्मी क्लर्क के लिए Percentage 12th के ही देखे जाते है, 10th में passing mark भी होंगे तो भी चलेगा.

  6. Pradeep kumar says:

    Sir mera intermediate me 60.4% hai
    But math me 47hai kiya mera army clerk me chyen ho jayega

  7. प्रदीप 12th class में प्रत्येक विषय में 50% मार्क आवश्यक है, फिर भी आप एक बार फॉर्म भरके जरुर देखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *