App developer kaise Bane in Hindi, App developer banne ke liye kya kare, How to become an app developer, ऐप डेवलपर कैसे बने, ऐप डेवलपर बनने के लिए क्या करे.
इस Digital युग में App developers के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है, ऐसे में यदि आप App developer बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
दोस्तों जिस प्रकार रोजाना Smartphone user की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसी प्रकार App development में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, हर दिन नए नए Mobile app बन रहे है.
आप Google play store पर जाकर चेक कर सकते है, वहां आपको लगभग सभी श्रेणी के Mobile app मिल जायेंगे, जिन्हें आप अपने Smartphone में Install करके देख सकते है और उनका उपयोग कर सकते है.
दोस्तों यदि आप इस Field में अपना Career बनाने का सोच रहे है, तो एक बार आपको इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में आप App Developer Kaise Bane information in Hindi के बारे में बहुत ही जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है.
दोस्तों इस लेख में आप- App Developer Kaise Bane in Hindi (How to become an app developer), ऐप डेवलपर बनने के लिए क्या करे, इसके लिए कौन सा कोर्स करे, एक अच्छा App Developer बनने के लिए क्या क्या जरुरी है, इसके बारे में जानने वाले है, तो आइये अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते है और इन सब के बारे में जानते है.
ऐप डेवलपर कैसे बने – App Developer Kaise Bane in Hindi
दोस्तों, इस Digital युग में App developer बनना बहुत आसान हो गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर व्यक्ति App developer बन सकता है या हर व्यक्ति App development में अपना Career बना सकता है.
क्योंकि एक अच्छा App developer बनने के लिए व्यक्ति के अंदर कुछ आवश्यक योग्यताएँ होना आवश्यक है, जिसके बिना व्यक्ति एक अच्छा App developer नहीं बन पाएगा. आइये आगे जानते है- एक अच्छा App developer बनने के लिए व्यक्ति में कौन सी आवश्यक योग्यताएँ होना आवश्यक है, इसके बारे में..
- व्यक्ति में नई चीजे बनाने और नई चीजे सीखने का उमंग होना चाहिए, व्यक्ति आलसी नहीं होना चाहिए.
- उस व्यक्ति को Mobile और Computer में इंटरेस्ट होना चाहिए.
- उस व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा का अच्छा ख़ासा नॉलेज होना चाहिए.
- व्यक्ति को Internet surfing का अच्छा ख़ासा नॉलेज होना चाहिए.
- व्यक्ति में सही और गलत को परखने की क्षमता होनी चाहिए.
- नई चीजे बनाने या सीखने के लिए व्यक्ति का Logic power काफी अच्छा होना चाहिए.
अगर व्यक्ति में यह सभी योग्यताएँ होगी, तो वह भविष्य में एक अच्छा App developer बन सकता है. आइये अब आगे जानते है कि App development क्या है और इसके लिए हमारे देश में कौन कौन से Course उपलब्ध है.
App Development क्या है?
दोस्तों, App development वह कार्य या प्रक्रिया है, जिसके जरिये App develop किया जाता है. जिसमें Android, iOS, Windows, Symbian and Blackberry जैसे Platform के लिए App बनाये जाते है.
दोस्तों, 2017 के एक रिपोर्ट के मुताबिक Android operating system दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Operating system है, इसे Google ने बनाया है. Android को मुख्य रूप से Smartphone के लिए बनाया गया था.
लेकिन अब इसका प्रयोग Tablet computer, Car, TV, Wristwatches, Notebook, Gaming console, Digital camera आदि में भी किया जाता है. क्योंकि Android अब लोगों का पसंदीदा Platform बन चुका है.
App Development सीखने के लिए कौन सा Course करे?
ऐप डेवलपर बनने के लिए App development सीखना बहुत जरुरी है, इसके लिए हमारे देश में कई Course उपलब्ध है. वह Course करके आप App developer बन सकते है, और अपने मन मुताबिक App developing कर सकते है.
लेकिन एक अच्छा App developer बनने के लिए केवल App development course करना ही काफी नहीं है, इसके लिए व्यक्ति को एक अच्छी Planning के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है.
तो आइये अब, बिना समय गवाए जानते है कि- App developer बनने के लिए हमारे देश में आप कौन कौन से App development course किये जा सकते है, इसके बारे में..
App Development Course in India
- Diploma in Computer Engineering
- BCA – Bachelor of Computer Applications
- B.Sc. Computer Science
- B.E. or B.Tech. Computer Science Engineering
- IT Engineering
- B.E. or B.Tech. Software Development
- M.E. or M.Tech. Computer Science Engineering
- M.E. or M.Tech. Software Development
- B.Voc. Software Development
- M.Voc. Software Development
- PG Diploma in Software Development
इन कोर्सेस के अलावा हमारे देश में कई Short term courses भी Available है, जिसे आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है, साथ ही कई इंस्टीट्यूट Online app development course भी कराते है, जिससे आप App development सीख सकते है.
Android Studio’s Role in App Development
दोस्तों, यदि आप Professional android app develop करना चाहते है, तो आपको Android studio का काफी अच्छा नॉलेज होना चाहिए. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि अधिकतर App developer अपने किसी Client के लिए Android app इसी Software के जरिये बनाते है.
एंड्रॉइड स्टूडियो से लगभग सभी प्रकार के Android app बनाए जा सकते है. लेकिन इससे लिए आपको बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता होती है, और उसमे सबसे Important है- Programming language की जानकारी होना.
- Java
- Kotlin
- C#
- SQL
- Python
- HTML + CSS + JavaScript
- XML
अगर आपको इन Programming languages की अच्छी जानकारी होगी, तो आप Android studio से अपना मन मुताबिक Mobile app develop कर सकते है. एक जानकारी के अनुसार- Play Store पर दिखाई देने वाले 75 प्रतिशत Android app Android studio के जरिये ही बनाए हुए है.
दोस्तों आप Android studio का इस्तेमाल अपने Computer में कर सकते है, इसके लिए आपके Computer की Ram कम से कम 4 GB से 6 GB होना जरुरी है. Mobile में आप इस Software का उपयोग नहीं कर पायेंगे.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Android studio में सबसे ज्यादा उपयोग Java और Kotlin Programming languages का होता है. इसलिए आपको इन languages की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
आप Programming languages की जानकारी के लिए Engineering की पढाई के साथ Online या Offline extra course भी कर सकते है, जिससे आपको Programming languages की अच्छी जानकारी हो जायेगी, और फिर आप बहुत ही आसानी Coding कर पायेंगे.
इन Websites से Android app फ्री में बना सकते है
- AppsGeyser.com
- Thunkable.com
- Apps-builder.com
- Kodular.io
- AppsBar.com
- Andromo.com
हमारे इस ब्लॉग पर AppsGeyser.com से Free में Website app कैसे बनाये, Free में Messenger app कैसे बनाये, Free में Browser app कैसे बनाये और Free में Quiz game app कैसे बनाये, इसके बारे में आर्टिकल प्रकाशित किये गए है, आप नीचे दिए लिंक पर जाकर वो आर्टिकल पढ़ सकते है.
- Free में Website app कैसे बनाये
- Free में Messenger app कैसे बनाये
- Browser app Free में कैसे बनाये
- Free में Quiz game app कैसे बनाये
दोस्तों, जल्द ही मै Android studio से Android app कैसे बनाते है, इसके बारे में एक आर्टिकल Publish करूँगा, और उसमे विस्तार से Android app बनाने की सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगा.
App Developer Kaise Bane? information in Hindi
–> सबसे पहले एक अच्छा सा कंप्यूटर या एक लैपटॉप ख़रीदे.
–> उस Computer या Laptop की Ram कम से कम 4 GB से 6 GB तक होनी चाहिए.
–> उसके बाद App development course के लिए दाखला ले.
–> पढाई के दौरान अपने कंप्यूटर पर Coding की प्रैक्टिस करे.
–> Programming languages को समझने और सीखने का प्रयास करे.
–> जब Programming languages में अच्छी पकड़ हो जाए, तो नीचे दिए लिंक से अपने कंप्यूटर में Android studio download करे और उसे Install करे.
–> उसके बाद इस पर रोजाना प्रैक्टिस करे, अगर समझ में न आये तो Android studio tutorial के विडियो देखे, समज में आ जाएगा. यदि वहां भी समज में न आये तो, कोई बात नहीं, मै जल्द ही Android studio से Android app कैसे बनाते है, इसके बारे में एक आर्टिकल Publish करूँगा.
–> दोस्तों, जब Android studio से Android app कैसे बनाते है, यह समज में आ जाए, तो छोटे छोटे Software, Android app बनाने की कोशिश करे, इस तरह आप अपनी प्रैक्टिस जारी रखे, यकीनन एक दिन आप एक अच्छे App developer बन जायेंगे.
अंतिम शब्द – App Developer Kaise Bane
दोस्तों, इस लेख में हमने, “ऐप डेवलपर कैसे बने – App Developer Kaise Bane Details in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- फ्री में मोबाइल एप्प बनाने की जानकारी हिंदी में
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
- अपने मोबाइल IMEI नंबर कैसे चेक करे
- चोरी हुए फ़ोन का सभी डाटा डिलीट कैसे करे
- एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कैसे करे, जाने यहां
- जाने – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- जाने – Youtube विडियो से पैसे कैसे कमाए
- Whatsaapp पर कोई कर रहा परेशान तो यहां करे शिकायत
App developer kaise Bane in Hindi, App developer banne ke liye kya kare, How to become an app developer, ऐप डेवलपर कैसे बने, ऐप डेवलपर बनने के लिए क्या करे.
Nice. aapka jawab nahi. aap bahot hi useful post likhte hai. mai article read karke free me mobile app banana sikh gaya hu. aapne is post me bhi bahot useful jankari post ki thanks. sir mujhe apke next article intjar h. Thanks again.
Thanks Gaurav ji. Stay connected with our website.
Ji sir. Thanks for replay.
ऐसे में आपको किसी और जगह से Programming language सीखनी चाहिए. इसके लिए आप Offline या Online कोर्स कर सकती है.
Programming language sikhne ke liye koi best way bataiye. C language sikh raha hu, bahut hard hai. please sir koi best way bataiye.
इसके लिए आप गूगल पर सर्च करे आपको Programming language सीखने के कई अच्छे-अच्छे तरीके मिल जायेंगे.
mujhe bhi app developer banna hai. bahut bada. mai programing sikh raha hu. but ye corona ke chakkar me ghar se hi sab study kar raha hu.
Best of luck. स्टडी पर फोकस बनाये रखे..
Sir me app developer bnna chati hu pr app developer bnne ke liye shuruaat kha se kre kuch smj niii aa rha h mene Abhi 2021 me 12th clear kri h Art’s side or me yhi course Krna chati hu