अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए, घर बैठे अमेज़न से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका, यह फार्मूला उपयोग कर आप भी कमा सकते है हजारो लाखो रुपये।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Amazon Money Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Amazon Money Making Tips.
अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए, फार्मूला लाखो रुपये कमाने का
आप शायद जानते भी होंगे, अमेज़न (Amazon) खुद भी कमाता है और दूसरों को भी कमाने का मौका देता है। आज के समय में ऐसे कई लोग है जो अमेज़न और फ्लिपकार्ट के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर रहे है, आप भी कर सकते है। आज हम इस आर्टिकल में अमेज़न (Amazon) से पैसे कैसे कमाए जाते है, इस बारे में विस्तार से बताने वाले है, इसलिए यह आर्टिकल अन्तः तक जरुर पढ़े।
दोस्तों अमेज़न एक शॉपिंग वेबसाइट है, इस साइट से आप अपनी जरुरत के हजारो प्रोडक्ट खरीद सकते है। जो प्रोडक्ट कहीं नहीं मिलते वो प्रोडक्ट अमेज़न पर मिल जाते है। इसलिए यह वेबसाइट वर्ल्ड की नंबर वन शॉपिंग वेबसाइट की लिस्ट में है।
इस वेबसाइट से आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट तो खरीद ही सकते है इसके अलावा इससे आप घर बैठे कमाई भी कर सकते है। आइये आगे जानते है, अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए, अमेज़न वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, इस बारे में पूरी जानकारी।
आपने शायद कभी न कभी अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon affiliate program) यह नाम सुना ही होगा। इसी प्रोग्राम के जरिये अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए जाते है। आइये यह प्रोग्राम कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में जानते है।
क्या है एफिलिएट प्रोग्राम, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ?
एफिलिएट प्रोग्राम को एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रोग्राम के तहत आपको सेलर (Seller) का काम करना होता है। आपके हर एक प्रोडक्ट सेल पर आपको कमीशन दिया जाता है। हर प्रोडक्ट सेल पर आपको अलग अलग कमीशन दिया जाता है। यह प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन सेल करने होते है।
एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ने के बाद आपको वहां पे हजारो प्रोडक्ट मिलते है, प्रोडक्ट पे क्लिक करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक मिलती है, उस लिंक को आप कहीं भी शेयर कर सकते है, जैसे, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इन्स्टाग्राम आदि जगहों पे। जो कोई उस लिंक पे क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा उसकी कमीशन आपको दी जायेगी। इसलिए आपको ऐसी जगह पे लिंक शेयर करनी है की वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच पाए।
इस तरह होगी आपकी कमाई, अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए
उदहारण के लिए, मान लीजिये आपके पास लाखो लाइक वाला फेसबुक पेज है या फिर ट्विटर अकाउंट या इन्स्टाग्राम अकाउंट है। अब आपको वहां पे एक प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक शेयर करनी है। प्रोडक्ट 10 हजार का है। उसपे आपको 10 प्रतिशत कमीशन है। आपने लाखो लोगों के बीच वह लिंक शेयर की है, यदि लाखो लोगों में से सिर्फ 100 लोग वह प्रोडक्ट खरीदते है तो आपने टोटल 10 लाख के प्रोडक्ट सेल किये है। अब आपको 10 लाख पे 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा। आपका टोटल कमीशन हुवा 1 लाख रुपये।
दोस्तों इस तरह होती है एफिलिएट प्रोग्राम से कमाई, आपने सिर्फ एक लिंक शेयर की है और आपको 1 लाख रुपये मिल गए। यदि आप 4-5 अच्छे प्रोडक्ट के लिंक शेयर करते तो आपकी कमाई उससे दुगनी भी हो सकती थी।
दोस्तों यह एक बिना निवेश वाला बिजनेस है, लेकिन यदि आप इसमें थोडा सा पैसा इन्वेस्ट करते है और इसके लिए एक वेबसाइट बनाते है तथा उसमें एफिलिएट प्रोडक्ट बैनर लगाते है, लिंक शेयर करते है तो आपको उससे अधिक फायदा होगा।
आपको इन्टरनेट पे ऐसे कई वेबसाइट मिल जायेंगे। जो सिर्फ एफिलिएट प्रोडक्ट ही सेल करते है और लाखो में कमा रहे है, ऐसे आप भी कमा सकते है। आइये अब आगे जानते है अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े, इस बारे में।
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करे, जाने स्टेप बाय स्टेप
फॉलो स्टेप्स:
- सबसे पहले इस https://affiliate-program.amazon.in/ इस वेबसाइट पे जाए।
- अब आपको वहां पे Join Now For Free बटन पे क्लिक करना है।
- अब उसके बाद नया पेज खुलेगा उसमे Create Your Amazon Account इस विकल्प पे क्लिक करे।
- अब फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना नाम, ईमेल आयडी, पासवर्ड दर्ज करके Create Your Amazon Account इस विकल्प पे क्लिक करना है।
- अब उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। उस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी। जैसे, आपका नाम, आपका एड्रेस, आपकी सिटी, आपका स्टेट, पोस्टल कोड, कंट्री, मोबाइल नंबर, आदि।
- उसके बाद Who is the main contact for this account? इसमें आपको The payee listed above यह आप्शन सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद For U.S. tax purposes, are you a U.S. person? आपको No आप्शन सिलेक्ट करना होगा। यदि आप US से है तो आप Yes सिलेक्ट कर सकते है।
- उसके बाद आपको Next आप्शन पे क्लिक करना है।
- अब Next बटन पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Original Address सिलेक्ट करना है। जैसे ही आप Select Original Address विकल्प पे क्लिक करेंगे वैसे एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपने Website या mobile app का url add करना होगा (यदि दोनों नहीं है तो आप blogger.com में जाकर फ्री में ब्लॉग बनांये और उसकी लिंक ऐड करे) उसके बाद Next बटन पे क्लिक करना होगा।
- अब Next बटन पे क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको आपके वेबसाइट या एप्प के बारे में कुछ जानकारी पूछी जायेगी वो आपको भरनी है। इमेज में देखे। यदि क्या भरनी है, यह नहीं समज आये तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।
- सभी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गए Finish बटन पे क्लिक करे। Finish बटन पे क्लिक करते ही आपका अमेज़न एफिलिएट में अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- अब आप चाहे तो Now बटन पे क्लिक करके पेमेंट एंड टैक्स इनफार्मेशन भर सकते है या फिर आप Later बटन पे क्लिक करके ये काम आप बाद में भी कर सकते है। Later बटन पे क्लिक करते ही Amazon Affiliate का Homepage खुलेगा। अब आपको मेनू में दिए Product Linking विकल्प से Product Links बटन पे क्लिक करे।
- अब आपको Amazon.in पे जाना है, उसमे से आपको जो प्रोडक्ट सेल करना है उसका नाम कॉपी करके Product Links पेज पर सर्च करना है, इमेज देखे।
- यह इमेज देखे, जहां Watch लिखा है वहां पे उस प्रोडक्ट का नाम टाइप करे और Go बटन पे क्लिक करे, अब आपके सामने रिजल्ट में उस प्रोडक्ट की लिंक दिखाई देगी। अब आपको Get link पे क्लिक करना है। उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमे Text Only पे क्लिक करना है। उसके बाद निचे दिए गए आप्शन से Short link पे क्लिक करना है। अब आपको वहां पे प्रोडक्ट की Short link मिल जायेगी। अब आप उसे कॉपी करके जहां शेयर करना है कर सकते है।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon Affiliate Program) में जुड़ सकते है और प्रोडक्ट लिंक शेयर करके हजारो-लाखो रुपये की कमाई सकते है।
यह पढ़े :
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Amazon Money Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Amazon Money Making Tips.
Related keyword: अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए, घर बैठे अमेज़न से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका, यह फार्मूला उपयोग कर आप भी कमा सकते है हजारो लाखो रुपये।
दोस्तों, यदि आपको “अमेज़न (Amazon) से पैसे कमाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Amazon paise dega ya ullu banayega. kyonki online pe bharosa nahi raha mera
बिलकुल देगा..
Amazon se paise kaise kamaye is bare me apne achchi jankari share ki hai. Thanks
Thank You Too..
अमेज़न से पैसे कमाए, भाई आपका समझाने का तरीका बहुत अच्चा है.
Keep visiting..
Amazon se paise kaha milte hai bank me ya kahi aur
बैंक अकाउंट में..
अमेज़न ऐसे भी पैसे देता है, आज पता चला थैंक्स ये आर्टिकल शेयर करने के लिए.
Thank You Too..
Sir isme bank A.c kaise judga plese batye
इसमें बैंक अकाउंट ऐड करने का आप्शन होता है.
Amazon see paise kaise kamaye jate hai
Affiliate marketing से..