एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की नौकरी कैसे पाए? ग्राउंड स्टाफ नौकरी, भर्ती योग्यता (Airport Ground Staff Job Details in Hindi) आगे पढ़े पूरी जानकारी.Airport Ground Staff Job Details in Hindi

Airport Ground Staff Job Details: ग्राउंड स्टाफ भर्ती, नौकरी, योग्यता

एयरलाइन सेक्टर युवाओं का सबसे पसंदीदा सेक्टर है. इस सेक्टर की नौकरियां जितनी अच्छी होती है, उतनी ही अच्छी सैलरी इस सेक्टर में मिलती है. इसलिए, यह क्षेत्र युवाओं की पहली पसंद है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही रुचि रखते हैं, इसी वजह से, इस क्षेत्र में बहुत प्रतिस्पर्धा है.

क्या आप एयरपोर्ट पर जॉब पाना चाहते हैं? क्या आप हवाई अड्डे पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. आज हम इस लेख में, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाए? (Airport Ground Staff Job Details in Hindi) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं.

कई युवा छात्र एयरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण वे इस क्षेत्र में नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है. हमें पूरा यकीन है कि यह लेख कई छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाए? (Airport Ground Staff Job Details in Hindi) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी.

 

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff)

जब मन में एयरलाइन क्षेत्र की नौकरी का खयाल आता है, तो सबसे पहले हमें पायलट और एयर होस्टेस का खयाल आता है, क्योंकि यह एयरलाइन क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध नौकरियां हैं. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एयरलाइन क्षेत्र में पायलट और एयर होस्टेस के अलावा भी कई नौकरियां हैं जिनमें एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है. जिसमे से ही एक है, एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ.

जिसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 12 वीं पास या इससे अधिक पढ़े लिखे छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ (Airline ground staff) के बिना एयरपोर्ट का काम अधूरा ही रहता है. कहने का मतलब, ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर कई तरह के काम को अंजाम देता है.

वैसे जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि ग्राउंड स्टाफ जॉब के लिए वैकेंसी डिपार्टमेंट वाइज निकलती है. जिसमे Catering, Ramp service, Cabin service, Passenger service and Field operation service शामिल है. आइए अब आगे जानते हैं, एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ कर्मचारियों का कौन सा काम होता है? इससे जुड़ी जानकारी.

 

एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ का काम (Airport Ground Staff Work)

  • एयरपोर्ट की साफ-सफाई से लेकर उसके रख-रखाव तक में ग्राउंड स्टाफ शामिल है.
  • हवाई जहाज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, यात्रियों की सुविधा जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है.
  • यह स्टाफ हवाई अड्डे पर यात्रियों के सामान ढुलाई से लेकर माल के स्टॉक का कार्य करता है.
  • ग्राउंड स्टाफ हवाई जहाज के यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखने के लिए जिम्मेदार है.
  • हवाई जहाज यात्रियों को लगातार उड़ान की सूचना देने का काम ग्राउंड स्टाफ ही करता है.
  • यात्रियों को विमान की देरी के बारे में बताना या यहां तक ​​कि कोई भी जानकारी देना एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का काम ही है.
  • ग्राउंड स्टाफ यात्रियों के खाने-पीने का स्टॉक रखने या पुराने स्टॉक को नए स्टॉक से बदलने के लिए जिम्मेदार है.
  • ग्राउंड स्टाफ विमान में यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने और उतारने का काम भी करता है.
  • विमान के ईंधन की जांच और भरने के लिए भी एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भी जिम्मेदार है.
  • सभी यात्रियों को अच्छी सेवा प्रदान करना ताकि वे हर बार उसी एयरलाइन से यात्रा करें, इस स्टाफ को इस बात का भी ध्यान रखना होता है.

इन कार्यों के अलावा, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कई अन्य कार्य भी करता है. जिसके लिए एयरलाइंस उन्हें तीन से छह महीने तक प्रशिक्षित करती है, उसके बाद उन्हें नौकरी सौपती है.

 

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का वेतन (Airport Ground Staff Salary)

बता दें कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को सभी एयरलाइंस में अलग-अलग वेतन दिया जाता है. भारत में, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को शुरुआत में हर महीने 18 हजार से 25 हजार तक का वेतन दिया जाता है. जैसे जैसे उनका अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे वैसे उनका वेतन भी बढ़ता जाता है, जो कि हर महीने 35 हजार से 40 हजार रूपये तक होता है. अगर आप अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में नौकरी करते हैं, तो आपको 70 हजार से 1 लाख रुपये तक का वेतन मिल सकता है.

 

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए योग्यता (Eligibility for Airport Ground Staff Job)

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

हमारे देश में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की नौकरी के लिए ज्यादा शिक्षा की जरूरत नहीं है. यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास हैं, तो आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ग्रेजुएट या एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स किये हुए हैं तो नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

बता दें कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सों में 6 महीने के कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं. यह कोर्स 12 वीं पास के बाद किये जा सकते है, हालांकि कुछ संस्थान केवल स्नातक पास युवाओं को ही डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश देते हैं.

 

आयु सीमा (Age Limit)

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए.

 

अन्य योग्यता (Other Qualification)
  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
  • 12 वीं कक्षा में आवेदकों के कम से कम 50% अंक होने चाहिए, कुछ एयरलाइंस इससे अधिक अंको की मांग भी कर सकते हैं.
  • महिला एवं पुरुष दोनों ही एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदकों को हिंदी और अंग्रेजी भाषा की बहुत अच्छी समझ होनी चाहिए.
  • आवेदकों का संचार कौशल (Communication skills) काफी अच्छा होना चाहिए.
  • नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदक गुड लुकिंग होने चाहिए.
  • आवेदकों में सुनने और समझने तथा सही और गलत को परखने की क्षमता होनी चाहिए.
  • आवेदकों का व्यक्तित्व बहुत अच्छा होना चाहिए, जो सभी को पसंद आए, ऐसा होना चाहिए.

 

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाए? (Airport Me Ground Staff Ki Job Kaise Paye)

सभी एयरलाइनों में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पदों के लिए भर्ती होती है. जिसकी भर्ती अधिसूचना को एयरलाइंस वेबसाइटों, रोजगार समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया जाता है. जिसमें कितने पदों के लिए भर्ती की जा रही है? आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कितना वेतन मिलेगा? चयन कैसे होगा? आवेदन कैसे करें? इसकी सारी जानकारी दी गई होती है.

आपको उस अधिसूचना को अच्छे से पढ़ना है, उसके बाद आपको उसमें दी गई जानकारी को फॉलो करके आवेदन करना है. आवेदन करने के बाद, आपको कुछ परीक्षणों के लिए बुलाया जाएगा.

  • ग्रुप डिस्कशन
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • एचआर राउंड

इन परीक्षणों में आपसे सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं. यह सवाल एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की नौकरी और आपके करियर से संबंधित होते है. जिसमे सवाल जवाब के माध्यम से आपका रीजनिंग, कम्युनिकेशन स्किल और आपके व्यवहार का परिक्षण किया जाता है. यदि आप इन सभी परीक्षणों को पास कर लेते हैं तो, आपको नौकरी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, उसके बाद आपको नौकरी सौप दी जाती है.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, “Airport Ground Staff Job Details in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती, नौकरी, योग्यता” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की नौकरी कैसे पाए? (Airport Ground Staff Job Details in Hindi) ग्राउंड स्टाफ नौकरी, भर्ती योग्यता. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ क्या है? ग्राउंड स्टाफ जॉब वैकैंसीय.

32 thoughts on “Airport Ground Staff Job Details: भर्ती, नौकरी, योग्यता”
  1. Mahesh Rathore says:

    Air port me ground staff ke liye maximum age kitni honi chahiye. meri 24 plus hai. kya mai airport ground staff ke liye apply kar sakta hu.

  2. Niraj Gupta says:

    Ab aage airport ground staff bharti kab aayegi.

  3. 25 से 27 वर्ष तक. हां आप अप्लाई कर सकते है. वैसे बता दें कि सभी एयरलाइन में age की अलग अलग मांग की जाती है.

  4. भर्ती पहले से ही तय नहीं होती है. जरुरत पड़ने पर ही भर्ती का आयोजन किया जाता है. इसलिए यह निश्चित रूप से नहीं बता सकते है.

  5. Dileep kumar says:

    हाईस्कूल फेल हो और उम्र 53

  6. कृपया अपना सवाल पूरा लिखे..

  7. Mahesh Rajak says:

    Mahesh Rajak 10th pass sir ground staff supervisor post

  8. यदि आप कम से कम 12 पास है तो आप ground staff जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

  9. Manu kumar says:

    Kitana din ke liye job hota hii

  10. I think we can do jobs till the age of 40 years.

  11. Job ke liye airlines company paise bhi mangti hy kya job aur interview ke naam pe

  12. Vamesh Lanjewar says:

    Airlines company paise nahi mangti hai, Fraud log Airlines company ke nam se paise mangte hai, aise logo se bache.

  13. salman rasul khan says:

    sir mujhe padhna likhna bht acha ata hai, mai 12th fail hu 1 subject me … otherwise data entry aur sb bht ache se kar sakta hu ..meri age 30/31 chl rahi abhi .. to kya mere liye kych acchi job mil sakti hai, i need a job, birth date .. 27/05/1990

  14. आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब तलाश सकते है.

  15. Sir mai 12 pass hu and graduate bhi hu kya mai airlines may kis par job mil jayega

  16. Suraj Vishwakarma says:

    Maine 12(sci)th passout kiya,B E(electrical) passout kiya so muje cabin crew ki job chahiye,to muje krna kya hoga?cabin crew ke liye?

  17. Virendar Kumar says:

    Sir.
    Mera Naam -virendar Kumar hai
    Date of Barth.28.7.1995 hai.may Uttar pardesh.Gorkhpur se hu.mene Intarmideate pariksha 2013 may pass kiya hai jisme mere 50.5 parset hai.Thanks.

  18. आप Airport Ground Staff Job के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

  19. जब किसी भी एयरलाइन्स में केबिन क्रु के लिए भर्ती आये तो अप्लाई करिए..

  20. 27 की आयु तक अप्लाई कर सकते है.

  21. Naveen Kumar says:

    Sir me 11th ka exam 2021 me de ge age ham AV airport ke liye applay kar Sakte Hai

  22. नहीं. 12वीं के बाद आप Airport Ground Staff Job के लिए अप्लाई कर सकते है.

  23. Narendra singh says:

    Airport job Mujhe karni hai per main paise available nahin kar sakta hun Agar Meri job Lagti Hai Uske bad hi main Kisi company ko jo Mujhe jhopdi rahti hai fix hone ke bad Hi company ka chat number

  24. Rakesh Surya says:

    आप Vacancy निकलने पर अप्लाई करिए.

  25. Sir, vacancy nikalti h to pta nhi chalta
    kya aap bta sakte ho vacancy niklne par

  26. Airport Ground Staff Job Details:
    कमल जी, Airlines के वेबसाइटो पर जाकर पता कर सकते है.

  27. Rambhavan chauhan says:

    Rambhavan chauhan ko airport ka job’s chahiye

  28. वैकेंसी आने पर अप्लाई करिए.

  29. Tanya srivastava says:

    Sir mai BA pass hu ab mujhe age kya krna hoga airline me jane ke liye

  30. आप BA के बाद Airport Cabin Crew की Job वैकेंसी निकलने पर Air port Cabin Crew Job के लिए आवेदन कर सकती है.

  31. Sir meri age 17 hai kya me ground staff ke leye apply kar sakta hu

  32. नहीं, 18 वर्ष पुरे होने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *