एयरपोर्ट केबिन क्रू कैसे बने? एयरपोर्ट केबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए? (Airport Cabin Crew Job Details in Hindi) केबिन क्रू भर्ती योग्यता. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Airport Cabin Crew Job Details – एयरपोर्ट केबिन क्रू भर्ती, नौकरी योग्यता
एयरपोर्ट पर नौकरी पाना हर 100 में से 30 लोगों की पसंद जरुर होगी. क्योंकि एयरलाइन की नौकरी युवाओं की सबसे पसंदीदा नौकरी में से एक है. इसलिए इस क्षेत्र में कॉम्पिटिशन भी बहुत अधिक है. देश के प्रमुख शहरों में हवाई अड्डे बने हुए हैं, जिनमें समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार कई पदों के लिए भर्ती की जाती है. जिसमें आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कई युवा छात्र हवाई अड्डे में नौकरी पाने के बारे में सोच रहे होंगे या वे इसके बारे में जानकारी खोज रहे होंगे, इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है. इससे पहले, हमने इस वेबसाइट पर, हवाई अड्डे में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में एक लेख प्रकाशित किया था. आज हम इस लेख में, एयरपोर्ट में केबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए (Airport Cabin Crew Job Details in Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
बहुत से छात्रों ने हमें कमेंट के माध्यम से एयरपोर्ट में कैबिन क्रू की नौकरी कैसे प्राप्त करे? यह सवाल किया था. हम उनके सवालों का जवाब देते हुए इस लेख को प्रकाशित कर रहे हैं. हमें पूरा यकीन है कि यह लेख कई युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा. खासकर उन युवाओं के लिए जो एयरपोर्ट में केबिन क्रू की नौकरी पाना चाहते हैं.
आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है, एयरपोर्ट में कैबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए? (Airport Cabin Crew Job Details in Hindi) के बारे में आवश्यक जानकारी.
एयरपोर्ट केबिन क्रू (Airport Cabin Crew)
एयरलाइन क्षेत्र में कई नौकरियां हैं जिनमें एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है. जिसमे से एक है एयरलाइन कैबिन क्रू. जिसे फ़्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) के नाम से भी जाना जाता है. फ्लाइट अटेंडेंट का रोल केवल पैसेंजर्स को घर जैसी फीलिंग कराना ही नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा और फ्लाइट का डेकोरम मेंटेन करना भी होता है.
जिसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 12 वीं पास या इससे अधिक पढ़े लिखे छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एयरलाइन केबिन क्रू (Airline Cabin Crew) मेम्बर एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नियुक्त किये जाते है. इन मेंबर्स के बिना फ़्लाइट भी टेकअप नहीं करती है, इनकी जरुरत पड़ती ही है.
एयरपोर्ट केबिन क्रू के लिए योग्यता (Eligibility for Airport Cabin Crew)
- एयरपोर्ट में केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 12 वी पास होना चाहिए.
- यदि उम्मीदवार ग्रेजुएट या केबिन क्रू कोर्स किये हुए है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाती है.
- उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- इंटरनेशनल एयरलाइन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
- कई एयरलाइन में उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष तो, कई एयरलाइन में 35 वर्ष तक है.
- महिला एवं पुरुष दोनों ही एयरपोर्ट केबिन क्रू नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
- आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 5.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 5.2 सेमी होनी चाहिए.
- जानकारी के लिए आपको बता दें कि सभी एयरलाइन में अलग अलग हाइट की मांग की जाती है.
- उम्मीदवारों को आँखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, आँखों की रौशनी 6/6 होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों के शरीर पर कोई भी विजीबल टैटू नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गुड लूकिंग होना चाहिए.
- आवेदकों को हिंदी और अंग्रेजी भाषा की बहुत अच्छी समझ होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों की पर्सनैलिटी और प्रेजेंटेशन स्टाइल अच्छा होना चाहिए.
- उम्मीदवारों का संचार कौशल (Communication skills) काफी अच्छा होना चाहिए.
- इंटरनेशनल एयरलाइन के लिए उम्मीदवारों को स्वीमिंग आना बहुत जरुरी है.
केबिन क्रू ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Cabin Crew Training Institute)
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स
- राजीव गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स
- फ्रंक्फिन्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
- जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकादमी
- पी.टी.सी. एविएशन अकादमी
एयरपोर्ट में केबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए? (Airport me Cabin Crew Ki Job Kaise Paye)
सभी एयरलाइनों में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार एयरपोर्ट केबिन क्रू पदों के लिए भर्ती होती है. जिसकी भर्ती अधिसूचना को एयरलाइंस वेबसाइटों, रोजगार समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया जाता है. जिसमें कितने पदों के लिए भर्ती की जा रही है? आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कितना वेतन मिलेगा? चयन कैसे होगा? आवेदन कैसे करें? इसकी सारी जानकारी दी गई होती है.
आपको उस अधिसूचना को अच्छे से पढ़ना है, उसके बाद आपको उसमें दी गई जानकारी को फॉलो करके आवेदन करना है. आवेदन करने के बाद, आपको कुछ परीक्षणों के लिए बुलाया जाएगा. जैसे: फिजिकल एंड मेडिकल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू एंड जीडी आदि.
इन परीक्षणों में आपसे सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं. यह सवाल एयरपोर्ट केबिन क्रू की नौकरी और आपके करियर से संबंधित होते है. जिसमे सवाल जवाब के माध्यम से आपका रीजनिंग, कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी और व्यवहार का परिक्षण किया जाता है. यदि आप इन सभी परीक्षणों को पास कर लेते हैं तो आपको नौकरी के लिए 3 से 6 महीने प्रशिक्षित किया जाता है, उसके बाद आपको नौकरी सौप दी जाती है.
- किसी भी बोर्ड की ऑनलाइन मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे
- एयरपोर्ट में नौकरी कैसे पाए
- एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ पदों पर नौकरी कैसे पाए
एयरपोर्ट केबिन क्रू वेतन (Airport Cabin Crew Salary)
एयरपोर्ट केबिन क्रू को सभी एयरलाइंस में अलग-अलग वेतन दिया जाता है. भारत में, एयरपोर्ट केबिन क्रू को हर महीने 30 हजार से 50 हजार तक का वेतन दिया जाता है. जैसे जैसे इनका अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे वैसे वेतन भी बढ़ता जाता है. अगर आप अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में नौकरी करते हैं, तो आपको 70 हजार से 1 लाख रुपये तक का वेतन मिल सकता है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Airport Cabin Crew Job Details in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “एयरपोर्ट केबिन क्रू भर्ती, नौकरी, योग्यता” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में ट्रेड्समैन भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- आर्मी में हवलदार कैसे बने
- एयरपोर्ट केबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
Tags: एयरपोर्ट केबिन क्रू कैसे बने? एयरपोर्ट केबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए? (Airport Cabin Crew Job Details in Hindi) केबिन क्रू भर्ती योग्यता. केबिन क्रू क्या है, केबिन क्रू के काम क्या है केबिन क्रू का अर्थ.
Kuch log bolte hai ki airport cabin crew ke liye boys allow nahi hai, kya ye sach hai.
जी नहीं, पुरुष भी airport cabin crew की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
Boys or girls dono ke liye hoti h bhai m bi training kr rhi hu cabin crew ke liye
Sir mai abhi 10th me hu. mujhe airport cabin crew ki job karni hai.
आप 12 वीं के बाद ही airport cabin crew की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती है.
Sir,
Mera avi graduation complete hua h or mera english thoda weak h kya mai cabin crew ke liye application form var sakti hu.
जीं हां, आप अप्लाई कर सकते है, लेकिन आपको इंग्लिश स्ट्रोंग करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि Communication skill के दौरान इसकी जांच होती है.
Sir my is shobhan singh
Sir, aaj 1st December ko Jaipur airline m mera exam tha jo ki jet airways company k name se jana jata h + es company ko bolte h stoped h koi reasons h kya aap bta sakte aisa kyo?
stoped h.. का क्या मतलब है?
Sir cabin crew me course bhi karna hota hai jo person course nhi kiya jo form nhi fill kr sakte hai sir interview pass hone ke baad tranning hoti ya joining ..
Cabin crew course करना जरुरी नहीं है, लेकिन जो लोग कोर्स करते है उन्हें प्राथमिकता दी जाती है. हां ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद ही नौकरी सौपी जाती है.
Sir job me me 12 pass ho I am Arun
Yes u are eligible..
Good afternoon sir
My name is Manoj Kumar
Please help me
I qualified BA
AGE 32 I AM SERVE THE AIRPORT JOB SO PLEASE help me
क्या आप जानना चाहते है कि आप एयरलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है या नही?
Sir mujhe thoda kam sunai deta hai. Me machine lagata hoo chotisi.. To koi problem nahi na. Aur mere left hand me double thumb hai.. Hritik roshan jaisa.. To kya chalega ?
Rohit जी दिक्कत हो सकती है. फिर भी आप एक बार try करके देख सकते है.
Sir may sumedha hu cabin crew ki job me jo air port me kahre ho ke batati hay ki ye vali airplane yaha se jaa rahi hay kya isi ko bolte hay cabin crew
हाँ वो भी है, लेकिन इसके अलावा Cabin crew कई प्रकार के कार्य करते है.
Meri hight only 1.54.hai matlab 5feet hai to kya airhostess ban sakti hun kya bus meri ahi problem hai baki kuch nahi kya kar saktiu please batao mujhe mai meri sapna pura kar sakti hun Kay..?????
For females – Minimum height requirement is 157 cm. some airlines do consider female with height of 155 cm.
Sir meine 12th complete krli hai m cabin crew banna chahti hu to sir institute konsa accha rhega frankfinn ya or other institute sir plzzzz reply me i am confused fir hume job mil sakti h ya frankfin m training lene s
ट्रेनिंग में Candidate को जॉब के लायक बनाया जाता है. ताकि आगे उसका चयन हो सके. Ambiance institute, Frankfinn institute अच्छे है. For more info
Hi sir
12 pass Airline me job Karna chahta hu…vacencey Kab or Aaye to kese malum hoga
एयरलाइन्स के अधिकारिक वेबसाइटो से पता कर सकते है, कि Vacancy आई है या नहीं.
Hello sir,
Mai Sarita sir abhi jo vacancy nikli hai haidrabad , Pune, Mumbai kya ye shi hai kya sir
कौनसे air line में निकली है? बताइए..
Mjhe cabin crew k baare m jaankari chahiye meine b. a kiya h puri jaankari btaiye aap
इसके अलावा क्या जानकारी चाहिए, कमेंट में लिखिए.
Par course karana hota hai na
Cabin Crew Job के लिए आवेदन करने के लिए कोर्स आवशक नहीं है, लेकिन यदि करते है, तो अच्छा ही है.