वायुसेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यता | Air Force Join Karne Ke Liye Ability in Hindi

वायु सेना में शामिल होने के लिए पात्रता, वायुसेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यता, एयर फ़ोर्स ज्वाइन करने के लिए पात्रता, Air Force Join Karne Ke Liye Ability in Hindi, Eligibility to join Air Force.

Eligibility to join Air Force in Hindi

Air Force Join Karne Ke Liye Ability in Hindi

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. वायुसेना में भर्ती के लिएआवश्यक पात्रता, वायुसेना मे जॉब पाने के लिए चाहिए यह योग्यता.. जाने यहां.. वायुसेना जिसे इंग्लिश में एयरफोर्स कहते है।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दुनिया में प्रमुख वायु सेना में से एक है। यह सेना देश को आसमानों से हवा से बाहरी आक्रमणों से बचाती है। पढ़े: वायु सेना X ग्रुप के लिए आवश्यक योग्यता

 

भारतीय वायुसेना जिसे इंग्लिश में एयर फोर्स (Air Force) कहा जाता है। हजारो लाखो स्टूडेंट्स इस सेक्टर में जॉब का सपना देखते है, क्या इस सेना में जॉब-नौकरी पाना इतना आसान है, इस सवाल पर हर किसी का जवाब ना में ही मिलेगा, इसकी वजह है प्रतियोगिता। 100 रिक्त पदों के लिए लाखो लोग आवेदन करते है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है की वायुसेना में जॉब पाना आसान नहीं है।

हर साल Indian Air Force Recruitment निकाले जाते है और रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार नियुक्त किये जाते है। जो उम्मीदवार नियुक्त किये जाते है वो इस दुनिया के ही लोग है अगर उन लोगों को वायुसेना में जॉब मिल सकता है तो आपको क्यों नहीं मिलेगा। धैर्य रखे.. आपको भी वायुसेना जॉब-नौकरी मिल जायेगी बस आपको इस जॉब के लिए परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है।

परफेक्ट तैयारी करने के लिए परफेक्ट प्लानिंग की आवश्यकता होती है, उसके बाद स्टेप बाय स्टेप आगे बढना है। लेकिन इसके लिए आपको एयर फोर्स जॉब के बारे में सभी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। जैसे.. एयर फोर्स में नौकरी पाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, कितनी पढाई की आवश्यकता होती है, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए, कौनसी परीक्षा देनी होती है, सभी जानकारी।

चलिए आगे जानते है वायुसेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कैसे करते है एवं इसके लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में !


वायुसेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility to join Air Force)

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
भारतीय वायुसेना में भर्ती होने वाला आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए, अगर है तभी ही आवेदक वायुसेना में नौकरी पाने के आवेदन कर सकता है।

2. आवेदक अविवाहित होना चाहिए :
वायुसेना में आवेदक अविवाहित होना चाहिए यह वायुसेना डिपोर्टमेन्ट की टर्म्स एंड कंडीशन है, यदि है तो ही आवेदक वायुसेना में नौकरी पाने के आवेदन कर सकता है।

3. आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए : 
आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए क्योंकि इसमें आवेदक की फिजिकली और मेंटली जांच की जाती है।

4. आवेदक को किसी भी तरह की नशे की आदत नहीं होनी चाहिए : 
आवेदक को किसी भी तरह की नशे की आदत नहीं होनी चाहिए क्योंकि आवेदक का मेडिकल टेस्ट किया जाता है। जिसमे आप किसी बीमारी या नशे के शिकार तो नहीं है यह भी जांचा जाता है।

5. आवेदक को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए :
वायुसेना में भर्ती होने वाले आवेदक को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना बेहद ही जरुरी है और यह टर्म्स एंड कंडीशन भी है इसके अलावा परीक्षा में और साक्षात्कार में इसकी जांच की जाती है।

6. आयुसीमा :
वायुसेना में भर्ती होने वाले आवेदक की आयुसीमा पद के प्रकार पर निर्भर करता है, अर्थात आवेदक जिस जॉब के लिए अप्लाई करता है उस जॉब के लिए कितनी आयुसीमा की लिमिट रखी गई है उसपे निर्भर करता है। क्योंकि वायुसेना में सभी पदों के लिए अलग अलग आयु की लिमिट रखी गई है। न्यूनतम 16 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक।

7. हाइट और सीना :
वायुसेना में भर्ती होने वाले आवेदक के हाइट और सीने का साइज़ उसके पद के प्रकार पर निर्भर करता है, लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दे की वायुसेना में हाइट न्यूनतम 152 CMS से अधिक ही होनी चाहिए और छाती 5 CMS से कम नहीं होनी चाहिए।

8. शिक्षा : 
वायुसेना में भर्ती होने वाले आवेदक के लिए शिक्षा की आवश्यकता पद के अनुसार होती है, वैसे जानकारी के लिए आपको बता दे की इसमें 10+2 विज्ञान वाले भी आवेदन कर सकते है। वायुसेना में भर्ती होने के लिए दसवी-बारावी से लेकर ग्रॅज्युएट-पोस्ट ग्रॅज्युएट से अधिक पढ़े लिखे लोग भी आवेदन कर सकते है।

9. लिंग : पुरुष व महिला दोनों 
वायुसेना में भर्ती होने के लिए पुरुष व महिला दोनों ही आवेदन कर सकते है, यह भी पद के प्रकार पर निर्भर करता है।

यह पढ़े :
यह पढ़े :

.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

नायब तहसीलदार कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने 
पटवारी कैसे बने एअर होस्टेस कैसे बने
कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने SDO कैसे बने
कलेक्टर बनने के लिए क्या करे BDO कैसे बने
कैसे बने Software Engineer IB ऑफिसर कैसे बने
आईएएस ऑफिसर कैसे बने बैंक मेनेजर कैसे बने 
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने CA कैसे बने 
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने RAS ऑफिसर कैसे बने
रेलवे में जॉब कैसे पाए CBI ऑफिसर कैसे बने 
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

अनुरोध – Request :

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्रो में एवं शोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे !

68 thoughts on “वायुसेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यता | Air Force Join Karne Ke Liye Ability in Hindi”

  1. आप वायुसेना में एयरमैन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है.

  2. Hlo sir i m mahima sharma sir mera bht mn tha m nda k exam du but wo grils k lye nahi hai aesa kyu hai. Or if ypu dnt mind please ap mje bta skte h kya ki airforce m girls k lye office work k kon sa exam dena hoga or usk lye education kya chahiye

  3. all subject me number kam se kam kitana hona jaruri h

  4. आप ग्रेजुशन की बात कर रहे है या 12वी की बात कर रहे है ?

  5. Sir kya 12 th mai physics mai 79 and chemistry mai 83 or math mai 36 honai per x group mai form apply kar skhai h kya

  6. हां भर सकते है, लेकिन आपको विज्ञापन में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार ही आवेदन करना चाहिए.

  7. hello kya yah hum agar 10th class pass kiya h or air force ka paper aply karna chahte h to meri age 16.5aaj ke din hi puri hui h iske baare me jaankari dijiye plese

  8. आपको क्या जानकारी चाहिए थोडा स्पष्ट लिखिए.

  9. sir ji kya biology wale air force me job nahi pa sakte

  10. 12th biology se kiya hai sir

  11. पा सकते है, एयरमैन पदों पर नौकरी पा सकते है.

  12. कौनसी Subject चाहिए Air Force के लिए

  13. एयरमैन पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते है.
    NDA के लिए अभ्यर्थी विज्ञान PCM सब्जेक्ट में 12वी पास होना चाहिए.

  14. Sir jo log artside s pdkr 12th. Pass kiy h kya be bhi airforce m apply kr skte
    I m a girl kya girls bhi airforce m apply kr skti h meri age. 17year h

  15. Girl gradution ke bad air force me job ke liye apply kar sakte hai.

  16. Sir, if I have 44 marks in English then can I submit Indian airforce form, please tell me sir

  17. वैसे तो भर्तियों में 50% मार्क वालों को अधिक प्राधान्य दिया जाता है, लेकिन आप अप्लाई करके देख सकते है..

  18. air force is great job

  19. air force ke liye ak junun hona chahiye yah ak job hota hai

  20. 12th me degree 60% hai english ke sath, lekin10th me 40% english me hai aur pure 69.8% hai barb board me kya mera salection hoga

  21. Hello sir air force ma sc vala students ka lea kea kea छुट hoti ha

  22. क्या आप Age की छुट के बारे में बात कर रहे है..

  23. क्या आपके कहने का मतलब 12वी कक्षा में 43% है तो वायुसेना के लिए अप्लाई कर सकते है, यह है ?

  24. hlo sir airforse ki next bhrti kb tk hogi??????????

  25. Priyanka जी.. इसकी जानकारी आपको गूगल से प्राप्त करनी चाहिए..

  26. Sir
    Commerce Graduation ke bad air force join kar sakte hai ka

  27. sir mere english me 48 marks hai over all 68% kya mera admit card aayega airforce ka

  28. अमन जी आप अपना सवाल पूरा लिखिए.

  29. Sir इसके लिए इंग्लिश कितनी जरूरी है

  30. Sir 12th maths se ki h but English me number total 49 h kya me form apply kar sakta hu

  31. Minimum 50% marks तो होने ही चाहिए.

  32. Sir pcm group me kitne marks chahiye

  33. Sir Indian air force group x me liye education kya kya chahiye

  34. 12वी में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम से इंजीनियरिंग में 3 साल डिप्लोमा किए हुए आवेदक आवेदन कर सकते है.

  35. sir mathe mai 55% and english mai 52%,physics mai 79%,chamistry mai 72% hai kya mai airforse y group ki tyari kar sakta hu

  36. हां आप तैयारी कर सकते है..

  37. Hii sir 12th me mera result 65% hai
    Lekin problem hai ki english me 50% se kam hai
    Kya ham from bhar sakte hai
    Place reply

  38. I think, Yes, You are eligible.

  39. हां, ग्रेजुएशन के बाद IAF में शामिल हो सकते हैं.

  40. Sir air force ke liye english medium me pdna jaruri h kya

  41. हाँ NDA के लिए pcm जरुरी है. लेकिन एयरमैन पदों के लिए आर्ट/कॉमर्स से भी अप्लाई कर सकते है.

  42. y group ke liya 12 me kon saa subject chiya
    please sir fast koro

  43. Sir 10th bad pcmb subject le to

  44. Sir 10th me english ka marks 39 or 12th me 60 ho tab

  45. हां आप वायुसेना की तैयारी कर सकते है.

  46. Sir mene 12th art side se ki hai
    Me Indian air force me jana sahta hu kya me form bhrva skta hu
    Y group ke liye eligibility kya hai art
    Vale student esme ja skte hai kya

  47. 12th आर्ट वाले वायुसेना एयरमैन पदों के लिए पात्र है.

  48. Sir Mera 12th me math me 48 number hai kya mera admit card nhi ayega aur baki subject me shi h sir mai bhut tension me hu btaye

  49. करन, क्या आपने PCM से 12वीं की है? आपके टोटल परसेंटेज कितने है.

  50. Graduation bsc me 55 percent ke saath airforce me kaun sa job hai aur post ka kya naam hai

  51. Candidates can apply for the posts of soldier and officer level in the Indian Air Force.

  52. sir mera 10+2 me 57% and English me 50% hai . Mai airforce ka form bhar Sakta hu.mera admit card ayega.

  53. Airforce y group k liye Perfect Books
    And totel details hindi me chahiye

  54. इसके लिए सभी books विशेषज्ञों द्वारा ही बनाए गए है, और वो बुक्स अमेज़न, फ्लिप्कार्ट पर आपको मिल जायेंगे. अगर डिटेल में जानकारी चाहिए तो आपको बता दें कि जल्द ही इससे सबंधित एक लेख प्रकाशित करने वाले है.

  55. Sir airfoece me join hine ke liye kitna height kitna running or kitne time me pura karna hota hai

  56. CDS के तहत 162 CM. NDA के तहत 152 CM. Running-1600 मीटर 6 मिनट 30 सेकंड. X/Y Group.

  57. sir kisi student ne 12th geography,history,english,hindi,drawing se kiya ho to kya vo airforce mai apply kar sakta hai

  58. एयरमैन पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते है.
    NDA के लिए अभ्यर्थी विज्ञान PCM सब्जेक्ट में 12वी पास होना चाहिए.

Leave a Comment