एयरफोर्स में एयरमैन बनने का मौक़ा (Air Force Airmen Recruitment) एयरमैन पदों पर भर्ती, एयरमैन के पदों पर निकली वैकेंसी, वायु सेना भर्ती 2020. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
एयरफोर्स में एयरमैन बनने का मौक़ा (Air Force Airmen Recruitment)
क्या आप वायु सेना में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं? क्या आप वायु सेना में एयरमैन बनना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस सुनहरे अवसर को हाथ से जाने न दें. क्योंकि वायुसेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, इसकी आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली हैं. वायु सेना में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दोस्तों, पीछले कुछ दिनों पहले हमने इस वेबसाइट पर एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने? वायु सेना में एयरमैन की नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में एक लेख प्रकाशित किया था. यदि आपने वह लेख नहीं पढ़ा है, तो आप यहाँ क्लिक करके वह लेख पढ़ सकते हैं, और एयरफोर्स में एयरमैन बनने की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं.
बहुत से लोग एयरफोर्स में नौकरी पाने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरे अवसर की तरह ही है. वे एयरफोर्स में एयरमैन की नौकरी पाकर देश सेवा में योगदान दे सकते हैं. बता दें कि वायुसेना ने एयरमैन ग्रुप एक्स ट्रेड्स (Group X Trades) और ग्रुप वाई ट्रेड्स (Group Y Trades) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2020 से शुरू होने वाली है.
वायुसेना एयरमैन जॉब प्रोफ़ाइल (Air force airman job profile)
एयरमैन वायु सेना की वायु शाखा का एक सदस्य होता है. वायुसेना में एयरमैन का पद अधिकारी रैंक से नीचे और सेना में सिपाही और नौसेना में नाविक के बराबर होता है. वायु सेना में एयरमैन का पद ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई के तहत “टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल” इन दो भागों में विभाजित किया गया है.
ग्रुप X टेक्निकल में 9 पद शामिल है और नॉन-टेक्निकल में केवल 1 ही पद है. उसी तरह ग्रुप Y टेक्निकल में केवल 2 पद शामिल है और नॉन-टेक्निकल में 11 पद शामिल है और इन सभी के कार्य पदों के अनुसार अलग अलग है. इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके बारे में आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है.
एयरफोर्स एयरमैन भर्ती डिटेल्स (Air Force Airmen Recruitment)
एयरमैन भर्ती के लिए 2 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. भारतीय वायुसेना ने एयरमैन ग्रुप एक्स ट्रेड्स और ग्रुप वाई ट्रेड्स पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालाँकि अधिसूचना में पदों की संख्या प्रदर्शित नहीं की गई है.
एयरमैन के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility)
Group X Qualification
ग्रुप एक्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए, इसमें इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. अगर 3 वर्षीय इंजिनियरिंग के अनुसार आवेदन कर रहे हैं तो आवेदक के पास 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
Group Y Qualification
ग्रुप वाई के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही अंग्रेजी में 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
आवेदन के लिए आयु सीमा (Age limit)
- वायुसेना X ग्रुप के सभी पदों के लिए आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित है.
- वायुसेना Y ग्रुप के सभी पदों के लिए आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित है.
फिजिकल फिटनेस क्राइटेरिया (Physical Fitness Criteria)
- 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड के भीतर पूरी करनी है.
- 10 पुश-अप के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.
- 10 सिट-अप के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.
- 20 स्क्वाट्स के लिए एक मिनट का समय दिया जाता है.
शारीरिक और मेडिकल योग्यता (Physical and Medical Qualification)
- वायुसेना में नौकरी के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक को अंग्रेजी भाषा का काफी अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को आंखों की कोई समस्या या रंगों के अंधेपन की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के कान साफ होने चाहिए, उसे स्पष्ट रूप से सुनाई देना चाहिए.
- स्वस्थ मसूड़े, दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 दंत होना चाहिए.
- शारीरिक फिटनेस के अनुसार, न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी तक होनी चाहिए.
- ऊंचाई की मांग राज्यों और पदों के अनुसार की जाती है, यहां क्लिक करे और अधिक जाने.
- चेस्ट फुलाने पर 5 सेमी तक अतिरिक्त होनी चाहिए.
- शरीर का वजन ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए. कम से कम 55 किलो.
- केवल अविवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
- योग्यता की अधिक जानकारी आप https://airmenselection.cdac.in इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.
वेतन कितना मिलेगा? (How much will the salary get)
ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेनिंग के बाद ग्रुप एक्स ट्रेड्स के आवेदकों को 33,100 रुपए महीना और ग्रुप वाई ट्रेड्स आवेदकों को 26,900 रुपए महीना मिलेगा. इसके अलावा डीए, एचआरए और अन्य सभी जरूरी अलाउंस दिए जाएंगे.
आवेदन कैसे करे? (How to apply)
- वायु सेना में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के एयरफोर्स की ऑफिशल वेबसाइट airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
- आवेदक के पास वैध ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर होना चाहिए. क्योंकि इस भर्ती के विषय में आगे किया जाने वाले सारे कम्यूनिकेशन ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ही होंगे.
- परीक्षा फीस के रूप में आवेदकों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, के जरिए किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआती तारीख – 2 जनवरी 2020 से
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 20 जनवरी 2020 तक.
- ग्रुप X और Y ऑनलाइन परीक्षा की तारीख – 19 से 23 मार्च 2020 तक.
महत्वपूर्ण लिंक (Important link)
- इस भर्ती की ऑफिशियल अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करे.
- एयरफोर्स एयरमैन कैसे बने? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे.
अंतिम शब्द (Last Word) Air Force Airmen Recruitment
दोस्तों, इस लेख में हमने, “एयरफोर्स में एयरमैन बनने का मौक़ा“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Air Force Airmen Recruitment“ यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में ट्रेड्समैन भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- आर्मी में हवलदार कैसे बने
- एयरपोर्ट केबिन क्रू की नौकरी कैसे पाए
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियां
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
Tags: एयरफोर्स में एयरमैन बनने का मौक़ा (Air Force Airmen Recruitment) एयरमैन पदों पर भर्ती, एयरमैन के पदों पर निकली वैकेंसी, वायु सेना भर्ती 2020.
SIR ye bharti kitne posts ke liye ho rahi hai?
भर्ती अधिसूचना में पदों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है.
Air force airmen bharti 2020. Air force airmen bharti 2020.
Sir Kya is bharti me BA candidate apply kar Sakte hai ?
हां, ग्रुप Y के लिए आवेदन कर सकते है.