Adsense ads se paise kaise kamaye, How to earn money with adsense ads, Google adsense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, गूगल एडसेंस ऐड से पैसे कमाने के 2 तरीके.
Google AdSense क्या है? AdSense Ads Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप एक Internet user है या Internet surfing करते है, तो आपने “Google AdSense” यह नाम कभी न कभी तो जरुर सूना या पढ़ा होगा. अगर नहीं भी सूना या पढ़ा है, तो कोई बात नहीं.
क्योंकि इस लेख में हम “Google AdSense Kya Hai, AdSense Ads Se Paise Kaise Kamaye” और साथ ही Google Adsense से पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में जानने वाले हैं, जिन्हें Follow करके कोई भी पैसे कमा सकता है.
तो आइये अब बिना समय गवाए, Step by step आगे बढ़ते है और जानते है – “Google AdSense Kya Hai, Google AdSense Ads Se Paise Kaise Kamate Hai” इसके बारे में..
Google AdSense क्या है? Adsense ads se paise kaise kamaye
गूगल द्वारा निर्मित Google AdSense एक Ad network है. दोस्तों, “Ad network” इस शब्द से ही आप समझ गए होंगे कि Google AdSense का काम Advertisement करना या चलाना है. जीं हाँ Google AdSense का यहीं काम है.
जिस प्रकार TV Serial या टीवी पर कोई Movie देखते समय बीच-बीच में Advertisement चलती रहती है, ठीक उसी तरह Google AdSense भी अपनी Advertisement किसी Video channel, Website, Blog या Mobile app पर चलाता है.
गूगल एडसेंस का काम Advertiser से Advertisement लेना और उसे Video channel, Website, Blog या Mobile app पर चलाना है. आपको बता दूँ कि Google AdSense किसी भी Advertiser के Advertisement फ्री में नहीं चलाता है.
एडवरटाइजर Google AdSense को अपने Product के Advertisement चलाने के लिए पैसे देते है. उसके बाद Google AdSense जहा-जहां उनके Product के Advertisement चलाता है, यानी जिस-जिस Video channel, Website, Blog या Mobile app पर Advertisement चलाता है, तो उसके लिए Google AdSense उन्हें यानी Video channel, Website, Blog या Mobile app को पैसे देता है.
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आपका एक Blog है, उस पर आपने Google AdSense के Ad लगाए है. उसके बाद Google AdSense आपके Blog पर Advertiser से Advertisement चलाएगा.
वह Advertisement आपके Blog के पाठकों को दिखाई देंगी. जब कोई पाठक उस Advertisement पर Click करेगा, तो उसके बदले में Google AdSense आपको पैसे देगा. जितने अधिक पाठक उस Advertisement पर Click करेंगे, उतने अधिक Google AdSense आपको पैसे देगा.
दोस्तों, Google AdSense यही फंडा Video channel, Website और Mobile app पर उपयोग करता है, और पैसे कमाता है, और दूसरों (Video channel, Website, Blog और Mobile app) को भी कमाने का मौक़ा देता है.
AdSense अपने Ads पर Click होने के पैसे देता है
यहां आपकी कमाई आपके Blog के पाठकों द्वारा किये गए Click पर Depend रहती है. जितने ज्यादा Click, उतने ज्यादा पैसे. लेकिन इसमें कई नियम और शर्तों का भी पालन करना पड़ता है. जैसे- आप उस Advertisement पर Click नहीं कर सकते है, आप पाठकों को Click करने के लिए नहीं कह सकते है.
अगर आप ऐसा करते है, तो Google AdSense आपके Blog से अपने Advertisement निकाल लेगा, और आपके Google AdSense खाते में जो पैसे आपने कमाए थे, वो भी वापस ले लेगा.
दोस्तों Google एक Reputed company है. वो कभी नहीं चाहेगी कि Advertiser के साथ धोका हो, आप फर्जी क्लिक करेंगे तो Google के जेब से कुछ नहीं जाएगा, इसमें नुकसान Advertiser का ही होगा.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Google AdSense दुनिया की सबसे बड़ी Advertisement company है. इसके भरोसे लाखो Advertiser अपने Product या Business को प्रमोट कर रहे है.
कोई भी Advertisement company दो Part में काम करती है- Publisher और Advertiser. अगर आपके पास Blog या Video channel है, और आप उस पर Ad लगाकर पैसे कमाना चाहते है, तो आप Publisher कैटेगरी में आते है.
अगर आप कोई Product developer है, या आपका कोई Business है, और आप उसका प्रचार (Promotion) करके उसे अधिक लोगों तक पहुचाना चाहते है, तो आप Advertiser कैटेगरी में आते है.
गूगल एडसेंस Publisher और Advertiser के साथ मिलकर काम करता है. जैसे- Advertiser से Advertisement लेना और Publisher के Blog या Video channel पर Advertisement चलाना.
इसमें फायदा तीनो (Google AdSense, Publisher और Advertiser) को होता है. जैसे- Advertiser के Product या Business का प्रचार होता है, जिसके बदले में Google AdSense और Publisher को पैसा मिलता है.
AdSense Publisher को कितने पैसे देता है?
यह सवाल आपके मन में जरुर आ रहा होगा कि जब Google AdSense आपके Blog या Video channel पर Advertiser के Product या Business के Advertisement चलाता है, तो गूगल एडसेंस Publisher को यानी आपको कितना पैसा देता है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Google AdSense इस Advertisement से होने वाली कमाई का 68 प्रतिशत हिस्सा Publisher में बाट देता है, और बाकी 32 प्रतिशत हिस्सा खुद रखता है.
पब्लिशर इसे Click और CPC (Cost per click) के जरिये Calculate कर सकते है. कहने का मतलब यह है कि आप इसे हर Click के Cost से समझ सकते है. दोस्तों, आपके Blog या Video channel के पाठकों द्वारा किये गए हर Click का Cost अलग अलग रहता है, उसी के अनुसार आपको यानी Publisher को पैसा मिलता है.
AdSense Ads से कितने पैसे कमा सकते है?
अपने Blog, Website या Video channel पर AdSense के Ads लगाकर हम इससे कितने पैसे कमा सकते है, यह सवाल भी आपके मन में जरुर आ रहा होगा. तो जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आप AdSense Ads से हजारो से लाखो रुपये, और लाखो से करोडो रुपये भी कमा सकते है.
दोस्तों, यहाँ आपकी कमाई आपकी मेहनत पर Depend करती है, अगर आप मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इससे कमाई की उम्मीद भी छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि बिना मेहनत किए आपको इस Field में कुछ भी नहीं मिलेगा.
AdSense Ads से पैसे कौन कौन कमा सकते है?
जिनके पास खुद का Blog, Website, Video site, YouTube channel या Mobile app है, वे सभी Google AdSense से पैसे कमा सकते है. जिनके पास किसी भी प्रकार का Mobile app है, वे उस पर Admob के Ad लगाकर पैसे कमा सकते है.
AdSense Ads से पैसे कमाने के लिए Free Blog कैसे बनाए?
अगर आप AdSense Ads से पैसे कमाने के लिए एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है, तो आपके पास एक Gmail ID होनी बहुत जरुरी है. यदि नहीं है, तो आप Gmail.com पर जाकर बना सकते है, एक मिनट में Gmail ID बन कर तैयार हो जायेगी. आइये अब एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित Steps follow करे.
1. सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना होगा.
2. उसके बाद, SIGN IN बटन पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से साइन करना है.
3. फिर उसके बाद, New Blog या Create your blog बटन पर क्लिक करना है.
4. फिर उसके बाद, एक Popup page ओपन होगा, उसमें आपको Blog का Title और Blog का Address दर्ज करना होगा.
5. उसके बाद, आपको अपनी पसंद की कोई भी “Theme” सिलेक्ट करना होगा.
6. उसके बाद, नीचे दिए Create blog बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही Blog बन कर तैयार हो जाएगा.
7. उसके बाद आपको कुछ जरूरी सेटींग करनी है, आप अपने मुताबिक कर सकते है, जैसे-
- Domain खरीद कर Domain add करना.
- Important page (About us, Contact us, Privacy policy) add करना.
- Theme change करना.
- Sitemap add करना, आदि.
- इसके लिए Internet पर कई लेख उपलब्ध है , जिन्हें पढ़कर आप जरूरी सेटींग पूरी कर सकते है.
8. उसके बाद आपको लेख लिखना शुरू करना है. लेकिन उससे पहले आपको कुछ जरुरी बातों पर अमल करना है, जैसे-
- किसी दुसरे के ब्लॉग के लेख या इमेज कॉपी नहीं करना है.
- ना किसी किताब के लेख कॉपी करना है.
- रिसर्च करके लिखना है, इंटरनेट से आप केवल पॉइंट ही निकाल सकते है.
ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप “Adsense ads se paise kaise kamaye” के बारे में पूरी जानकारी चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, ताकि आपको Complete process समझने में दिक्कत न हो.
इसके अलावा यदि आप About us, Contact us, Privacy policy page बनाने या ब्लॉग में ऐड करने के बारे में, या Sitemap बनाने या ऐड करने के बारे में जानकारी चाहते है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है. आइये अब, ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे? इसके बारे में जानते है.
–> सबसे पहले Blogger.com पर जाए, उसमे Gmail ID से साइन करे.
–> फिर उसके बाद “New post” का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
–> क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे सबसे पहले “Post title” ऐड करना है.
–> फिर उसके बाद, नीचे देखे, एक बड़ा सा खाली बॉक्स होगा, उसमे डिटेल में जानकारी लिखना है.
–> उसके बाद, ऊपर मेनू में देखे, “Insert image” आइकॉन दिखाई देगा, वह Image add करने के लिए है.
–> यदि आप किसी वर्ड को बोल्ड, इटेलिक या किसी लाइन को हेडिंग बनाना चाहते है, तो मेनू में Options है.
–> उसके बाद Right side में ऊपर की ओर देखे, “Save” बटन दिखाई देगा, वह पोस्ट सेव करने के लिए है.
–> पोस्ट पूरा लिखकर होने के बाद, Right side में दिए Labels, Permalink आदि ऐड करना है.
–> उसके बाद, लिखे हुए पोस्ट को एक बार पढ़ लेना है, ताकि उसमे कुछ मिस्टेक हो तो उसे सुधारा जा सके.
–> ऊपर दिए गए “Publish” बटन पर क्लिक करके आर्टिकल या पोस्ट पब्लिश कर सकते है.
दोस्तों, यदि आप इससे सबंधित कुछ भी पूछना चाहते है, तो आप हमें कमेंट करके माध्यम से पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द से आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
ब्लॉग पर Adsense Ads लगाने के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकताएँ
यह निम्नलिखित आवश्यकताएं सबसे जरुरी आवश्यकताओं में से है. यदि आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense की Ad लगा कर पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले निम्नलिखित आवश्यकताएं को पूरी करे.
- ब्लॉग Daily update होते रहना चाहिए, अन्यथा आपका ब्लॉग AdSense के लिए पात्र नहीं होगा.
- आपके द्वारा बनाया हुआ Blog कम से कम 1 Month पुराना होना चाहिए.
- उस Blog पर कम से कम 50+ Article publish होने चाहिए.
- सभी आर्टिकल 1000+ word के लिखे हुए होने चाहिए.
- ब्लॉग पर किसी भी तरह के Copy content नहीं होने चाहिए.
- रोजाना उस Blog पर 500+ Page-view होने चाहिए.
- ब्लॉग पर कम से कम 3 Important page (About us, contact us & privacy policy page) ऐड होने चाहिए.
अगर आपके ब्लॉग पर उपरोक्त सभी Requirements है, तो Google AdSense आपके Blog पर Ad लगाने के लिए तैयार हो सकता है. अन्यथा आपकी भेजी गई Application reject भी कर सकता है. इसलिए सबसे पहले उपरोक्त आवश्यकताएँ को पूरी करे, उसके बाद Google AdSense के लिए अप्लाई करे.
Google AdSense के लिए कैसे अप्लाई करे?
1. सबसे पहले www.adsense.com इस वेबसाइट पर जाए, फिर उसके बाद वहां Sign up now बटन पर क्लिक करे.
2. अब एक पेज खुलेगा उसमे “Your website” अपने वेबसाइट या ब्लॉग का URL दर्ज करे,
3. इसके बाद Your email address” में अपनी इमेल आयडी दर्ज करे, अधिक जानकारी के लिए निचे दिया स्क्रीनशॉट देखे.
4. अंत में “Save and Continue” पर क्लिक करे. फिर उसके बाद, एक पेज खुलेगा, उसमे अपनी इमेल से “साइन इन” कर “Next” बटन पर क्लिक करना है.
5. उसके बाद, और एक पेज खुलेगा, उसमे अपनी मांगी गई सभी जरुरी जानकारी (Payment address details) दर्ज करना है. जैसे- Account type (Individual) , Full Name, Address, Bank Details, Mobile Number आदि.
6. उसके बाद अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपकी Application गूगल ऐडसेन्स को भेजी जायेगी.
7. फिर उसके बाद गूगल ऐडसेन्स टीम आपके ब्लॉग का वेरिफिकेशन करेगी.
8. अगर आपका ब्लॉग AdSense ad लगाने के काबिल होगा, तो आपकी Application accept की जायेगी.
9. अगर काबिल न लगे तो आपकी Application reject भी की जा सकती है, जिसका इमेल आपको मिल जाएगा.
10. अगर आपकी Application accept की जाती है तो, इसका भी इमेल आपको मिल जाएगा.
11. उसके बाद आप AdSense account में Log-in करके Ad create करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते है.
12. ब्लॉग पर AdSense के Ad कैसे लगाए? इसके बारे में Internet पर आपको कई लेख मिल जायेंगे, जिन्हें पढ़कर आप अपने ब्लॉग में Ad लगा सकते है. या हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Note
दोस्तों, केवल Blog बना कर, उसमे कुछ Article publish करके और उसमे AdSense के Ad लगाकर इससे अच्छे पैसे नहीं कमाए जा सकते है. इसके लिए आपको काफी मेंहनत करनी होती है, रोजाना आर्टिकल पब्लिश करने होते है, तभी आप गूगल से अच्छी कमाई कर सकते है, अन्यथा नहीं.
AdSense Ads से पैसे कमाने के लिए YouTube Channel कैसे बनाए?
–> सबसे पहले https://www.youtube.com पर जाए.
–> उसके बाद ऊपर राइट साइड में देखे आपको Sign In का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे और अपने Gmail account से Login करे.
–> फिर उसके बाद ऊपर राइट साइड में देखे आपकी फोटो या आपके नाम का First English word दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
–> उसके बाद वहां “Your Channel” या “Create Your Channel” पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में अपने Channel का नाम लिखना है, कैटेगरी चुनना है, और फिर “Create” बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद आपका YouTube channel बन कर तैयार हो जाएगा. उसके बाद आप “Customize Channel” बटन पर क्लिक करके अपने मन मुताबिक जरुरी सेटिंग कर सकते है.
–> उसके बाद आप YouTube channel में Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके Video भी अपलोड कर सकते है. ध्यान रहे- यहां आप किसी दूसरे की बनाई विडियो या किसी वेबसाइट या एप्प से डाउनलोड की गई विडियो अपलोड नहीं कर सकते है. अगर आप ऐसा करते है तो आपको AdSense Ads के लिए अप्रूवल नहीं मिलेगा.
YouTube Channel पर AdSense Ads दिखाने के लिए जरुरी बातें
जानकारी के लिए बता दूँ कि वर्ष 2018 में यूट्यूब में एक नया अपडेट आया है. जिसके अनुसार यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर निम्नलिखित तीन शर्तों का पालन होना चाहिए.
- आपके YouTube channel पर पिछले 12 महीनों में 1000+ Subscriber होने जरुरी है.
- आपके YouTube channel को Monetize कराने के लिए 4000+ Hours video watch time होना जरुरी है.
- नए अपडेट के अनुसार, आपके YouTube channel पर 10,000+ Video views होना जरुरी है.
यह सभी शर्ते पुरे होने पर आप YouTube Channel को Monetize कर सकते है, यानी YouTube Channel पर AdSense Ads दिखाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते है.
YouTube Channel को Monetize कैसे करे?
–> सबसे पहले अपने YouTube account में, Left side के ऑप्शन में से Channel” ऑप्शन पर क्लिक करे.
–> फिर वहां पर आपको Monetization का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके नीचे “Enable” लिखा होगा, उस पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में Apply for Monetization आप्शन में “Start” बटन पर क्लिक करे.
–> फिर अगले पेज मे YouTube की Terms and conditions को पढ़ ले, और सभी को टिक करके “I accept” बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में “Start” बटन पर क्लिक करे.
–> फिर अगले पेज मे Next बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में वो Gmail account सिलेक्ट करे, जिससे आपका YouTube Channel बनाया गया है.
–> फिर उसके बाद आप अगले पेज में Adsense site पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, उसमे आप अपना Country चुने.
–> उसके बाद Get more out of adsense में Yes, Send me customized help बॉक्स को टिक मार्क करे.
–> फिर उसके बाद Adsense की Terms and conditions को पढ़ ले, और Yes, I have read.. वाले बॉक्स को टिक करके “Create Account” बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में Get started बटन पर क्लिक करना है, और फिर वहां आपको अपना पूरा नाम और पूरा एड्रेस दर्ज करना है.
–> फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है, और फिर आपको Redirect बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद आप सीधे अपने YouTube Channel Monetization वाले पेज पर Redirect हो जायेंगे.
–> उसमें आपको Set Monetization Preferences में “Start” बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद अगले पेज में, Ad Formats में सभी Ads को टिक मार्क करके Save बटन पर क्लिक करना है.
All process is complete
दोस्तों आपकी सारी प्रोसेस पूरी हो गई है, अब आपका एप्लीकेशन कुछ दिन या महीने Review में रखा जाएगा. यह इसलिए क्योंकि YouTube team आपके Channel के सभी विडियो चेक करेगी. अगर आपने YouTube guideline को Follow किया होगा, तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा, अन्यथा आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी किया जा सकता है.
जब आपको अप्रूवल मिलेगा तो, आपके YouTube channel के विडियोज पर AdSense Ads दिखाई देने लगेंगे, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी. तो दोस्तों, इस तरह आप YouTube के जरिये भी AdSense Ads से कमाई कर सकते है.
दोस्तों, Adsense ads से कमाए गए पैसे आप को सीधे अपने Bank account में ले सकते हैं. जब आपके Adsense account में 100 डॉलर जमा हो जाते हैं, तब वह पैसा आपके Bank account में Adsense के माध्यम से Transfer किया जाता है.
अंतिम शब्द – Adsense Ads Se Paise
दोस्तों, इस लेख में हमने, “AdSense Ads Se Paise Kaise Kamaye – AdSense Ads Se Paise Kamane Ke 2 Tarike” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Adsense ads se paise kaise kamaye, How to earn money with adsense ads, Google adsense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, गूगल एडसेंस ऐड से पैसे कमाने के 2 तरीके.
Adsense ads se paise kaise kamate hai, iske bare me aapne bahut hi kam ki jankari di hai. sir yaha aap google ko reputed company bata rahe ho. kya google par bharosa kiya ja sakta hai?
is website ke visitor google se jyada aap par bharosa karte hai. kyonki visitor ke sawalo ke jawab aap dete hai, google nahi. visitor ko guide aap karte hai google nahi.
हां Google एक reputed company है. लेकिन इस ऑनलाइन की दुनिया में किसी पर भी आँख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए.
Google adsense ke ads se paise kamane ke liye konsa platform best hai. Blog aur Youtube me se. sir kai log blog bata rahe hai to Youtube aapke hisab se kaunsa best hai.
अगर आपकी लिखने में रूचि है, तो Blog आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है. अगर आप विडियो बनाने के शौक़ीन है, या विडियो एडिटिंग में आपकी रूचि है, तो Youtube आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है.
Sir…. video ya blog par chala hua ek ad pr kitne views par kitne paise deta he google AdSense
यह कोई Fix नहीं है. इसके बारे में इंटरनेट पर विस्तार से जानकारी दी गई है, वोह पढ़े, आप समझ जायेंगे.
बहुत बढ़िया जानकारी अपने इस पोस्ट में दिया है सर ,इसके लिए धन्यवाद,