Tags: abhi konsa mahina chal raha hai, yah kaun sa mahina hai, which month it is this, this month about, hindu mahino ke naam, अभी कौन सा महिना चल रहा है,

नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com में आप सभी का स्वागत है. इस लेख का टॉपिक हैं- अभी कौन सा महीना चल रहा है (Yah Kaun Sa Mahina Hai), यदि आप इसकी सही जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं.

कई बार हमें भी यह ज्ञात ही नहीं होता है कि यह कौन सा महीना है या अभी कौन सा महिना चल रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.

अभी कौन सा महीना चल रहा है - Yah Kaun Sa Mahina Hai
अभी कौन सा महीना चल रहा है – Yah Kaun Sa Mahina Hai

अभी कौन सा महीना चल रहा है – Yah Kaun Sa Mahina Hai

Google Calender

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस समय जो महिना चल रहा है, वह जुलाई (July) महीना है, यानी अभी ‘सातवां महिना चल रहा है. एक साल में 12 महीने होते है, जिनमे जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर आदि बारह महीने शामिल है.

  1. जनवरी (January) – यह महिना 31 दिन का होता है.
  2. फरवरी (February) – यह महिना 28-29 दिन का होता है.
  3. मार्च (March) – यह महिना 31 दिन का होता है.
  4. अप्रैल (April) – यह महिना 30 दिन का होता है.
  5. मई (May) – यह महिना 31 दिन का होता है.
  6. जून (June) – यह महिना 30 दिन का होता है.
  7. जुलाई (July) – यह महिना 31 दिन का होता है.
  8. अगस्त (August) – यह महिना 31 दिन का होता है.
  9. सितंबर (September) – यह महिना 30 दिन का होता है.
  10. अक्टूबर (October) – यह महिना 31 दिन का होता है.
  11. नवंबर (November) – यह महिना 30 दिन का होता है.
  12. दिसंबर (December) – यह महिना 31 दिन का होता है.

दोस्तों, ये सभी अंग्रेजी कैलेंडर के महीनों के नाम हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय कैलेंडर के अनुसार हिंदू महीने कौन कौन से है और उनके नाम क्या हैं? यदि नहीं भी जानते हैं, तो कोई बात नहीं, आइए जानते हैं उन सभी हिंदू महीनों के बारे में.

हिंदू महीने के नाम – Hindu Month Names in Hindi

भारतीय हिंदी कैलेंडर के अनुसार हिंदू महीने 12 है, जिनमे चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन आदि आदि बारह महीने शामिल है.

1. चैत्र माह : (मार्च-अप्रैल)

चैत्र मास हिंदू पंचांग में पहला महीना है, जो उत्तर भारत में शुरू होने वाले महीने में नवरात्रि का पहला दिन है, जो नवरात्रि के दिन से शुरू होता है. दूसरी ओर महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, तमिलनाडु में चैत्री विशु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में उगादी जैसे त्‍योहार मनाये जाते है.

 

2. बैसाख माह : (अप्रैल-मई)

बैसाख का महीना हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना है, जो अप्रैल से मई के महीनों के बीच आता है. बैसाख के महीने में, पंजाब के किसान फसल उत्सव बैसाखी को बहुत धूमधाम से मनाते हैं, साथ ही बैसाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है.

 

3. जेष्ठ माह : (मई-जून)

ज्येष्ठ का महीना हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना है, जो मई से जून के महीने में आता है. इस महीने में अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. इसके अलावा दसवें दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. साथ ही इस महीने में गंगा दशहरा, व्रत पूर्णिमा तथा वट सावित्री की शुक्ल पक्ष और एकादशी की पूजा की जाती है.

 

4. आषाढ़ माह : (जून-जुलाई)

आषाढ़ का महीना हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना है, जो जून से जुलाई तक के महीने में आता है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा का महापर्व मनाया जाता है, साथ ही इस महीने में देव शनि एकादशी भी मनाई जाती है.

 

5. श्रावण माह : (जुलाई-अगस्त)

श्रावण का महीना हिंदू कैलेंडर में पांचवां और सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जो जुलाई-अगस्त के महीने में आता है. श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इसी महीने से कई बड़े त्योहार शुरू हो जाते हैं. श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन के साथ-साथ कवन यात्रा भी निकाली जाती है.

 

6. भाद्रपद माह : (अगस्त-सितम्बर)

भाद्रपद हिंदू कैलेंडर का छठा महीना है, जो अगस्त से सितंबर के महीने में आता है और इस महीने में भगवान कृष्ण का जन्माष्टमी त्योहार मनाया जाता है. इसके अलावा इस महीने में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, राधा अष्टमी के साथ ही अनंत चतुर्दशी भी आती है, पितृ पक्ष भी इसी महीने में शुरू होता है.

 

7. आश्विन माह : (सितंबर अक्टूबर)

अश्विन का महीना हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना है, जो सितंबर से अक्टूबर के महीने में आता है, अश्विन के महीने में, शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, कोजागिरी पूर्णिमा, विजयदशमी-दशहरा जैसे महान त्योहार आयोजित किए जाते हैं.

 

8. कार्तिक माह : (अक्टूबर-नवंबर)

कार्तिक का महीना हिंदू कैलेंडर का आठवां महीना है, जो अक्टूबर से नवंबर के महीनों में आता है, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती और देव उठानी एकादशी जैसे शुभ कार्य भी इसी माह से शुरू होते हैं.

 

9. अगहन या मार्गशीर्ष माह : (नवंबर-दिसंबर)

अगहन (मार्गशीर्ष) का महीना हिंदू कैलेंडर का नौवां महीना है, जो नवंबर से दिसंबर के महीने में आता है. अगहन के महीने में वैकुंठ एकादशी मनाने के अलावा इस महीने में अन्नपूर्णा माता की पूजा भी की जाती है.

 

10. पौष माह : (दिसंबर-जनवरी)

पौष हिंदू कैलेंडर का दसवां महीना है, जो दिसंबर-जनवरी के दौरान आता है, पौष के महीने में बहुत ठंड पड़ती है और इस महीने में कई त्योहार भी मनाए जाते हैं, जैसे- संकट चौथ, लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति आदि.

 

11. माघ माह : (जनवरी-फरवरी)

माघ माह हिंदू कैलेंडर का ग्यारहवां महीना है, जो जनवरी-फरवरी के महीने में आता है, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, रथ सप्तमी आदि जैसे त्योहार भी माघ महीने में ही मनाए जाते हैं, शिव भक्तों के लिए यह महीना बहुत अच्छा होता है.

 

12. फाल्गुन माह : (फरवरी-मार्च)

फाल्गुन का महीना हिंदू कैलेंडर का बारहवां और आखिरी महीना है, जो फरवरी से मार्च के महीने में आता है. फाल्गुन माह का सबसे बड़ा रंग पर्व होली है, होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, साथ ही शीतलाष्टमी भी इस महीने में मनाई जाती है.

 

कौन सा माह किस देवी या देवता का है, जाने यहां

  • चैत्र – इस माह में सूर्यदेव, भगवान राम और हनुमान जी की पूजा के साथ ही माता दुर्गा की पूजा की जाती है. इस माह में चैत्र नवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है.
  • वैशाख इस माह में भगवान नृसिंह, भगवान परशुराम, मां गंगा, चित्रगुप्त, भगवान कूर्म की पूजा की जाती है.
  • ज्येष्ठ – इस माह में मां गंगा, मां धूमावती, गायत्री माता और शनिदेव की पूजा की जाती है.
  • आषाढ़ – इस माह में श्री हरि विष्णु के साथ ही वामन पूजा भी की जाती है, इसके अलावा आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की पूजा की भी जाती है.
  • श्रावण – इस माह में भगवान शिव की पूजा की जाती है.
  • भाद्रपद – इस माह में भगवान गणेश जी और वा श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है, वहीं इसी महीने में श्रीराधा की पूजा भी होती है.
Read more..
  • आश्विन – इस माह को देवी और शक्ति की उपासना का माह माना जाता है. इसके अलावा इस माह में शारदीय नवरात्रि के व्रत भी रखे जाते हैं, साथ ही इस माह में श्राद्ध पक्ष रहने के कारण पितृदेव की पूजा भी होती है.
  • कार्तिक – यह माह देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित है. इसी माह में दीपवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा होती है. वहीं इस दौरान कुछ राज्यों में माता कालिका की भी पूजा होती है, इसके अलावा इस माह में धनवंतरि देव, कुबेर, यमदेव, चित्रगुप्त, श्रीकृष्ण आदि की पूजा भी की जाती है.
  • मार्गशीर्ष – इस माह में गीता जयंती होती है, वहीँ इस माह में श्रीकृष्ण, भगवान दत्तात्रेय, सत्यनारायण भगवान की पूजा, पितृदेव की पूजा, भैरव पूजा आदि भी की जाती है.
  • पौष – इस माह में भगवान विष्णु और सूर्य की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है.
  • माघ – इस माह में भगवान श्री हरि विष्णु के साथ ही सूर्यदेव की पूजा भी होती है. इसके अलावा इस माह में भगवान माधव की पूजा करने से उपासक को राजसूय यज्ञ का फल प्राप्त होता है. साथ ही इस माह में गुप्त नवरात्रि होती है, माता दुर्गा के 10 महारुपों अर्थात दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है.
  • फाल्गुन – इस माह में प्रहलाद और नृसिंह भगवान की पूजा के साथ ही शिवजी और कामदेव की भी पूजा की जाती है. साथ ही इसी माह में माता सीता की पूजा भी होती है. इसके अलावा इस माह में महाशिवरात्रि रहने के अलावा श्रीराधा और श्री कृष्ण की पूजा भी होती है.

 

अंतिम शब्द – Last word

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा कि अभी कौन सा महीना चल रहा है (Yah Kaun Sa Mahina Hai), साथ ही आप ये भी जान गए होंगे की कौन सा माह है किस देवी या देवता का है.

 

यह भी पढ़े

हमारे साथ जुड़े रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *