Oxygen और Medical oxygen क्या है?
Oxygen क्या है? – ऑक्सीजन (Oxygen) के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता, इसलिए इसे प्राणवायु भी कहा जाता है. जीवित प्राणियों के लिए आक्सीजन अति आवश्यक है.
ऑक्सीजन वायुमंडल में स्वतंत्र रूप में मिलता है, क्योंकि यह एक रासायनिक तत्त्व है. ऑक्सीजन हवा और पानी दोनों में होता है. हवा में 21 फीसदी और पानी में ऑक्सीजन के केवल 10 मोलेक्युल्स (Molecules) ही मौजूद होते हैं. ऑक्सीजन भूपर्पटी (Earth’s crust) पर सर्वाधिक मात्रा (लगभग 46.6%) में मौजूद होता है.
Medical oxygen क्या है? – इसे शुद्ध प्राणवायु के रूप में जाना जाता है, जिनके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होता है, उन्हें Medical oxygen की जरुरत पड़ती है. ऑक्सीजन का निर्माण ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) में होता है, जो 99 फीसदी तक शुद्ध होता है.
हजारो सिलेंडर से भी ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं ये 5 पेड़
अगर यह कहा जाए कि पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि पेड़-पौधे पर्यावरण के रक्षक होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाते हैं. लेकिन वर्तमान समय में लोग अपने भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए जंगल काटकर इस पृथ्वी को वृक्षविहीन बना रहे हैं.
जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है और धरती का तापमान बढ़ने लगा है, वहीं हिम खंभ भी पिघलने लगे हैं और पृथ्वी पर ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान भी जा रही है.
दोस्तों एक बात हमें अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि पेड़-पौधों के बिना मनुष्य जीवन असंभव है. पेड़-पौधे हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि कई बीमारियों को दूर कर हमें स्वस्थ भी रखते हैं.
पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, साथ ही वे ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं और पर्यावरण के साथ-साथ हमें भी रोग मुक्त रखते हैं.
इसलिए हमें पेड़-पौधे काटने के बजाय पेड़-पौधे लगाने के बारे में सोचना चाहिए, तभी इस पृथ्वी का कल्याण हो सकता है, तभी मनुष्य रोगमुक्त जीवन जी सकता है.
खैर, आज हम आपको ऐसे 5 पेड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्यावरण को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं. आइए अब हम आपको उन पेड़ों से परिचित कराते है.
सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले 5 पेड़
1. नीम का पेड़ – अगर इस पेड़ को औषधीय गुणों की खान कहा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि यह आयुर्वेद में एक प्रकार की औषधि है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह पेड़ हवा से बैक्टीरिया को मारकर पर्यावरण को साफ रखता है, वातावरण में मौजूद गंदगी को साफ करता है और हवा में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है.
नीम के पत्तियों की संरचना ऐसी होती है कि यह बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकती है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इस पेड़ को ज्यादा से ज्यादा लगाने की सलाह देते हैं.
2. पीपल का पेड़ – कहा जाता है कि इसी पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इसलिए इस पेड़ को ‘बोधी ट्री’ के नाम से जानते हैं. कई विशेषज्ञों का कहना है कि पीपल का पेड़ जीवन भर इतनी ऑक्सीजन बना सकता है, जितना कई ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन नहीं बन सकता है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इस पेड़ को ज्यादा से ज्यादा लगाने की सलाह देते हैं.
3. बरगद का पेड़ – इस पेड़ को राष्ट्रीय वृक्ष कहा जाता है और हिंदू धर्म में इस पेड़ को बहुत पवित्र भी माना जाता है. जानकारों का कहना है कि यह पेड़ जितना बड़ा और घना होगा, इस पेड़ से उतनी ही ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगी. यह पेड़ भी नीम और पीपल के पेड़ की तरह अधिक ऑक्सीजन पैदा करता है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इस पेड़ को ज्यादा से ज्यादा लगाने की सलाह देते हैं.
4. अशोक का पेड़ – यह पेड़ न केवल पर्यावरण की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि दूषित गैसों को भी सोखकर शुद्ध बना देता है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इस पेड़ को ज्यादा से ज्यादा लगाने की सलाह देते हैं, क्योंकि उपरोक्त पेड़ो की तरह यह पेड़ भी भारी मात्रा में ऑक्सीजन पैदा करता है और इसे पर्यावरण में छोड़ता है.
5. जामुन का पेड़ – जामुन खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही इसका पेड़ पर्यावरण के लिए फायदेमंद होता है. यह पेड़ हवा से सल्फर ऑक्साइड और नाइट्रोजन जैसी जहरीली गैसों को सोखकर कर उन्हें शुद्ध बना देता है. साथ ही उपरोक्त पेड़ो की तरह यह पेड़ भी भारी मात्रा में ऑक्सीजन पैदा करता है और इसे पर्यावरण में छोड़ता है. यही कारण है कि विशेषज्ञ इस पेड़ को ज्यादा से ज्यादा लगाने की सलाह देते हैं.
संबंधित लेख
- जिम वर्कआउट से अपने शरीर को आकर्षक कैसे बनाएं
- जहर बन जाता है शहद, जानिये कैसे
- कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
- संतुलित आहार की विशेषता
- शरीर में Oxygen level कितना होना चाहिए
- आलस दूर करने के घरेलु उपाय
- हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय
- गन्ने का जूस पीने के नुकसान
- आलू खाने के ये नुकसान जानकार हैरान रह जायेंगे आप
- कड़वे करेले के मीठे फायदे, जानकर होगी हैरानी
Topic of this article: Hajaro Cylinders se bhi jyada Oxygen paida karte hai ye 5 ped information in Hindi