Motor insurance in Hindi, Vehicle insurance in Hindi, RAP registration kaise kare, CSC RAP Exam kaise de in Hindi

किसी भी वाहन का बीमा करने के लिए RAP registration कैसे करे और RAP Exam कैसे दे

किसी भी वाहन का बीमा करने के लिए RAP registration कैसे करे और RAP Exam कैसे दे

हेल्लो दोस्तों.. मेरा नाम प्रवीन है, मैं Abletricks.Com का नया लेखक हु। इस वेबसाइट मेरा यह तीसरा लेख है, इससे पहले मैंने 2 लेख लिखा है जिसकी लिंक निचे दी हुई है। आपने अगर मेरे वह लेख नहीं होंगे तो आप उन्हें निचे दिए हुए लिंक से पढ़ सकते है।

आज मै इस आर्टिकल आपको बताऊंगा की.. किसी भी वाहन बीमा करने के लिए RAP registration कैसे करे और CSC RAP Exam कैसे दे। अगर आप CSC RAP Exam पास हो तो घर बैठे किसी भी वाहन बीमा कर सकते हो लेकिन अगर आप यह परीक्षा पास नहीं हो तो किसी भी वाहन का बीमा नहीं कर सकते।

CSC RAP Exam का फुलफोर्म है Rural Authorized Person जिसे हिंदी में “ग्रामीण प्राधिकृत व्यक्ति” कह सकते है। जिस प्रकार किसी Life Insurance Company के एजेंट के पास जीवन बीमा कराने की लाइसेस होती है उसी तरह यह परीक्षा पास होने के बाद वाहन बीमा कराने की लाइसेस प्राप्त होती है।
यह CSC RAP Exam देने से पहले आपको RAP registration करना होता है उसके बिना आप CSC RAP Exam के लिए पात्र नहीं हो सकते। RAP registration करना बेहद आसान है, चलिए आगे जानते है इसके बारे में –
.

आरएपी पंजीकरण कैसे करे (RAP registration process)

Follow steps: 

सबसे पहले आप निचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करे, क्लिक करते करते ही आप CSC की वेबसाइट पर पहुच जाएंगे। CSC means Common services centers !

अब उसमे देखे VLE RAP Registration का आप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करे।

अब उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा.. उसमे जो जो जानकारी आवश्यक है वो आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी और सबसे लास्ट में फॉर्म जो जो दस्तावेज मांग रहा उन्हें अटैच कर ले साथ ही एक बार दर्ज की गई जानकारी सही से भरी है या नहीं ये चेक कर ले उसके बाद Save Application पे क्लिक करे।
.

यह फॉर्म आप आसानी से भर सकते है, बस आपको Agent Licence Details में थोड़ी कंफूझंन हो सकती है। इसके लिए मै इसमें कैसे क्या भरना है वो बता देता हु।

अगर आप पहले से किसी बीमा कंपनी के एजेंट है तो Agent Type में से कोई चुने और अपना Licence number और उसका Validity Period दर्ज करे। अगर आप किसी भी बीमा कंपनी के एजेंट नहीं है तो Not Applicable सिलेक्ट करे।
इसके बाद Documents Upload सेक्शन में डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है और Save application पे क्लिक करना है। अब आपको एक Registration number दिया जाएगा उसे अपने पास सेव करके रखे।
.

अब आपका RAP Registration हो गया है, अब आपको Exam fees भरनी है। उसके लिए आप CSC के वेबसाइट पे जाए और FEE Payment आप्शन पे क्लिक करे। उसके बाद वहा पे CSC Id और Registration number दर्ज करके ऑनलाइन पेमेंट करे।
.
पेमेंट हो जाने के बाद CSC के साइट पर जाये और Insurance training आप्शन पे क्लिक करे। उसके बाद Registration number और Password डाल के Login करे और डेमो ट्रेनिंग ले। बिना ट्रेनिंग के आप CSC RAP Exam नहीं दे सकते, यह कम्पलसरी है।
.
जब आपका Demo training पूरा हो जाए कहने का मतलब आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाए तब आप CSC की साइट पर जाकर Online Insurance Exam आप्शन पे क्लिक करे। उसके बाद CSC / OMT Id – Registration number एवं Captcha दर्ज करके Submit बटन पे क्लिक करे, उसके बाद आपकी एग्जाम सुरु हो जायेगी।
जरुरी बात: यह एग्जाम ऑनलाइन होती इसके लिए आपके लैपटॉप – कंप्यूटर में वेबकैम होना बेहद जरुरी है इसके बिना आप एग्जाम बिलकुल नहीं दे सकते।
.
Related keyword: Motor insurance in Hindi, Vehicle insurance in Hindi, RAP registration kaise kare, CSC RAP Exam kaise de in Hindi.
.

ऐसे ही रोचक टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

 Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे
9 thoughts on “किसी भी वाहन का बीमा करने के लिए RAP registration कैसे करे और RAP Exam कैसे दे”
  1. amit dangi says:

    maine rap exam pass kar liya. lekin uske baad ka kya prosizar hai wo nahi maalum

  2. आप CSC पोर्टल से वाहन बीमा कर के पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको एक लाइसेंस प्राप्त होती है !

  3. शशि प्रकाश सिंह says:

    मै युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस एजेंट हूँ कया मैं इस कंपनी कोछोडकर दूसरी कंपनी में जा सकता हूँ दुबारा Irda Exam देना पड़ेगा

  4. Rupesh Kadao says:

    हां भाई exam तो देना ही होगा.

  5. जो Registration करते समय डाले थे..

  6. Bikram Kumar roy says:

    General insurance agent

  7. Rahul Bharti says:

    bro VlE RAP Registration nhi ho pa rha h, wo usme first interface m Username or email mang rha h or
    jab email dal raha hu to sb kuch incurrect username or email pasword bta rha h
    bro help me emergency h

  8. इसके लिए सबसे पहले CSC ID लेनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *