आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण Facebook tips के बारे में जानने वाले हैं। आज का टॉपिक है “Facebook account block/disable kyo hota hai” फेसबुक अकाउंट कई बार छोटी छोटी Mistakes की वजह से ब्लॉक हो जाता है।
फेसबुक सबसे लोकप्रिय Social networking site है, जानकारी के अनुसार फेसबुक पर दुनिया के 60% लोगों के अकाउंट बनाये हुए है। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी Social networking site है, फेसबुक की निशुल्क सुविधाओं से लोग बहुत खुश हैं। Chatting से लेकर Sharing तक फेसबुक का कोई जवाब नहीं, फेसबुक की सभी निशुल्क सुविधाओं का लाभ हर कोई लेना चाहता है इसलिए लोग फेसबुक पर अकाउंट बनाते हैं।
Facebook account block होना एक समस्या
फेसबुक पर अकाउंट बनाना जितना आसान है उतना ही फेसबुक चलाना आसान है। हर कोई फेसबुक को आसानी से हैंडल कर सकता हैं। फेसबुक पर फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर करना, चैटिंग करना, ग्रुप बनाना, पेज बनाना आदि सभी प्रक्रिया बहुत आसान है।
हर सोशल साइट्स के कुछ नियम और शर्ते होते हैं अगर हम उन्हें फोलोव नहीं करेंगे तो फेसबुक टीम हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देगी।
फेसबुक टीम फेसबुक में अधिक फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर करने की अनुमति नहीं देती। यदि हम Facebook limit से ज्यादा फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर करते है तो Facebook team कभी भी हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर सकती है।
आजकल फेसबुक अकाउंट Business promotion के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में यदि फेसबुक टीम हमारे फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करते है तो हमें बहुत खराब लगेगा।
दरअसल Facebook account block क्यों होते है इसकी क्या वजह हो सकती है इसकी जानकारी जिसे नहीं है उनके ही फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होते है। हम आज इस लेख में “फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कुछ कारण” जानने वाले है।
फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण 5 कारण
1. Fake Facebook account
यदि आप एक Facebook user है तो आपको मालूम ही होगा की फेसबुक पर कितने सारे Fake facebook account होते है। लड़के-लड़किया फेक फेसबुक अकाउंट बना कर अपने दोस्तों को, लोगों को बेवकूफ बनाते है। यदि वो लोग फेसबुक टीम के नजर में आ गए तो फेसबुक टीम उनके फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देती है। इसीलिए Original Facebook account बनाये, Fake Facebook account बनाकर अपना समय बर्बाद ना करे।
2. Extra friend request send and accept करना
बहुत से Facebook users यही गलती करते है, इसमें अधिक New facebook users होते है। फेसबुक ने सभी Service use के लिए एक Limit बनाई रखी है जैसे लिमिट से अधिक Friends request send नहीं कर सकते, लिमिट से अधिक Friends request accept नहीं कर सकते यदि हम Limit cross करते है तो Facebook team हमारा facebook account block कर सकती है।
Facebook limit नए और पुराने फेसबुक युजर्स के लिए अलग-अलग होती है। यदि New facebook users है तो एक दिन में 50 से अधिक Friends request send नहीं कर सकते, 100 से अधिक Friends request accept नहीं कर सकते। यदि Old facebook users है तो एक दिन में 50 से अधिक Friends request send नहीं कर सकते, लेकिन एक दिन 5000 Friends request accept कर सकते है। इसीलिए एक फेसबुक यूजर्स को इस Facebook policy को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी है।
3. Wrong password दर्ज करना
कई बार फेसबुक उपयोगकर्ताओं के साथ ऐसी Problems हो जाती है, हम अपना फेसबुक पासवर्ड भूल जाना, बार बार गलत पासवर्ड दर्ज करना आदि क्रियाओं के कारण फेसबुक टीम हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देती है।
4. अधिक फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर करना
फेसबुक में है हम लिमिट से ज्यादा फोटो, वीडियो, लिंक्स शेयर नहीं कर सकते तथा Duplicate status, text, links आदि भी अधिक शेयर नहीं कर सकते। यदि हम लिमिट तोड़ दे तो हमारा फेसबुक अकाउंट कभी भी ब्लॉक हो सकता है।
5. Facebook account Hack Process
यदि कोई व्यक्ति हमारा Facebook account hack करने का प्रयास कर रहा है इस स्थिति में भी फेसबुक टीम द्वारा हमारा फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक किया जाता है। ताकि फेसबुक टीम को कुछ गड़बड़ नजर आती है, इसीलिए हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किया जाता है।
फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के और भी कई कारण है जैसे, अधिक Adult and porn content शेयर करना, अधिक गैर क़ानूनी (Unlawful) पोस्ट शेयर करना, अधिक Group join करना, 3rd parti links share करना, बार बार Setting change करना, बार बार Email or mobile phone number बदलना, बार बार नाम बदलना इन कारणों से भी फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। इसीलिए फेसबुक पर अपनी हर Activity limit में कीजिये Facebook account block होने के अवसर कम हो जायेंगे।
➨ Block Facebook Account Unblock कैसे करे
➨ Facebook Account Unlock kaise kare
हमें उम्मीद है की आपको “फेसबुक अकाउंट क्यों ब्लॉक हो जाता है” इसकी सभी जानकारी मिल चुकी है। यदि यह लेख आपको पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।
यदि किसी इस लेख सबधी कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
➨ इन्हे भी अवश्य पढ़े :
➨ फेसबुक में 5000 से अधिक मित्र कैसे जोड़े
➨ एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर कैसे चलाएं
➨ पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज
➨ उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे
Thnx sir
My acaunt anbolok