सिर्फ 121 रुपये में मिलेंगे 27 लाख रुपये, जाने क्या है योजना, सिर्फ 121 रुपये के निवेश में पाए 27 लाख रुपये, रोजाना निवेश करे 121 रुपये मिलेंगे 27 लाख रुपये. आइये आगे जानते इस सबंधित पूरी जानकारी.

सिर्फ 121 रुपये में मिलेंगे 27 लाख रुपये, जाने क्या है योजना

सिर्फ 121 रुपये में मिलेंगे 27 लाख रुपये, जाने क्या है योजना

एलआईसी (LIC) हमेशा अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न योजनाएं लाती रहती है. जिनमे से ‘एलआईसी कन्यादान योजना’ (LIC’s Kanyadan scheme) यह एक है. इस योजना से निवेशकों को बहुत लाभ हो सकता है. जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जाननेवाले है.

 

एलआईसी (Life Insurance Corporation of India)

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी (Life insurance company) है. इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है. यह 1956 से लगातार काम कर रही है. इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है. भारत में इसके १२ लाख से अधिक एजेंट हैं. 


क्या है LIC की कन्यादान योजना  (What is LIC’s Kanyadan scheme)

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह योजना शुरू की है. इस योजना के अनुसार, आपको संबंधित पॉलिसी के आधार पर जीवन बीमा निगम को हर दिन के 121 रुपये यानी महीने में 3600 रुपये का भुगतान करना होगा. आपको इस राशि को 25 वर्षों तक लगातार भरना है. पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर, आपको भारतीय जीवन बीमा निगम 27 लाख रुपये प्रदान करेगी. इसके अलावा भी बहुत कुछ, जिसके बारे में आगे पढ़े.

 

एलआईसी कन्यादान योजना के फायदे (Benefits of Kanyadan Yojana)

>> आपको रोजाना 121 रुपए यानी महीने में 3600 रुपए भरने है.

>> आपको इस राशि को 25 वर्षों तक निरंतर भरना है.

>> पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने के बाद आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे.

>> यदि पॉलिसी की समाप्ति से पहले पिता की मृत्यु हो जाती है, तो आगे किस्त नहीं ली जाएगी.

>> पिता की मृत्यु के बाद भी बिना किस्त आपकी पॉलिसी जारी रहेगी.

>> पिता की मृत्यु पर, परिवार को तुरंत 10 लाख रुपये की मदत की जायेगी.

>> दुर्घटना में पिता की मृत्यु पर, राशि 20 लाख तक हो सकती है.

>> यह 25 साल के लिए पॉलिसी है, किन्तु इसमें 22 साल तक ही प्रीमियम देना होगा.

>> बिमा धारक की मृत्यु होने पर कोइ भी प्रीमियम परिवार से नहीं लिया जायेगा.

>> प्रीमियम की अवधि पूर्ण होने के बाद नॉमिनी को सम्पूर्ण राशि दी जायेगी.

 

यह लाभ मिलेगा (This will get the benefit)

पिता की मृत्यु के बाद, बिटिया की शिक्षा और अन्य खर्चों के लिए, एक लाख रुपये सालाना मिलते रहेंगे. यह राशि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बिटिया के विवाह तक प्रदान की जाएगी और पॉलिसी भी जारी रहेगी. दोस्तों, आप इसमें अपना प्रीमियम भी कम कर सकते हैं, यह जरूरी नहीं है कि आपको रोजाना 121 रूपये ही देने होंगे. आप कम राशि का बिमा भी बना सकते है.

 

अधिक जानकारी के लिए LIC एजेंट से संपर्क करें (Contact on LIC agent)

दोस्तों, एलआईसी कन्यादान योजना (LIC Kanyadan Yojana) की इस नीति के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप LIC जीवन बीमा निगम की वेबसाइट पर जा सकते हैं या किसी LIC एजेंट से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की LIC से संबंधित योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

इस बात पर भी ध्यान दे (Please pay attention to this)

दोस्तों, यदि कोई व्यक्ति अधिक लालच देकर पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहा है और आपको उसकी बातों पर कोई संदेह हो रहा हो ऐसे में सीधे एलआईसी ब्रांच ऑफिस से संपर्क करे और आये दिन होने वाले फर्जी वाडे से बचे. धनुवाद.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: सिर्फ 121 रुपये में मिलेंगे 27 लाख रुपये, जाने क्या है योजना, सिर्फ 121 रुपये के निवेश में पाए 27 लाख रुपये, (127 Rs Me 27 Lakh) रोजाना निवेश करे 121 रुपये मिलेंगे 27 लाख रुपये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *