आज बात करेंगे Whatsapp के बारे में ! क्या है ये Whatsapp? अगर हमसे ऐसा कोई सवाल पूछे तो हम Whatsapp के बारे यही जवाब देंगे हम की “Whatsapp एक ऐसी Apps है जिसके द्वारे Text, audio-video, calls, document भेजने की सर्विस है” यही हमारा जवाब होगा, और होना भी चाहिए, क्योकि यही हम आज तक यूज कर रहे है।

Screenshot 98

दोस्तों Whatsapp स्थापना वर्ष 2009 में अमरीकी ब्रायन एक्टन और यूक्रेन के जन काउम ने की थी। तब से इस Whatsapp ने पुरे दुनिया अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। आज Facebook की तरह लोग Whatsapp के भी दीवाने हुए है। और क्यों ना हो, होने भी चाहिए। सर्विस भी तो अच्छी दे रहा है। ये सब Whatsapp के दीवानगी की बाते है।

इन्हें भी पढ़े :

2 व्हाट्सएप्प चलाये एक एंड्राइड मोबाइल पर – 2 Whatsapp runs on one android mobile

दोस्तों क्या पता है। एक एंड्राइड मोबाइल पर 2 Whatsapp चला सकते है, कैसे चलाये मैं आपको बताता हु।
दोस्तों एक एंड्राइड मोबाइल में 2 Whatsapp चलाने के हमारे पास २ मोबाइल नंबर होना जरुरी है, और 2 Whatsapp इनस्टॉल होना जरुरी है। १ ) ऑफिसियल Whatsapp२) GB Whatsappऑफिसियल Whatsapp याने हम अभी तक जो Whatsapp चला रहे है वो Whatsapp एप्प और GB whatsapp ये नया है।

Gbwhatsapp

File Size – 27.6 MbFile Name – Gb Whatsapp
आपका पहले से ही ऑफिसियल Whatsapp पर अकाउंट है तो वो जैसा के वैसा रहने दो।
.

.
GB Whatsapp पर अकाउंट कैसे बनाये

Follow Step :

सबसे पहले आप डाउनलोड कीजिये GB Whatsapp 4.16 VERSION यहाँ क्लिक करे और डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

अब उस एप्प्स को ओपन करिये।

अब वहां पर अपना नया मोबाइल नंबर डाले।

अब आपके मोबाइल पर एक ONE TIME पॉसवर्ड आएगा वेरिफिकेशन के लिए, कुछ देर में।

अब वेरिफिकेशन बॉक्स में ONE TIME पॉसवर्ड डालके वेरीफाई करे।

अब आपका GB Whatsapp एप्प्स अकाउंट बनकर तैयार है। अब आप चैट, कॉल्स, आडिओ, विडिओ जो भी सर्विस का लाभ उठाना चाहते है तो लाभ उठा सकते है। अब आपके पास २ Whatsapp अकाउंट तैयार है।

इन्हें भी पढ़े :

दोस्तों आपका लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखिए, और अगर यह लेख आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *