‘19 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 19 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 19 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 19 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘19 March History in Hindi‘ यानी 19 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 19 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
19 मार्च का इतिहास (19 March History in Hindi)
आज से पहले 19 मार्च के दिन यानी 19 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
19 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 19 मार्च 1279 – मंगोलों ने चीन के सांग वंश का अंत किया.
➡ 19 मार्च 1571 – स्पेनी सैन्य टुकड़ियों ने मनीला पर कब्जा किया.
➡ 19 मार्च 1831 – अमेरिका में, अमेरिका के न्यूयार्क स्थित सिटी बैंक में पहली बैंक डकैती हुई, जिसमें 245,000 डॉलर को लुटा गया.
➡ 19 मार्च 1866 – मोनार्क लीवरपुल में घुसपैठियों से भरा जहाज डूबने से लगभग 750 लोगों की मौत हुई.
➡ 19 मार्च 1877 – ऑस्ट्रेलिया ने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हराया.
➡ 19 मार्च 1895 – लूमियर्स ब्रदर्स ने अपने नए पैटेंट सिनेमेटोग्राफ से पहला फुटेज रिकॉर्ड किया.
➡ 19 मार्च 1920 – अमेरिकी सीनेट ने लीग ऑफ नेशंस में शामिल होने पर मतदान किया.
➡ 19 मार्च 1927 – जर्मनी में नाजी और कम्युनिस्टों के बीच खूनी संघर्ष हुआ.
➡ 19 मार्च 1944 – आजाद हिंद फौज ने पूर्वोत्तर भारत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
➡ 19 मार्च 1953 – पहली बार एकेडमी अवार्ड का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ।
➡ 19 मार्च 1965 – इंडोनेशिया ने सभी विदेशी तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया.
➡ 19 मार्च 1972 – भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता समझौते पर हस्ताक्षर किया.
➡ 19 मार्च 1977 – फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप पर परमाणु परीक्षण किया.
➡ 19 मार्च 1982 – ब्रिटेन तथा बेटिकन में 400 वर्षों के अंतराल के बाद राजनयिक संबंध स्थापित.
➡ 19 मार्च 1990 – कनाडा की राजधानी ओटावा में महिलाओं की पहली विश्व आइस हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई.
➡ 19 मार्च 1994 – जापान के योकोहामा में एक लाख 60 हजार अंडों से विश्व का सबसे बड़ा 1383 वर्गफुट आकार का आमलेट तैयार किया गया.
➡ 19 मार्च – 1996 में बोस्निया हर्जेगोविना की राजधानी सरायेवो का पुन: एकीकरण.
➡ 19 मार्च 1998 – अटल बिहारी वाजपेयी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.
➡ 19 मार्च 1999 – यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जैकस सांटर का अपने पद से इस्तीफ़ा.
➡ 19 मार्च 2001 – तालिबान द्वारा 100 गायों की बली.
➡ 19 मार्च 2001 – ब्रिटेन के उच्च सदन ने संगीतकार नदीम के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव ठुकराया.
➡ 19 मार्च 2004 – अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन में पहली बार चीन पर मुकदमा ठोका.
➡ 19 मार्च 2005 – पाकिस्तान ने “शाहीन-II” प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.
➡ 19 मार्च 2007 – पाकिस्तान की मुख्तारन माई को यूरोपीय परिषद का मानवाधिकार सम्मान प्रदान किया गया.
➡ 19 मार्च 2008 – डोनकुपर रॉय ने मेघालय के नये मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
➡ 19 मार्च 2008 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने सरबजीत की फ़ांसी 30 अप्रैल, 2008 तक रोकी.
➡ 19 मार्च 2008 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार पर बने नये मसौदे को भारत सहित अधिकतर देशों ने खारिज किया.
➡ 19 मार्च 2009 – डालर के मुक़ाबले में रुपया 93 पैसे की लम्बी छलांग लगाकर तीन सप्ताह के उच्चतर स्तर पर पहुँचा.
➡ 19 मार्च 2013 – महाराष्ट्र में हुए बस दुर्घटना में लगभग 30 लोग मरे.
19 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 19 मार्च 1876 – जॉन मार्शल का जन्म, यह 1902 से 1928 तक भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक थे.
➡ 19 मार्च 1884 – मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मख्यमंत्री नारायण भास्कर खरे का जन्म.
➡ 19 मार्च 1911 – जैन साहित्य के विशेषज्ञ तथा अनुसन्धानपूर्ण लेखक अगरचन्द नाहटा का जन्म.\
➡ 19 मार्च 1920 – जफर फटेहाली का जन्म, मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी के सचिव.
➡ 19 मार्च 1939 – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य कलाकार जगदीप का जन्म.
➡ 19 मार्च 1943 – योगेश गौर (गीतकार) का जन्म, प्रसिद्ध भारतीय गीतकार और लेखक.
➡ 19 मार्च 1954 – भारतीय शिक्षाविद इंदु शाहानी का जन्म.
➡ 19 मार्च 1955 – दोरजी खांडू का जन्म, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री.
➡ 19 मार्च 1969 – संजय श्रीराम कुटे का जन्म, 13वीं महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य.
➡ 19 मार्च 1971 – शोबू यारलागड्डा का जन्म, इंडियन-अमेरिकन पर्यावरण इंजीनियर और फिल्म निर्माता.
➡ 19 मार्च 1983 – कार्तिक सुब्बाराज का जन्म, दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता.
➡ 19 मार्च 1984 – भारतीय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का जन्म.
19 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 19 मार्च 1890 – स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य एवं आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में से एक पण्डित गुरूदत्त विद्यार्थी का निधन.
➡ 19 मार्च 1975 – शमीम करहानी का निधन, यह 20वीं सदी के प्रख्यात उर्दू शायर थे.
➡ 19 मार्च 1978 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम. ए. अय्यंगार निधन हुआ.
➡ 19 मार्च 1982 – महान राजनेता जे. बी. कृपलानी का अहमदाबाद में निधन हुआ.
➡ 19 मार्च 1998 – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ई़ एम़ एस़ नम्बूदरीपाद का निधन.
➡ 19 मार्च 2011 – भारतीय फ़िल्म अभिनेता नवीन निश्चल का निधन हुआ.
➡ 19 मार्च 2015 – प्रसिद्ध भाषा चिंतक और शिक्षाविद सूरजभान सिंह का निधन हुआ.
अंतिम शब्द
19 March History in Hindi – 19 मार्च का इतिहास – इस लेख में हमने 19 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
यह भी पढ़े
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 19 मार्च का इतिहास, 19 मार्च विश्व का इतिहास, 19 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 19 मार्च, 19 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 19 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 March ka Itihas, 19 March history in hindi, 19 March historical events.