Nakshatra Calculator – यदि आप अपना ‘जन्म नक्षत्र’ जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए ‘नक्षत्र कैलकुलेटर‘ की मदद से अपना जन्म नक्षत्र बहुत आसानी से जान सकते हैं।
आकाश में जो तारा-समूह होते है उन्हें नक्षत्र कहते हैं, इसे विस्तार समजते है.. चंद्रमा 27-28 दिनों में पृथ्वी के चारों ओर घूम आता है, इस प्रकार चंद्रमा एक मासिक चक्र में आकाश में जिन मुख्य तारों के समूहों के बीच से गुजरता है, चन्द्रमा एवं तारों के समूह के उसी संयोग को नक्षत्र कहा जाता है।
यह Nakshatra Calculator आपको आपका जन्म नक्षत्र बहुत ही आसानी से बता देगा, बस आपको इसमें अपनी जन्मतिथि और जन्मसमय दर्ज करना होगा, उसके बाद Calculate बटन पर क्लिक करना होगा।
Nakshatra Calculator