रेलवे में 12 पास के लिए नौकरियां, रेलवे में 12वीं पास उम्मीदवारों को मिलती यह नौकरियां (12th Pass Railway Jobs) रेलवे में 12 वीं पास नौकरी, आगे पढ़े पूरी जानकारी.

12th Pass Railway Jobs

रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरियां (12th Pass Railway Jobs)

12 वीं पास का इतिहास (12th class History)
  • AISSCE: All India Senior School Certificate Examination

कक्षा 12 वीं को हम अखिल भारतीय वरिष्ठ स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा (AISSCE) कहते है. उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड की स्थापना पहली बार 1921 में भारत में हुई थी. परिणामस्वरूप, 1952 में, शिक्षा बोर्ड को संविधान में संशोधन किया गया और भारत में कक्षा 1 से 12 तक के सभी कोर्स शुरू हो गए हैं.

 

यदि आप 12 वी पास कर चुके हैं तो पास सकते है रेलवे में नौकरी 

12th Pass Railway Jobs: यदि आपने 12 वी की परीक्षा पास कर ली हैं और आप किसी कारण से आगे की पढाई करने में असमर्थ हैं, तों भी आप सेंट्रल गवर्नमेंट के कई विभागों में नौकरी पा सकते है. बता दें कि “भारतीय रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरियां” आवंटन की जाती है अर्थात भारतीय रेलवे विभाग में अधिकांश नौकरियां 12 वीं पास के लिए ही होती हैं.

 

भारतीय रेलवे (Indian Railways)

इंडियन रेलवे दुनिया में एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे का कम्प्यूटरीकरण 1986 में किया गया था. भारतीय रेलवे की कुल 17 शाखाएँ हैं. भारतीय रेलवे में अनुमानित 14 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं. ग्रुप सी और ग्रुप डी के तहत भारतीय रेलवे में 12 वीं पास उम्मीदवार विभिन्न पदों पर नौकरी पा सकते हैं.

 

रेलवे में 12 वीं पास के लिए है यह नौकरियां (12th Pass Railway Jobs Details in Hindi)

रेलवे ग्रुप सी (Railway Group C)

12 वी के बाद ग्रुप सी में लोको पायलट, रेल टिकट पर्यवेक्षक, रिजर्वेशन कम टिकट टिकटिंग क्लर्क और अन्य का समावेश है. इनका वेतनमान 21000/- रूपये तक होता है.

 

रेलवे ग्रुप डी (Railway group D)

12 वी के बाद ग्रुप डी में ट्रैक मेंटेनर (ट्रैकमैन), गेटमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर, अन्य का समावेश होता है. इनका वेतनमान 18000/- रूपये तक होता है.

 

आयु सीमा (Age limit)

भारतीय रेलवे विभाग में सामान्य श्रेणी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष है. इसके अलावा कुछ श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी गई है. वो इस प्रकार है-

  1. एससी / एसटी पुरुष उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष है.
  2. एससी / एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए 7 साल है.
  3. ओबीसी पुरुष उम्मीदवार के लिए 03 वर्ष है.
  4. ओबीसी महिला उम्मीदवार के लिए 05 वर्ष है.
  5. सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 02 वर्ष है.

 

12 वीं पास के बाद रेलवे में पोस्ट (Jobs for 12th pass in Railway)

आप भारतीय रेलवे में 12 वीं पास के बाद ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D) के तहत निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे ग्रुप C के पद:

  • लोको पायलट
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • जूनियर क्लर्क
  • कमर्शियल क्लर्क
  • टाइपिस्ट
  • रेल टिकट पर्यवेक्षक
  • टिकट कलेक्टर
  • रेलवे पुलिस बल

 

रेलवे ग्रुप D के पद:

  • ट्रैक मेंटेनर (ट्रैकमैन)
  • रेलवे गेटमैन
  • पॉइंट्समैन
  • रेलवे हेल्पर
  • रेलवे पोर्टर
  • सिग्नल मेंटेनर
  • रेलवे स्वीपर
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट
  • रेलवे अपरेंटिस
  • पुलिस बल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप इनमें से कुछ पदों पर 10 वीं कक्षा के बाद भी आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे और 10 वी के बाद रेलवे में मिलनेवाली नौकरियों के बारे में जाने.

 

रेलवे परीक्षा (Railway Examination)

बता दें कि रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा बहुत ही सरल होती है, यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है. जिसका रिजल्ट जल्द ही आ जाता है. लेकिन बेरोजगारी के कारण इसमें भी बहुत प्रतिस्पर्धा है, इसलिए आपको उत्तीर्ण होने के लिए एक अच्छे अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.

 

रेलवे परीक्षा का अध्ययन (Railway exam study)

आपको रेलवे भर्ती परीक्षा की कई किताबें बाजार में मिल जाएंगी. आप उनका अच्छे से अध्ययन करें. सामान्य ज्ञान और गणित विषयों का अच्छी तरह से अध्ययन करें. अधिक जानकारी के लिए आप इसी वेबसाइट पे प्रकाशित “रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे” ये लेख पढ़े.

 

आवेदन कैसे करे (How to apply)

आज के समय में आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल हो गई है. आप भर्ती फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते हैं तो आप किसी भी ऑनलाइन सेंटर में जाकर भर्ती फॉर्म भर सकते हैं.

 

नौकरी की तैयारी के लिए एक वर्ष का समय निकालें (Take one year to prepare for the job)

रेलवे की नौकरी की तैयारी के लिए आप खुद को कम से कम एक साल का समय दे. यदि आप इस समय में मन लगाकर नौकरी की तैयारी करते हैं, तो आप निश्चित रूप से सफल हो सकते हैं. सबसे पहले, आपको परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. यदि संभव हो तो आप रेलवे भर्ती परीक्षा की क्लास भी लगा सकते है.

बता दें कि सामान्य ज्ञान के साथ गणित विषय में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए, इससे आपको भविष्य में कोई भी परीक्षा देने में कोई कठिनाई नहीं होगी. नौकरी का विज्ञापन देखकर ही आपको नौकरी की तैयारी शुरू करनी चाहिए. अगर आप इस काम को पूरी ईमानदारी से करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफल हो सकते हैं.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, हमने इस लेख में “रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरियां” इस बारे में आवश्यक जानकारी दी है. यदि आप इस जानकारी के अलावा और कोई जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags:  रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरियां, रेलवे में 12 वीं पास नौकरी, Jobs for 12th pass in Railway, 12th Pass Railway Jobs, education, eligibility criteria.

28 thoughts on “रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरियां | 12th Pass Railway Jobs”
  1. Kumar Gaurav says:

    12वी पास के लिए नौकरी पाने के लिए जानकारी शेयर करने के लिए थैंक्स..

  2. कुं तनू says:

    क्या 17 साल पूरी होने पर रेलवे मेंं टीटी के लिए फार्म भर सकते है

  3. नहीं, 18 वर्ष होनी चाहिए.

  4. Sunil saxena says:

    Job mil sakti hai sir 12th pass

  5. हां आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

  6. Tt main form bharne ke liye kaha jaye
    Or online website kya hai

  7. हां, जब vacancy निकलती है तब उसकी अधिसूचना में किस वेबसाइट फॉर्म सबमिट करना है, इसकी जानकारी दी गई होती है.

  8. Vikash kumar says:

    m ticket collector ki post pr join krna chayta hu …mujhe iske liye kiya krna hoga

  9. Vacancy आने पर अप्लाई कर सकते है.

  10. i want ask some questions

  11. Neha Gupta says:

    Sir from kb aate h railway k

  12. हर साल आते है, राज्यों के अनुसार वर्ष भर रेलवे भर्तियाँ होती रहती है.

  13. Anant yadav says:

    Mai art se 12th pass keya hu aur age 16 hai , railway ke leye apply kar Santa hu,

  14. नहीं, इसके लिए MINIMUM AGE 18 होनी चाहिए.

  15. Javed khan says:

    Sir railway exam ki tayari kaise kare

  16. Manoj kumar says:

    Mai bhi 12th pass hu

  17. जब Railway Vacancy आए तब अप्लाई करे.

  18. Chandan kumar says:

    Sir मैं 12th commerce se 82% se hu kya मैं सिग्नल मेंटेनर की job kar sakte hai

  19. जब इसकी Vacancy आयेगी तब अप्लाई करियेगा..

  20. Bilal khan says:

    System me kuch changes hua hai kya sir, mera 12th complete hai mai kon kon si post ke liye eligible hu recent update batayiye sir.. Recent update ke hisab se kya mai TC ke liye ya station master ke liye eligible hu.

  21. Hello sir maine abhi jaldi mai 12th pass kiya hai to aap mujhe btaye ki mai ticket collector ki job ke liye apply bate kya hai aur mai kon sa course keru railway ke liye

  22. Md shamsher ansari says:

    U want to job in relrailwaye becosse it is my dreem

  23. Lalu yadav says:

    रेलवे की नौकरीया कब निकलेगी
    मुझे सुचना प्रदान करे

  24. 12th pass रेलवे नौकरीया या इसकी Vacancies जब निकलती है, तब इसकी अधिसूचनाए रोजगार समाचार, न्यूज़ पेपर, जॉब अलर्ट साईटो, न्यूज़ अलर्ट साईटो पर प्रदर्शित की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *